Tuesday, July 31, 2018

महिला आत्मरक्षा कवच अभियान के अन्तर्गत आज भी दी गयी छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेंनिग



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2018-बच्चे/बच्चियों व महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम व उन्हे हर परस्थिति में मजबूत इरादो वाला व आत्मनिर्भर बनाने के उद्‌देश्य से, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, इंदौर पुलिस एवं स्पोट्‌र्स एसोसिएशन ऑफ मिक्स्ड मार्शल आर्टस्‌ मध्य प्रदेश के तत्वाधान में श्री देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर द्वारा शहर, प्रदेश एवं देश की हर बहन बेटी को सुरक्षित करने की अनूठी पहल शुरू करते हुए महिला आत्म रक्षा कवच अभियान के दूसरे दिन शहर के विभिन्न स्कूलों एडवांस एकेडमी, सन्मति हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मूसाखेड़ी, विद्या विजय बाल मंदिर, की कुल 4500 छात्राओं को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों को सिखाया गया और छात्राओं को महिलाओ व बच्चें/बच्चियों की सुरक्षा एवं उनके अपराधों की रोकथाम हेतु की जाने वाली कार्यवाहीयों व कानूनी प्रावधानों की जानकारी के साथ पुलिस की हेल्पलाईन नंबरों से अवगत कराते हुए सुरक्षा के प्रति जागरुक कियागया।
उक्त अभियान के अन्तर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेंद्र चौहान, एडवांस एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर अनिल राय के साथ सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट विक्रम अवार्डी विकाश शर्मा एवं उनकी टीम के सदस्य अफजल खान, एकलव्य अवार्डी बसंत शर्मा, राम धाकड़, सूरज, विजय सहित अन्य स्थानों से आए प्रशिक्षकों द्वारा आत्मरक्षा की तकनीकों का अभ्यास कराया गया।







मोटर सायकल से कट मारने के विवाद पर, चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले तीन अज्ञात आरोपी, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों एवं आपराधिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशान्त चौबे के मार्गदर्शन में थाना तेजाजी नगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.07.18 को मोटर सायकल से कट मारने के विवाद में चाकू से प्राणघातक हमला करके फरार हुए 6 अज्ञात आरोपीगणों के प्रकरण का पर्दाफाश कर, इसमें संलिप्त तीन नाबालिक आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.07.18 को शाम करीबन 6-7 बजे खण्डवा रोड़ पर दो व्यक्ति त्रिलोक तंवर व पवन चन्देल अपनी पल्सर मोटर सायकल पर तेजाजी नगर से भंवरकुआं तरफ जा रहे थे तभी सांई बाग कालोनी के गेट के सामने अज्ञात मोटर सायकल धारकने उन्हे कट मार दी थी, जिस पर त्रिलोक व पवन ने उन्हे ठीक से मोटर सायकल चलाने का बोला तो, उक्त अज्ञात 6 व्यक्तियों द्वारा त्रिलोक व पवन के साथ विवाद कर गाली-गलौच और मारपीट की तथा आरोपीगणों ने जान से मारने की नीयत से चाकू से प्राणघातक हमला करके उक्त अज्ञात 6 आरोपीगण वहां से फरार हो गये। उक्त घटना पर अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध अप. क्रं. 276/18 धारा 294,307 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री संध्या राय द्वारा थाना प्रभारी तेजाजी नगर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
                पुलिस टीम द्वारा घटना दिनांक से ही लगातार उक्त 6 अज्ञात आरोपियों के बारें में जानकारी प्राप्त की जा रही थी,जिसमें मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पतासाजी के दौरान उक्त घटना में संलिप्त आरोपियों के बारें में पता चला कि घटना दिनांक को पीड़ित त्रिलोक व पवन के साथ आरोपीगण नारू उर्फ नारायण वर्मा, चीनू उर्फ भूपेन्द्र जोशी, अमित जोशी व इनके तीन अन्य नाबालिक साथियों द्वारा एकमत होकर मारपीट की थी व उन दोनों पर चाकू से जानलेवाहमला करके वे वहां से फरार हो गये थे। पुलिस थाना अजाद नगर की टीमों द्वारा अथक प्रयास व कड़ी मेहनत कर, उक्त घटना के तीन नाबालिक आरोपीगणों को गिरफ्त में ले लिया है, इनके तीन अन्य साथी नारू उर्फ नारायण वर्मा, चीनू उर्फ भूपेन्द्र जोशी, अमित जोशी फरार है, जिनकी सतत तलाश की जा रही है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती, उनि राजेश डाबर, सउनि दिनेश कुमार, प्रआर. जालमसिंह, आर. 348 नितिन बिल्लौरिया, आर. 3167 विजेन्द्र सिंह व टीम की सराहनीय भूमिका रही।

