Wednesday, February 10, 2021

मानव दुर्व्यापार की रोकथाम हेतु, इंदौर पुलिस द्वारा किया गया, मानव दुर्व्यापार निरोधी सेल की बैठक का आयोजन।

 

इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2021- वर्तमान परिदृश्य में मानव दुर्व्यापार जैसे घृणित अपराध की रोकथाम व इसके लिये बनाये गये कानूनी प्रावधानों व शासन की योजनाओं के संबंध में चर्चा हेतु, आज दिनांक 10.02.2021 को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में जिले की मानव दुर्व्यापार निरोधी सेल की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध श्रीमती नंदनी शर्मा, डीपीओ इंदौर श्रीमती अनिता शुक्ला सहित, जिले की थाना स्तर से संचालित मानव दुर्व्यापार निरोधी सेल के सदस्य उपस्थित रहें।

            उक्त बैठक में सभी को मानव दुर्व्यापार से संबंधित लंबित अपराधों के निराकरण हेतु कानूनी प्रावधानों एवं समय-समय पर माननीय न्यायालय एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये जाने वाले दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया साथ ही इन अपराधों की विवेचनाओं में ध्यान रखने वाली बातें एवं महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये।

            बैठक मे चर्चा करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने कहा कि, मानव तस्करी एक संगठित और गंभीर अपराध है। मानव तस्कर मनुष्य की आशाओं और आकांक्षाओं का लाभ उठाते हैं। वे कमजोर पर घात लगाते हैं और फिर उनके मूलभूत अधिकारों का हरण कर लेते हैं। बच्चे और युवा, प्रवासी और शरणार्थी खास तौर से इनके प्रभाव में आ जाते हैं और ये ही लोग इन अपराधियों के आसान शिकार होतें है। यह गंभीर अपराध आज हमारे समाज को चुनौती दे रहा है। इस अपराध को रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ समाज की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिये हमें अपराधों पर कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही के साथ-साथ इसके संबंध में समाज में जन-जागरूकता लाने के भी प्रयास निरंतर रूप से करना चाहिये।





दोपहिया वाहन चुराने वाले, 02 शातिर वाहन चोर पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में।

 

·        आरोपियों के कब्जे से, लगभग 12 लाख रुपए कीमत के चोरी के 28 दोपहिया वाहन बरामद।

 

·        वाहन चुराकर उन्हें सस्ते दामों पर, ग्रामीण क्षेत्रों में तथा कबाड़ियों को बेचते थे।

 

·        चोरी के वाहन खरीदने वाला कबाड़ी भी गिरफ्तार।

 

इंदौर- दिनांक 10 फरवरी 2021-शहर में वाहन चोरी की घटनाओ पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर झोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)  श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में  अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री राकेश गुप्ता द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिए गए दिशा निर्देशानुसार पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कार्यवाही करते हुए शातिर वाहन चोरों को पकड़ कर उनसे 28 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

            पुलिस थाना लसुड़िया क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओ पर नजर रखने हेतु टीम के द्वारा पुर्व वाहन चोरो एंव कबाड़ीयो पर लगातार नजर रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध बिना नंबर की मोटर सायकल से वारदात करने की फिराक में घुम रहे है। टीम के द्वारा घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ा जिन्होंने ने अपना नाम 1 - कैलाश रावत पिता जशवत उर्फ यशवंत 28 साल भिलाला निवासी ग्राम बलवारी तहसील गंधवानी जिला धार तथा 2 - सुनील पिता सुरेन्द्र सिसोदिया 26 साल निवासी ग्राम मदत पोस्ट हातोद थाना अमजेरा जिला धार बताया। पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ करते आरोपीयों से धाना लसुड़िया के अपराध क्रमांक 187/21 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मोटर सायकल MPIOMQ5645 को जप्त किया गया ।

            आरोपीयों से मौके पर अन्य वाहन चोरी के संबंध में पुछताछ करते लसुड़िया सहित इंदौर जिले के थाना खजराना, विजय नगर, हीरानगर , छोटी ग्वाल टोली आदि जगहो से मोटर सायकल चोरी करना कबूल किया ।

            आरोपी वाहनो को चुराकर कम कीमत में धार में बेचते थे व बाहनों को कबाड़ी की मदद से कटवा देते थे । आरोपीयों की निशादेही से कुल 26 वाहन व दो चेचिस कुल कीमती 12 लाख रूपये जप्त किये गये। आरोपी की निशादेही से कबाड़ी अमित सेठी पिता मदनलाल सेठी 30 साल निवासी रामकृष्ण बाग कालोनी इंदौर को भी गिरफ्तार किया गया ।

