Saturday, October 8, 2011

पटाखा दुकानो तथा फैक्ट्रीयों पर कार्यवाही

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर ने बताया कि दिनांक ०६ अक्टूबर २०११ को राजेन्द्र नगर क्षैत्रांतर्गत कमलानगर राऊ क्षैत्र में संचालित पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लगने से रखी बारूद में विस्फोट होने से कार्यरत लोग चपेट में आ गए थे जिनमें ०६ व्यक्तियों की मौत हो गई तथा ०७ अन्य घायल हो गये थे। उक्त आगजनी की घटना के पश्चात्‌ इंदौर शहर में पटाखा दुकानो तथा फैक्ट्रीयों पर कार्यवाही की जा रही है व पटाखा विक्रेता/फैक्ट्री के लायसेंसियों की जानकारी ली जा रही है। इस संबंध में कार्यवाही करते हुये प्रषासन की मदद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-१ राकेष सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीपसिंह चौधरी व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक अंसारी, सउनि आर्य, प्रआर. बाबूसिंह, सुरेन्द्र बहादुर, आरक्षक प्रवीण, रितेष तथा महेन्द्र द्वारा पटाखा व्यवसायियों की फैक्ट्री/दुकानो व घर की तलाषी लेते हुये निम्न माल जप्त कर सिमरोल के मैग्जीन में रखवाया गया है -
१.    इरफान पिता इस्माईल के मकान से १५४ बोरियों व ४३ कार्टूनों में पटाखा तथा पटाखा बनाने की सामग्री।
२.    इरफान के गोडाउन से ०९ कार्टून पटाखा।
३.    आत्माराम के मकान से (सुल्तान का माल) कुल २५ नग कार्टून में तैयार पटाखा।
४.    कलाम पिता जाहिद (उक्त घटना में मृत) के यहॉ से ५२ बोरी रस्सी बम।
५.    मनीष पिता सीताराम के यहॉ से १०९ कार्टून तैयार पटाखा।
६.    रसीक पिता न्याज मोहम्मद निवासी न्यू कमला नगर से ५२ बोरी सूतली बम तथा १०९ कार्टून में षिवाकाषी के पटाखे।
        उक्त पटाखे जप्त कर विस्तृत जांच की जा रही है, जांच पश्चात्‌ अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

जिला पुलिस लाईन में नगर सैनिको का हेल्थ चैकअप


इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०११- आज दिनांक ०८.१०.११ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर के निर्देषन में होमगार्ड कमांडेंट श्री जावेद अख्तर, रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह रघुवंषी के मार्गदर्षन में जिला इंदौर में जिला पुलिस बल की यातायात शाखा, कंट्रोल रूम तथा थानों में कार्यरत नगर सैनिको का जिला पुलिस लाईन अस्पताल में डॉ. आचार्य व मेडीकल ऑफीसरो की टीम द्वारा हेल्थ चैकअप किया गया जिसमें करीबन २०५ नगर सैनिक उपस्थित हुये।

०४ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ०२ फरारी, ०७ गिरफ्तारी व ५८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०११ को ०१ स्थाई, ०२ फरारी, ०७ गिरफ्तारी व ५८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले २६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०११ को १३.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुरानी जीवन की फेल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बनवारी, जीतू, कान्हा, अजय, संतोष, देवेन्द्र, सोनू, रविन्द्र आदि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०११ को १४.३० बजे जगजीवन रामनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रूपसिंह, संजू, रवि, राजू तथा संजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०११ को २१.२० बजे आमवाला रोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शाबिर, उमर, अल्ताफ तथा युसुफ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७०० रूपये नगदी, ०३ मोबाईल फोन तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०११ को १७.४५ बजे ग्राम ओसरूद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अषोक, प्रकाष, दीपक, जितेन्द्र, कालू खॉ तथा कमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५३५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०११ को १३.४० बजे पोलोग्राउन्ड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजपाल, नरेन्द्र तथा लेखराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुये ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०११ को १६.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौपाटी फोरलेन से अवैध शराब बेचते हुये हुये मिले पिथमपुर धार निवासी कालू उर्फ दिलीप पिता रामाजी (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५००० रूपये कीमत की ५५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०११ को १२.४५ बजे ग्राम लसूड़िया मोरी से अवैध शराब बेचते हुये हुये मिले यही के रहने वाले गणपत पिता जगन्नाथ (६५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये कीमत की ०२ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किषनगंज थाना क्षैत्रांतर्गत महूॅ फोरलेन फांटा तथा चौपाटी फोरलेन से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम खेड़ा सागोर निवासी हेमंत पिता पूनमचंद्र लुनिया (३६) तथा पिथमपुर धार निवासी कालू उर्फ दिलीप पिता रामाजी (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ देषी कट्टे १२ बोर के बरामद किये गये।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०११ को १०.४५ बजे विनयनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामानगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता नवलसिंह (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०७ अक्टूबर २०११ को २०.२० बजे राहुल गांधी नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विजय पिता उमाषंकर (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।