▪हत्या प्रकरण में दो साल से फरार चल रहा 10 हजार रुपए का ईनामी आरोपी असलम क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में, पीथमपुर जिला धार से हुआ गिरफ्तार।



आरोपी ने पैसौ के विवाद में चाकुओं से गोदकर की थी  साझेदार निजाम की हत्या।

आरोपी घटना दिनांक से ही चल रहा था फरार, राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा, इंदौर के सीमावर्ती जिलों में काट रहा था फरारी।

इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न थानों मे पूर्व में हुये अंधेकत्ल, हत्या एवं अन्य गंभीर प्रकृति के लंबित मामलों मे फरार चल रहे आरोपियों की पतासाजी कर उनकी धरपकड़ करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों के प्रभारियों को इंदौर जिले के विभिन्न प्रकरणों में फरारी/ईनामी आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने के लिए समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
     क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम को उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि थाना एम.आई.जी. के अपराध क्रमांक 313/16 धारा 302, 120 बी, 212, 34 भादवि में विगत दो साल पूर्व भमौरी एमआर-9 पर मृतक निजाम खान की चाकुओं से गोदकर की गई थी। उक्त हत्या के प्रकरण में एक आरोपी असलम खान लगातार फरार चल रहा है, जोकि वर्तमान में जीवन ज्योति कालोनी पीथमपुर धार में घूमते हुये देखा गया है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम तस्दीक हेतु जीवन ज्योति कालोनी, पीथमपुर, धार पहुची जहां पर आरोपी की पतारसी की गई। आरोपी असलम पुलिस टीम को मेन रोड पर घूमते हुये दिखा, तत्समय तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा आरोपी असलम को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी उपरोक्त मामले में लगभग गत दो वर्षों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास थाना एमआईजी व क्राईम ब्रांच द्वारा लगातार किये जा रहे थे। आरोपी असलम से पुछताछ करनें पर पुलिस टीम को बताया कि वह मूलरुप से गंगापुर राजस्थान का रहने वाला है, तथा विगत 30 सालों से अपने परिवार के साथ, 508 कृष्णबाग कालोनी विजयनगर इंदौर में रहने लगा है। आरोपी के परिवार में माता-पिता,चार भाई, पत्नि और अन्य परिजन हैं। आरोपी ने बताया कि वह पीथमपुर में भंगार का काम करता है जिसके साथ आरोपी का भाई शेर मोहम्मद भी भंगार का काम करता है। आरोपी के अन्य दो भाई सद्दाम व आमीन साथ में होटल चलाते है। आरोपी नें बताया कि मृतक निजाम के साथ उसकी भंगार के काम में साझेदारी थी। चूंकि कारोबार में आरोपी असलम का भाई सद्दाम भी हाथ बंटाता था जिसके चलते उसके साझेदार निजाम नें तीन लाख चालीस हजार रुपये आरोपी के भाई सद्‌दाम से उधार लिये थे। आरोपी ने बताया कि कुछ समय बाद उसकी, साझेदार निजाम से साझेदारी खत्म हो गई लेकिन कारोबार से अलग होने के बाद भी निजाम उसके भाई सद्दाम के रुपये वापस नहीं दे रहा था इस बात को लेकर दो तीन बार उनका परस्पर विवाद हुआ था। विवाद के बाद ही निजाम के परिजनों ने आरोपी असलम एवं उसके भाई सहित उसके परिवार वालों के विरुद्द थाना- विजयनगर में दो-तीन आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करा दिये गये थे, जोकि सभी मामले वर्तमान में माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं। 
आरोपी नें बताया कि अनेकों बार समाज के लोगों के साथ बैठकर आपसी बातचीत होने पर पैसे देना शेष है, इस बात को कबूल कर निजाम और उसके परिवार वाले बार-बार बाद में पैसे देने से मुकर जाते थे। आरोपी असलम ने बताया कि समाज के सामनें निजाम, उसके भाई सद्दाम के रुपये लौटाने ओर मामलों में राजीनामा करने की बात करता था किंतु बाद में मुकर जाता था। आरोपी असलम ने बताया कि रूपयों की हानि और आपराधिक मुकदमें दर्ज होने से आरोपी का परिवार परेशान हो गया था जिसके चलते उसके भाई सद्दाम और उसके मौसेरे भाई इमरान पिता सलीम ने निजाम की भमौरी के पास चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने बताया कि निजाम के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या के केस में उसके परिवार के लोगों को आरोपी बनाया गया था। मामले में चार लोगों की हाल ही गिरफ्तारी हो गई जिसमें आरोपी के पिता मो. नासिर भाई शेर मोहम्मद, आरोपी का मौसेरा भाई इमरान तथा उसके सगे भाई सद्दाम ओर आमीन अभी पकड़े गये थे। आरोपी के दो भाई अभी जेल में निरूद्ध है जबकि उसके पिता तथा मौसेरे भाई जमानत पर जेल से रिहा हुये है। असलम ने बताया कि प्रकरण में आरोपी होने के बाद से ही वह राजस्थान में अपने पुस्तैनी घर व विभिन्न स्थानों पर, तथा कभी इंदौर के सामावर्ती जिलों में रहकर, फरारी काट रहा था। आरोपी अभी अपनी पत्नि से मिलनें के लिये इंदौर आ रहा था जिसकी सूचना प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी असलम को पकड़ा गया है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से मामले में विस्तृत पूछताछ जारी है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 183 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 68 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 115 आरोपियों, इस प्रकार कुल 183 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 13 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2018-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई को 22.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम ढाबली गुमटी की आड मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रविंद्र पिता हिम्मतलाल, राजेश पिता विशम्भर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 230 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कलदिनांक 30 जुलाई को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश धाम कालोनी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कैलाल पिता भेरूलाल, कैलाश पिता जोवर ंिसह, सीताराम पिता भगवानसिंह, मोनू पिता लाखन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 9800 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन तिराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों से लिप्त मिलें, 150 हुकमचंद्र कालोनी इन्दौर निवासी मुन्नालाल पिता देवचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 300 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 13.00 बजें, सुखलिया चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 398 भवानी नगर इन्दौर निवासी कालू उर्फ अमत पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे एक छूूरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