            आरोपीयों से अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में पुछताछ जारी है । आरोपीयानो से कुल 10 वाहन अभी तक ट्रेस हो चुके है तथा उनसे चोरी हुए अन्य वाहनों के घटना स्थल की जानकारी जुटाई जा रही है ।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुड़िया इंद्रमणि पटेल , उनि अरूण मलिक , आर 1904 विजेन्द्र सिंह बघेल , आर 865 विक्रम सिंह जादौन, आर 1112 घनराज बागेला , आर 3451 पवन शर्मा , आर 271 ब्रजेश सेंगर की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।





भवरकुआं क्षेत्र में मोबाइल व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश, आरोपीगण पुलिस थाना भवरकुआं की गिरफ्त में।

 

·        व्यापारी का पुराना नौकर ही निकला मुख्य षड्यंत्रकारी, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था इस घटना को अंजाम।

 

इंदौर - दिनांक 10 फरवरी 2021- पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 08/02/2021 को अग्रवाल नगर में मोबाईल कम्पनी के श्री सुरेश गोयल के साथ लूट की घटना हो गई थी, जिसकी सूचना थाना प्रभारी भवरकुँआ को मिली थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भवरकुँआ नगर पुलिस अधीक्षक , जूनी इंदौर अति . पुलिस अधीक्षक , झोन 1 तत्काल मौके पर पहुँचे । घटनास्थल का निरीक्षक तथा मजरूह सुरेश गोयल से चर्चा करने पर पता चला कि मोबाईल कम्पनी के श्री सुरेश गोयल रात्रि 9 बजे के करीब ग्वाल टोली स्थित अपनी दुकान से घर के लिए निकले थे और जैसे ही उनकी कार घर के पास पहुंची और वह कार से नीचे उतरे तभी पहले से खड़ी दो मोटर साईकिलो पर से एक लडका उनके पास आया पीछे से मजलह को चाकू मारकर रूपयो से भरा बैग लूटकर भाग गये थे । घटना पर से थाना भंवरकुआ पर अपराध क्रमाक 122/21 धारा 394 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

           इस सनसनीखेज घटना की पतारसी हेतु आईजी इदौर झोन श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं डीआईजी इदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक  इदौर (पश्चिम) श्री महेश चद जैन के मार्गदर्शन में एक टीम अति . पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन -1 श्री राजेश व्यास के नेतृत्व में  गठित कर, नगर पुलिस अधीक्षक, जूनी इदौर श्री दीशेष अग्रवाल, थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री सतोष दूधी के साथ साथ थाना जूनी इदौर , रावजी बाजार एव सराफा के अधिकारी / कर्मचारियों को इस सनसनीखेज वारदात की पतासाजी में लगाया गया ।

           टीम द्वारा लगातार दिन - रात मेहनत कर मजरूह की दुकान से घर तक के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ - साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके आधार पर जानकारी मिली कि पूर्व में थाना हीरानगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना में भी कम उम्र के लड़के शामिल थे। इसी आधार पर पुलिस टीम द्वारा हीरानगर की लूट की घटना के आरोपियान की पतासाजी शुरू की तो कुछ सदिग्ध घर पर नहीं मिले और फिर इसी आधार पर सदिग्धों की तलाश करते . लगातार पूछताछ पर यह ज्ञात हुआ कि अरविद दुबे मजरूह सुरेश गोयल के यहाँ ड्राईवरी करता था और 15 दिन पूर्व ही नौकरी छोडकर गया था । उसके द्वारा अपने साथी आरोपियान के साथ मिल श्री सुरेश गोयल को लूटने की योजना बनाई और योजना के तहत आरोपियान द्वारा मजरूह की दुकान से लेकर घर तक रैकी की और फिर घटना को अंजाम दिया ।

            पुलिस द्वारा इस सनसनीखेज घटना में मुख्य षड्यनकर्ता ( 1 ) अरविद दुबे उर्फ पंडित पिता नर्मदा प्रसाद दुवे , उम्र 23 वर्ष निवासी 109 लवकुश आवास विहार सुखलिया के अलावा ( 2 ) हिमाशु पिता राजेश हिंजे , उम 21 साल निवासी 160 सुखलिया ( 3 ) हर्ष पिता सुरेश सिसोदिया उम 20 साल , निवासी जिनेश्वर स्कुल के पास सुखलिया ( 4 ) नारायण पिता राजनारायण यादव , उम्र 19 साल , निवासी 352 कबीट खेडी , सुखलिया ( 5 ) रोहित पिता विक्रम सिंह धनगर उम्र 19 साल , निवासी 748/9 मेघदूत नगर इदौर के सहित एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर साईकिलो सहित लूटा गया मझुका 9 लाख 78 हजार रूपये जप्त किया गया ।

