Wednesday, August 22, 2012

07 आदतन तथा 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 59 गिरफ्तारी, 187 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को 03 स्थाई, 59 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 अगस्त 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21अगस्त 2012 को 16.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अद्गारफी नगर चबूतरे के ऊपर खजराना से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले कलीम, खालेद, मो. शफी, मो. खान, जानी तथा मेहमूद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 अगस्त 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को 17.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिचौली मर्दाना बायपास रोड से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले राकेद्गा पिता कृष्णा जायसवाल, सन्नी पिता यशवंत मुजाल तथा लखन पिता विक्रम ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 लाख 05 हजार रूपये कीमत की 70 पेटी देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को 21.30 बजे ऋषि पैलेस इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले विक्रम उर्फ उदय पिता गिरधारीलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 अगस्त 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को 10.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलियाहाना चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 159/3 यूको बैंक तिलगनगर निवासी राहुल पिता ज्ञानचन्द्र कोरी (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को 13.10 बजे पुराना थाना चौराहा धार रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजू दीदी का मकान ई सेक्टर चंदननगर इंदौर निवासी आसिफ उर्फ नकटा पिता मेहमूद शेख (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को 05.00 बजे आईओसी डिपो के पास प्यारेलाल की दुकान के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले चेतनलाल पिता कन्हैयालाल को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त 2012 को बेटमा थाना क्षेत्रार्न्तगत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रायपुर जिला शाजापुर निवासी संतोष पिता बाबूलाल (27) तथा इछावर जिला सीहोर निवासी विष्णु पिता रमेद्गाचन्द्र (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।