Monday, April 19, 2021

राधास्वामी सत्संग भवन तथा आसपास के क्षेत्र का यातायात डायवर्सन प्लान, आम नागरिको की सुविधा हेतु निम्नानुसार रहेगी यातायात व्यवस्था

 


            

इन्दौर दिनांक 19 अप्रैल 2020 - दिनांक 20.04.2021 से राधास्वामी सत्संग भवन, खण्डवा रोड पर कोविड-19 सेंटर बनाये जाने पर उस मार्ग के यातायात को सुगम बनाने हेतु यातायात के दृष्टिकोण से राधास्वामी सत्संग भवन तथा आसपास के क्षेत्र का यातायात डायवर्सन प्लान आम नागरिको की सुविधा हेतु निम्नानुसार रहेगाः-

Ø  आईटी पार्क चैराहा से खण्डवा रोड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंध रहेंगे। यह वाहन तीन ईमली चैराहा, देवगुराडिया की ओर व आईटी पार्क से राजीव गांधी, राजेन्द्र नगर ए.बी. रोड से आवागमन कर सकेंगे।

Ø   इसी प्रकार तेजाजी नगर चैराहा से इन्दौर शहर की ओर आने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबंध रहेंगे। यह वाहन तेजाजी नगर से बायपास होते हुये देवगुराडिया, तीन ईमली से शहर मे आ सकेंगे व तेजाजी नगर से राऊ गोल चैराहा से राऊ, राजेन्द्र नगर से शहर मे आ सकेंगे।

Ø  आईटी पार्क चैराहा से तेजाजी नगर चैराहा के आसपास बसी कालोनियों के रहवासियो को इस मार्ग पर आवागमन की सुविधा रहेगी। रानी बाग एवं लिम्बोदी कालोनियो मे जाने वाले वाहन तेजाजी नगर से आवागमन कर सकेंगे, यह प्रतिबंध उन पर लागू नही रहेगा। साथ ही कोविड-19 सेंटर राधास्वामी सत्संग भवन मे जाने वाले संबंधित अधिकारी/कर्मचारी, मरीजो को आवागमन मे छुट रहेगी।

· शहर मे हो रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन व अन्य जीवन रक्षक दवाओं की कालाबजारी एवं तस्करी को रोकने हेतु क्राईम ब्रांच ने जारी किया हेल्पलाईन नंबर।


·         क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा आमजन से की सहयोग की अपील

·         जरूरत मंद एवं आम जनता से अवैध धन लाभ अर्जित करने वालो पर क्राईम ब्रांच इंदौर की सख्त कार्यवाही।

 

इंदौर दिनांक 19 अप्रैल 2021 - श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर शहर मे हो रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन के उत्पाद एवं विक्रय करने वालों पर निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इस सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई थी की कोरोना महामारी के दौर में कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा संबंधित आरोपीयों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई थी ।

ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो एवं दोषियों पर उचित कार्यवाही की जा सके, इसके लिए क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा आमजन के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। अगर किसी व्यक्ति को रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के संबंध में अथवा कोरोना के संबंध में भ्रामक समाचार फैलाने अथवा अन्य कोई जानकारी जो इस तरह के अपराधो को रोकने मे सहायक हो सके, ऐसी कोई सूचना प्राप्त होती है तो क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 7049124444 पर सूचना देने की अपील की गई है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 42 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 



इन्दौर-दिनांक 19 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 19 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 31 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

12 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12  आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अप्रैल 2021 को 01 गेैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2021 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधाकृष्णा संेवा विजयनगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जितेन्द्र, रामकिशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील, विनोद, प्रकाश, राजेश, विकाश, विशाल, अमित, नितन, नरेन्द्र, सन्नी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2021 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाडी अड्डा चैराहा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अंकित, कान्हा अक्कु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।




पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2021 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  सर्व सम्मपन्न नगर निावासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2021 कों 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  गंाधीनगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  201 एफ ब्लाक के पास निवासी करण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चन्द्रवतीगंज द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2021 को 20.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रालामडल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रणेसिंह निवासी जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 18 अप्रैल 2021 को 04.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोथला फाटा के पास बायपास रोड बेटमा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुयश अस्पताल के पीछे 5/2 रेसिंडेसी एरिया इन्दौर निवासी मोहित पिता सुजीत गोहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3150 रुपयें कीमत की 45 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


राहगीरो से मोबाईल लूट व वाहन चोरी करने वाले 02 बदमाश पुलिस थाना हीरानगर पुलिस की गिरफ्त में ।

 

▫️ राहगीरों को बंदूक दिखा कर देते थे  मोबाइल लूट एवं वाहन चोरी की वारदात को अंजाम

•▫️आरोपियो के कब्जे से लूटे गये 05 मोबाईल,01 पिस्टल व चोरी की 02 मोटर साईकले बरामद ।


इंदौर दिनांक 18 अप्रैल 2021- शहर में राहगीरो से मोबाईल लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश  पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा व उनकी टीमों को थाना क्षेत्र मे नकबजनी, चोरी, मोबाईल लूट करने वाले अपराधियो की पतारसी कर वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था । 

             इसी कडी मे कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 18/04/21 को पुलिस थाना हीरानगर पुलिस टीम को आम वाला चौराहा सुखलिया इन्दौर पर चेकिंग मे लगाया गया था, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल क्रं. MP09MX1733 पर दो लडको को संदिग्घ अवस्था मे पकडा गया वाहन के दस्तावेज के संबंध मे पूछ ताछ करने पर दस्तावेज नही होना बताया। तथा संदेहियो का हुलिया अपराध क्रं.290/21 धारा 392 भादवि के प्रकरण के आरोपियो से मेल खाने  से पूछ ताछ करने पर बापट चौराहे के पास सर्विस रोड पर मोटर साइकल से मोबाइल फोन पिस्टल दिखाकर लूट करना तथा अन्य स्थलो से भी मोबाइल फोन की लूट करना व अन्य थाना क्षेत्र से भी वाहन चोरी करना बताया गया। अभियुक्त विशाल पिता अशोक नानेरिया उम्र 20 साल निवासी 467 नई बस्ती निरंजनपुर इन्दौर तथा अंकित पिता संजय गोस्वामी उम्र 20 साल निवासी 49 बापू गाँधी नगर देवास नाका इन्दौर द्वारा थाना क्षेत्र से तथा शहर के अन्य थाना क्षेत्रो से चुराई गयी मोटर साइकलो से उक्त वारदात घटित की गयी है । आरोपियो के कब्जे से 02 मोटर साईकल, 01 मैस्ट्रो स्कूटर ,05 मोबाइल फोन, 01 देशी पिस्टल कुल कीमती लगभग 300000/-रुपये का बरामद किया गया है । चोरी गये वाहनो का मिलान करने पर थाना हीरानगर के अप.क्र.222/21 धारा 379 भादवि. व अप.क्र.286/21 धारा 379 भादवि. मे चोरी गयी मोटर साइकल का होना पाया गया तथा जप्त अन्य मोटर साइकल की तलाश करने पर थाना विजय नगर अप.क्र.444/21 धारा 379 भादवि. के अपराध मे चोरी जाना पाया गया ।

     उक्त कार्यवाही मे उपनिरी.कमल सिंह प्र.आर.898विनोद पटेल, प्र.आर.2036 महेन्द्र, आर.3315 इमरत यादव, आर.1059 विजय नेनावत, आर.742 जितेन्द्र सिंह, आर.1277 विशाल जादौन, आर.719 सुनील बाजपेई तथा आर.265 विजय सिंह गौर की सराहनीय भुमिका रही है ।