Friday, July 24, 2015

एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को एक वर्ष का कठोर कारावास एवं 2 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 24 जुलाई 2015- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा द्वारा विशेष प्रकरण कं. 15/11 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी गगन उर्फ चिंटू वाकड़े निवासी डीआरपी लाईन इंदौर को धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये एक वर्ष के कठोर कारावास एवं 2 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर एक माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गये।
           संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 03.06.2011 को तत्कालीन थाना प्रभारी एमजी रोड़ श्री दिलीप गंगराडे़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि डीआरपी लाईन निवासी गगन उर्फ चिंटू वाकड़े, लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से आये दिन गांजा लेकर आता है, और आज भी झोलें में गांजा लेकर पैदल-पैदल राजवाड़े की तरफ किसी को डिलेवरी देने जा रहा है। उक्त सूचना पर सक्षम पुलिस अधिकारी के साथ मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेही को शिवमंदिर के पास डीआरपी लाईन से शांतिपथ वाली सड़क पर पकड़ा तथा तलाशी लेते इसके पास सेमिलेट्री कलर के झोले में रखा 2 किलो 500 ग्राम गांजा होना पाया गया। उक्त गांजे को जप्त कर आरोपी को धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर, प्रकरण पंजीबद्व किया गया। प्रकरण में अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध आरोप सिद्ध पाये जाने से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी चिंटू को उक्त दण्ड से दण्डित किया गया है। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री विमल मिश्रा विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

डकैती कारित करने वाले आरोपी, पुनः डकैती की योजना बनाते सात आरोपी देशी कट्‌टे, तलवार, चाकूओं, लोहे की रॉड आदि सहित गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2015-पुलिस थाना तेजाजी नगर को आज दिनांक 24-7-15 को सूचना मिली की ट्रूबा कालेज के पास हिना ढाबे के पास करीबन 8-10 लोगो तेजाजी नगर क्षेत्र मे डकैती करने की योजना बना रहै है। उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्टू सहगल, अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री विनय प्रकाश पाल, नगर  पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती प्रभा चौहाऩ, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन मे थाना तेजाजी नगर टू-आईसी उनि कृष्णा राठौर,  थाना प्रभारी आजाद नगर श्री अरविन्द तोमर के नेतृत्व मे तथा कंट्रोल रूम से प्राप्त बल की सहायत से टीमे गठित कर मुखबीर द्वारा बताये घटना स्थल पर दबिश दी गई।
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियान 1. सुनिल पिता रमेशचंद्र सोलंकी (28) निवासी पोटरोड बरगुंडा मोहल्ला चंद्रवतीगंज थाना सांवेर इन्दौर, 2. पवन पिता रामसिह वर्मा (25) निवासीग्राम देपालपुर इन्दौर, 3. दिनेश उर्फ दीना उर्फ दीपक पिता रतनलाल (26) निवासी ग्राम पेडमी थाना खुडै़ल इन्दौर, 4. अज्जू उर्फ अजय उर्फ कमल पिता रामाजी (25) निवासी कुलकर्णी का भट्टा थाना परदेशीपुरा इन्दौर, 5. दिलिप वर्मा पिता रामचंद्र वर्मा (36) निवासी कबीटखेड़ी सुखलिया थाना हीरानगर इन्दौर, 6. अनिल सोलंकी पिता रमेश चंद्र सोलंकी (34) निवासी 13 पुष्पकुंज कालोनी ईटावा थाना कोतवाली देवास, 7. अर्जुन पिता रामसिह वर्मा (19र्) निवासी कबीटखेड़ी सुखलिया थाना हीरा नगर इन्दौर को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया। दो आरोपी खुले स्थान व रात के अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। आरोपियों के कब्जे से 12 बोर का एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक लोहे की राड, एक टामी, एक तलवार, दो चाकू, लोहंगी आदि हथियार जप्त किये ग़ये। पकडे गये आरोपियो से पूछताछ करने पर उन्होनें फरार होने वालें आरोपियों के नाम राकेश व रोशन बताये हैं, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों से सघन पुछताछ पर इनके द्वारा दिनांक 14 जुलाई 2015 को पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत कालिंदीकुंज टाउनशिप मे डकैती कारित करना कबूल किया है। पुलिस थानाकनाड़िया द्वारा आरोपियान का पुलिस रिमान्ड लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही
148 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 24 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                             03 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                         09 गैर जमानती वारन्टी, 38 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई 2015 को 09 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


इन्दौर 24 जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 78 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-


                                               09 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करतेहुए 09 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                               13 गैर जमानती, 45 गिरफ्तारी तथा 129 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई 2015 को 13 गैर जमानती, 45 गिरफ्तारी तथा 129 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                             सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2015-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2015 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 33 मिल्लत नगर इंदौर के सामने से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें यहीं रहने वाले रफीक पिता इब्राहीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 615 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।