51 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 31 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 51 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 31 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 12 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाहीकी गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई को 02.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 44 ए राधा नगर मकान के सामनें लाईट के खंबे के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संदीप पिता खयाली सुनहरें, सोनू पिता राजू पिपलें, मनोज पिता राम कुमार परियानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1290 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई को 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्मृति नगर गार्डन के पास स्ट्रीट लाईट के नीचें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नरेंद्र पिता लल्लुसिंह, रमेंश पिता मोतीलाल ठाकुर, मनीष पिता बद्रीलाल यादव, सूरज पिता मुन्ना बैरागी, शैलेंद्र पिता मधुलाल बैरागी, नन्नुलाल पिता बद्रीलाल बनोधा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खेडापतिहनुमान मंदिर के पास सिरपुर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रईस पिता मो नशीर, अजय पिता त्रिलोकचंद्र जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1320 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2018- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड पुल के पास बुढी बरलई थाना क्षिप्रा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मडलावदा थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी यशपाल पिता भगवानसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 15.20 बजें, होटल दीप श्री सिलिकॉन सिटी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 111 सप्तश्रृंगी नगर इंदौर निवासी जोगेंद्र सिंह पिता धर्मराज सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगई।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 16.00 बजें, आरोपी के अंडो की दुकान ग्राम टाकुन थाना सांवेर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम टाकुन थाना सांवेर इन्दौर निवासी जुझारसिंह पिता छोगालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 18.15 बजें, बछौडा रोड गौतमपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बछौडा निवासी लाखन पिता रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 22.50 बजें, युवराज ढाबे के पास सामनें ग्राम ओसरूद से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, घाटा बिल्लौद चोकी इन्दौर निवासी आकाश पिता गेंदालाल मौरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2018- पुलिस थानामंहू द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को 21.45 बजें, छोटी कलाली के सामनें सामनें आम रोड मंहू से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 3190 सावरन मोहल्ला इन्दौर निवासी भारत पिता रमेशचंद्र देशराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भारत गैस गोडाउन के सामनें धार रोड और सिरपुर तालाब दरगाह के पास धार रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 113 बी सांई बाबा नगर सुदामा नगर इंदौर निवासी अरूण पिता छोटेलाल सिंह और 1248 अनीता मेमोरियल विद्यालय नदंन नगर इन्दौर निवासी इरफान पिता इकरामउद्दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।