 

            उक्त सनसनीखेज घटना का खुलासा करने में श्री राजेश व्यास , अति . पुअ झोन -1 , श्री दीशेष अग्रवाल , नपुअ जूनी इदौर , श्री संतोष दूधी , थाना प्रभारी ' मॅवरकुंआ श्री आर के सिंह धाना प्रभारी क्षिप्रा , उप निरीक्षक आनद राय , उनि जयेन्द्र दत्त शर्मा , उनि राहुल अहिरवार , सउनि राकेश मिश्रा , प्रआर 1455 ओमप्रकाश सोलकी , प्रआर 645 सजय पाटिल , आर 2927 उमेश सिह , आर . 1797 राजेन्द्र पटेल , आर , 563 मेहताब सिह , आर . 4135 धीरेन्द्र सिंह तोमर , आर . 395 विजय तिवारी , आर . 583 जितेन्द्र परमार , आर . 676 धर्मेन्द्र पाठक , आर , 1609 मुकेश गायकवाड़ , आर . 3614 दीपक परिहार , आर . 3611 रोहित पाराशर , आर . 1707 कमल सिंह , आर . 2951 अनिल मालवीय , आर . 3412 अकुश दांगी , आर . 3238 विश्वास रत्नी , आर , 3507 रोहित मिश्रा , आर . 1360 किशोर सोनगरा , आर .237 श्याम मालवीय , आर . 846 धीरेन्द्र सिंह राठौर , आर . 511 राहुल रघुवंशी , आर . 1630 कपिल रावत , आर . 3394 अभिनव शर्मा , आर . 3703 सुमित . आर . 262 सजय दागी , आर . 284 हरिश राठौर , आर . 1372 संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस उप महानिरीक्षक, इदौर   रूपये 20 हजार नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 75 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 10 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 75 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


11 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को  05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डायमंड मार्केट सराफा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 38 बडा सराफा इन्दौर निवासी घनश्याम सोनी और प्रेमनगर नागझिरी उज्जैन निवासी विजय सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजु यादव के घर के सामने लालजी की बस्ती मंहु और सारवन मोहल्ला पुलिया के नीचे मंहु इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 3271 गरीबपुरा लालजी की बस्ती इन्दौर निवासी महेंद्र पिता कन्हैय्यालाल सोनकर और सारवन मोहल्ला मंहु इन्दौर निवासी उमर पिता रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1460 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर कर्बला मैदान के पास खजराना और पटेल मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 05 केशव नगर खजराना इन्दौर निवासी श्रीकांत और 323 वैभव लक्ष्मी नगर खजराना इन्दौर निवासी हंसराज गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रुपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अलवासा रोड और दीपमाला के पीछे रस्सी मैदान इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम अलवासा निवासी चम्पाबाई और 19/1 शिवनगर बाणगंगा इन्दौर निवासी सन्नी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6300 रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी प्रतिमा चैराहा वीआइपी रोड और टाटा स्टील चैराहा पेशाब घर के सामने इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 97 गोकुलगंज इन्दौर निवासी विपिन पिता ओम प्रकाश यादव और 52/3 रामगंज जिंसी इन्दौर निवासी मनीष पिता बालकिशन यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 38 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सोनगिरी एक किराने की दुकान की आड मे से और राजुबाई के घर के सामने ग्राम पितवाली थाना हातोद इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम सोनगिरी इन्दौर निवासी श्यामसिंह और पितवाली थाना हातोद निवासी राजुबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1730 रूपयें कीमत की 2 लीटर एवं 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड जानापाव कुटी ब्रिज पर थाना मानपुर इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 9 डी रामकृष्णबाग इन्दौर थाना खजराना इन्दौर निवासी गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से इंडिका कार क्र एमपी 09 सीडी 4280 एवं 31530 रूपयें कीमत की 24.750 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 कांें 14.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरवार धर्मशाला के पास रूस्तम का बगीचा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गली न 2 नंदानगर इन्दौर निवासी राजा पिता रामदास कुशवाह कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 कांे 23.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खेडपति हनुमान मंदिर के पास सिरपुर इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 603 ई सेक्टर मदिना मस्जिद के पास चदंन नगर इन्दौर निवासी अब्दुल रज्जाक पिता अब्दुल जब्बार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक देशी अवैध पिस्टल जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकाुपरी द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2021 कांे 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुर नगर कलाली के सामने द्वारकापुरी इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 1646 द्वारकापुरी इन्दौर निवासी गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।