Friday, May 7, 2010

अवैध रूप से गांजा ले जाते तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक ६ मई २०१० के १५.५० बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन मे थाना प्रभारी मानपुर प्रशिक्षु आईपीएस श्री सियास ए. के नेतृत्व मे उनके अधिनस्थ कर्मचारी प्रधान आरक्षक नरेश तिवारी, आरखक लाखनसिह, युवराज, धर्मेन्द्र, सैनिक श्यामलाल, तथा धर्मेन्द्र के साथ मानपुर बस स्टेण्ड के सामने वाहन चैंकिग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खलघाट से मानपुर की और एक काली रंग की मारूती वेन अवैध रूप से गांजा लेकर आ रही है। इस सूचना पर थाना प्रभारी मानपुर आईपीएस प्रशिक्षु श्री सियास ए. के नेतृत्व मे उनके अधिनस्थ कर्मचारी प्रधान आरक्षक नरेश तिवारी, आरखक लाखनसिह, युवराज,धर्मेन्द्र, सैनिक श्यामलाल, तथा धर्मेन्द्र द्वारा उक्त काले रंग की मारूती वेन क्रंमाक एमपी-०९/बीए/४११९ को रोका तो चालक ने पहले तो वेन को धीरे कर लिया एवं पुलिस बल के पास आते ही वेन को भगाने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल द्वारा पीछा कर उक्त काले रंग की मारूती वेन को रोककर जब इसके चालक से नाम पता पूछताछ की गई तो चालक ने अपना नाम अब्दुल हसीब पिता अब्दुल रहमान (२०) निवासी हरीनगर कालोनी मेन रोड सुसनेर जिला शाजापुर बताया, इसी के पीछे की सीट पर बैठे युवको से नाम पता पूछा  गया तो इन्होने अपना नाम संतोष पिता रतनसिह बलाई (२५) तथा सुनील पिता कैलाश सोनी (२२) दोनो निवासी ग्राम कानड जिला शाजापुर का होना बताया। पुलिस द्वारा जब मारूती वेन की तलाशी ली गई तो उसमे प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरियां मे  १२७ किलो ९०० ग्राम गांजा भरा हुआ मिला। पुलिस मानपुर द्वारा तीनो आरोपियो को थाने लाकर इनके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर इनके कब्जे से १२७ किलो ९०० ग्राम गांजा एवं उक्त मारूती वेन क्रंमाक एमपी-०९/बीए/४११९ सहित कुल कीमती आठ लाख ९२ हजार रूपये का बरामद किया । पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

स्कूॅटी की डिक्की का ताला तोडकर चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ मई २०१०- पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ६ मई २०१० को २०.४५ बजे ३९२ कुन्दननगर इन्दौर निवासी मनीष पिता पे्रमराज (२८) की रिपोर्ट पर विशाल पिता इन्द्रकुमार यादव (२५) निवासी ३/२ न्यू पलासिया इन्दौर, चेतन पिता पे्रमसिह (१८)निवासी १७० सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर थाना एमआयजी कालोनी, तथा संजय पिता अभिमन्यू कुशवाह (२५) निवासी १२७ सोमनाथ की जूनीचाल इन्दौर थाना एमआयजी के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ६ मई २०१० को २०.१० बजे फरियादी मनीश अपने भान्जे की स्कूटी गाडी एमपी-०९/जेयू/८४७४ को लेकर किसी काम से आन्नद बाजार गये थे जंहा पर उन्होने अपनी उक्त स्कूटर वाईन शॉप के सामने केनरा बैंक के सामने पार्क कर सामने दुकान पर सामान खरीद रहे थे इसी बीच तीनो आरोपियो द्वारा फरियादी की स्कूटी की डिक्की का ताला तोडकर उसमे रखे ८५० रूपये नगद, वोटर आयडी कार्ड, तथा लायसेन्स आदि चुराकर भागने लगे फ    रियादी द्वारा देखने पर व चिल्लाने पर आसपास को लोगो की मदद से तीनो आरोपी विशाल यादव, चेतन तथा संजय कुशवाह को मौके पर ही पकड लिया।    पुलिस पलासिया द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर चुराये गये उक्त रूपये,बोटर आयडी कार्ड,तथा फरियादी लायसेन्स बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए तीनो आरोपियो से अन्य वारदातो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