Monday, July 30, 2018

छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेंनिग देकर की गयी, महिला आत्मरक्षा कवच अभियान की शुरूआत



इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2018-बच्चे/बच्चियों व महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम व उन्हे हर परस्थिति में मजबूत इरादो वाला व आत्मनिर्शर बनाने के उद्‌देश्य से, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस के तत्वावधान में स्पोट्‌र्स एसोसिएशन ऑफ मिक्स्ड मार्शल आर्टस मध्यप्रदेश द्वारा इंदौर शहर के समस्त स्कूलों, महाविद्यालयों एवं महिलाओं से जुड़ी अन्य संस्थाओं में महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक अभियान चलाकर, इस कार्य को करने का बीड़ा उठाया है। इन्दौर शहर में इस महाअभियान का शुभारंभ 'पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी की विशेष उपस्थिति में सत्य सॉई विद्या विहार स्कूल की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर किया गया, जिसमें  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3, डॉ. प्रशांत चौबे, सत्य सॉई विद्या विहार स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पुनीता नेहरू, स्पोट्‌र्स एसोसिएशन मिक्सड मार्शल आर्टस्‌ एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट श्रीसंतोष चोपड़ा, एम.एम.ए. एसोसिएशन म.प्र. के सचिव सेन्साई विकाश शर्मा एवं सेल्फ डिफेंस टीम के समस्त प्रशिक्षकों की उपस्थिति में सत्य सांई विद्या विहार स्कूल की लगभग 2000 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
पुलिस के सहयोग से उक्त महाअभियान को उक्त एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर जी' की पहल पर मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में चलाया जा रहा है एवं इंदौर में सत्य सॉई विद्या विहार स्कूल से प्रारंभ होकर शहर के सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं महिलाओं से जुड़ी संस्थाओं में चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रदेश/देश के 40 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों की टीम द्वारा इन्दौर की 50,000 से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु जागरूक करते हुए सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा लड़कियों/महिलाओं हेतु चलाए जा रहे इस आत्मरक्षा अभियान की सराहना करते हुए छात्राओं को महिलाओ व बच्चें/बच्चियों की सुरक्षा एवं उनके अपराधों की रोकथाम हेतु की जाने वाली कार्यवाहीयों व कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गयी। उपस्थित अधिकारियों द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में समाज में मासूम बच्चोंव लड़कियों को गलत नजर व इरादों के चलते, उन्हे अपना शिकार बनाने व परेशान करने संबंधी घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, इस प्रकार की घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है और हमें किसी अप्रिय स्थिति में क्या करना चाहिये व किस प्रकार से हम पुलिस व हमारे अपनो व वहां उपस्थित आमजन की सहायता ले सकते है, इस संबंध में उक्त बच्चों को समझाईश देते हुए, उन्हे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग विशेषज्ञों द्वारा दी गयी और साथ ही किसी अप्रिय स्थिति में आत्मरक्षा के संबंध में जरूरी टिप्स भी दिये गये।
शहर के स्कूल/कॉलेज व संस्थानों की बालिकाओं व महिलाओं को उनके आत्मरक्षार्थ हेतु सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिये, इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।