Thursday, December 15, 2011

लोहे के पाईप व जाली चुराते हुए ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०११ को १५.२० बजे लक्ष्मण पिता भागचन्द्र सोनवाय (४०) निवासी १२२ सी राजेन्द्र नगर की रिपोर्ट पर घनष्याम मालवीय तथा महेन्द्र मराठा के विरूद्ध धारा ४५४,३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक १४ दिसम्बर २०११ के १४.०० बजे फरियादी लक्ष्मण की खुड़ैल स्थित पीडीएल फैक्ट्री के स्टोर रूम से मौका पाकर उपरोक्त आरोपियान घनष्याम तथा महेन्द्र ने ०७ लोहे के चोरस पाईप तथा ०१ लोहे की जाली कीमती करीबन २० हजार रूपये की चुरा ली थी, जिन्हे मौके पर ही पकड लिया गया।
        पुलिस खुड़ैल द्वारा आरोपी १. घनष्याम पिता शंकरलाल मालवीय (४०) निवासी सातमील असरावद तथा २. महेन्द्र पिता सदाषिव मराठा निवासी देवगुराड़िया को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उक्त मश्रुका ०७ लोहे के पाईप तथा ०१ लोहे की जाली कीमती करीबन २० हजार रूपये की बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ८१ गिरफ्तारी व २०४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १५ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ दिसम्बर २०११ को ०५ स्थाई, ८१ गिरफ्तारी व २०४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०११ को २०.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर मार्डन तिराहा बाणगंगा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले बाणगंगा इंदौर निवासी राजेष पिता रमेषचन्द्र जायसवाल (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०११ को १६.४५ बजे ग्राम बगाना से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बाबूलाल, किषोर तथा मेहरबान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा दिनांक १३ दिसम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेनी ढाबा चोरल तथा शारदा ढाबा भेरूघाट से अवैध शराब बेचते हुये मिले क्रमषः चोरल निवासी मुन्ना पिता गोर्वधन कटार (४५), विनोद पिता भगवानदास सेनी तथा सिमरोल निवासी परसराम पिता मांगीलाल (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार ५२० रूपये कीमत की ६१ लीटर तथा ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०११ को ११.०० बजे सुदामानगर झुग्गीझोपड़ी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मोहन पिता मगन मानकर (१७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०११ को २१.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रघुवंषी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले फ्रीगंज इंदौर निवासी राहुल पिता रामकुमार यादव (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी रिवाल्वर बरामद की गई। 
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १४ दिसम्बर २०११ को ०३.४५ बजे गाड़ी अड्डा जूनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राहुल पिता प्रेम यादव (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।