कन्टेनर से डीजल चोरी करते बदमाश गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक ०७ मई २०१०- पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ६ मई २०१० को २०.२० बजे अरशद अली पिता सल्लू खां (२१) निवासी भोजपुर लक्ष्मणगढ अलवर राजस्थान की रिपोर्ट पर शाहिद  पिता सफदर (२२) निवासी कोर्ट मोहल्ला हरीफाटक जिला उज्जैन के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि तथा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक ६ मई २०१० को १९ बजे फरियादी अरशद अली एवं इसका साथी क्लीनर उमरदीन अपना कन्टेनर क्रमांक एच आर-५५/जेयू/ २३७३ लेकर पीथमपुर जाने के लिये आशाराम बापू चौराहा पर खडा होकर अपनी कम्पनी की गाडिया जो पीछे आ रही थी उनका इन्तजार कर रहा था, इसी बीच आरोपी शाहिद ने फरियादी के कन्टेनर के टैंक का नट खोलकर उसमे से १६०० रूपये कीमत का ४० लीटर डीजल चुराकर एक केन मे भर रहा था, आवाज आने पर फरियादी अरशद अली व क्लीनर उमरदीन ने आरोपी शाहिद को मौके पर ही पकड लिया। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा आरोपी शाहिद पिता सफदर खां को गिरफ्तार कर उक्त कन्टेनर से चुराया गया ४० लीटर डीजल मय केन के बरामद कर लिया, पुलिस द्वारा जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पेन्ट की जेब से एक चाकू भी मिला। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इससे अन्य चोरियो ंके सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

चन्दन लकडी की तस्करी कर ले जाते दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ मई २०१०- पुलिस सांवेर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ६ मई २०१० को १८.३० बजे ग्राम खांडाखेडी फाटा से मोटर सायकल क्रंमाक एमपी०९/जेजी/०३७७ पर जाते हुए गोपी पिता पूनमचन्द्र लोधी निवासी ग्राम छावनी तराना जिला उज्जैन तथा नन्दकिशोर पिता हेमूसिह लोधी (४४) निवासी नई कालोनी मक्सी जिला शाजापुर को पकडा। पुलिस द्वारा जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होने अवैध रूप से चन्दन की लकडी के ६ नग गुटके कीमती १५ हजार रूपये का ले जाना स्वीकार किया। पुलिस सांवेर द्वारा दोनो आरोपी गोपी पिता पूनमचन्द्र लोधी निवासी ग्राम छावनी तराना जिला उज्जैन तथा नन्दकिशोर पिता हेमूसिह लोधी (४४) निवासी नई कालोनी मक्सी जिला शाजापुर को थाने लाकर पूछताछ की गई तो इन्होने चन्दन लकडी की तस्करी करना स्वीकार किया।पुलिस सांवेर द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा २६ च वन अधिनियम तथा ३/५ वन उपज परिवहन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर इनके कब्जे से उक्त मोटर सायकल एमपी-०९/जेजी/०३७७ तथा ६ नग चन्दन लकडी के गुटके कीमती १५००० रूपये के बरामद कर लिये है तथा प्रकरण मे पूछताछ करते हुए विवेचना की जा रही है।

०७ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक ०७ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील

.इन्दौर- दिनांक ०७ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ मई २०१०- पुलिस .खजराना द्वारा कल दिनांक ०६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल तालाब के पास खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही स्कीम नं० ७८ विजयनगर इन्दौर निवासी सचिन पिता किशनलाल (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।    पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०६ मई २०१० को जीवन की फैल पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ९०/१ जीवन की फैल इन्दौर निवासी हेमन्त पिता ध्यानसिह यादव को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३ हजार २०० रूपये कीमत की ६२ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०६ मई २०१० को श्यामा ढाबा के पास लसूडिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही नन्दबाग कालोनी इन्दौर निवासी अर्जुन पिता किशनलाल यादव (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की ६० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।    पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०६ मई २०१० को इमली बाजार बक्षीबाग के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही इमलीबाजार इन्दौर निवासी रेखाबाई पति सोनू पाल (१८), तथा कमाठीपुरा इन्दौर निवासी बबीता पति जसपाल (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०-२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०६ मई २०१० को संयोगनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सुनील पिता देवीलाल   (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ मई २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्यामा ढाबा के पास देवास नाका इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही नन्दबाग कालोनी इन्दौर निवासी अर्जुन पिता किशनलाल यादव (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व दो जीवित कारतूस बरामद किया गया।पुलिस लसुडिया द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
   

दहेज प्रताडना के मामले में पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक ०७ मई २०१०- पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक ०६ मई २०१० को २०.५० बजे ४ बक्षीबाग कालोनी इन्दौर निवासी श्रीमती शीतल (३०) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति रवि लोहिया, ससुर बालकृष्ण लोहिया, तथा सास मनोरमा बाई के विरूद्ध धारा ४९८.५०६,३४. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती शीतल के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपीगणो दिनांक २५ अपै्रल २०१० से दहेज की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते है।  पुलिस सदरबाजार द्वारा उपरोक्त सभी आरोपी पति रवि, ससुर बालकृष्ण, तथा सास मनोरमाबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।