Saturday, May 29, 2021

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर के ऑक्सीजन प्लांट की पाइपलाइन के कार्य में निशुल्क रुप से अपनी अभिन्न सेवाएं देने वाले श्री रेवाशंकर मालवीय जी को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

CHAMPION OF THE DAY 

29 MAY, 2021

Mr. Rewashankar Malviya

Mechanical Engineer(HVAC)

Air flow Solution, indore


indore police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.


कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर के ऑक्सीजन प्लांट की पाइपलाइन के कार्य में निशुल्क रुप से अपनी अभिन्न सेवाएं देने वाले श्री रेवाशंकर मालवीय जी को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

श्री रेवाशंकर मालवीय जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर के ऑक्सीजन प्लांट की पाइपलाइन के कार्य को विशेष रूचि लेकर अपनी टीम के साथ बहुत ही कम समय में तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्री रेवाशंकर जी, कोरोना काल जैसी विपदा के कठिन समय अपनी विगत कई महिनों से विभिन्न हॉस्पिटल, राधास्वामी केयर सेंटर, बॉम्बे हॉस्पिटल, ईएसआईसी हॉस्पिटल आदि के ऑक्सीजन प्लांट्स के सेटअप व व्यवस्था में अपनी टीम के साथ महत्त्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं। साथ-साथ पुलिसकर्मियों के पुलिस कोविड केयर सेंटर पर भी लगातार सहयोग कर यहां के ऑक्सीजन प्लांट के पाइप लाइन के कार्य को विशेष रूचि लेकर अपनी टीम के लोगों से नाम मात्र के शुल्क पर तैयार करवाया और  स्वयं द्वारा दी गई सेवा का किसी प्रकार का कोई शुल्क भी नहीं लिया।

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री रेवाशंकर मालवीय जी* द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।



स्वच्छ भारत की ओर एक सार्थक पहल इंदौर शहर बनेगा, अब स्पिट फ्री इंदौर


इंदौर - दिनांक 28 मई 2021-गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों, कोरोना पीड़ित मरीज़ों  जो अशक्त हैं एवं वृद्धजनो को थूकने के लिए, अब  बार बार उठना नहीं पड़ेगा तथा गन्दगी और बीमारी के फैलने के खतरे को भी एक हद तक रोकने में सफलता मिलेगी। इसको ध्यान में रखते हुए ही पहल स्मार्ट सोलूशन्स प्रा. लि. के डायरेक्टर, युवा उद्यमी श्रीमती आकृति जैन एवं डॉ अतुल काला द्वारा ऐसा स्पिट कप बनाया है, जो अपशिष्ट को न सिर्फ ठोस कर देता है एवं इन्फेक्शन को फैलने से भी रोकता है,  यह ३० बार तक उपयोग किया जा सकता है और पूरी  तरह से पर्यावरण के अनुकूल है। 

इसके द्वारा आने वाली (संभावित) कोरोना की तीसरी वेव के खतरे की रोकथाम के लिए  एवं इंदौर की स्वच्छता को अगले मुकाम पर पहुंचाने की लिए श्री अतुल काला, श्रीमती आकृति जैन, श्री अविनाश पुरी जी एवं डॉ अजय परिहार जी व पहल टीम के द्वारा 100 - 100 पहल स्पिट कप पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर, श्री मनीष कपूरिया जी,  इंदौर नगर निगम आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा पाल जी, अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव जी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी जी एवं अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी एवं सीएमएचओ श्री बी एस सत्याजी को वितरित किया गया है।  

पहल स्पिट कप को स्पिट फ्री इंडिया मुहीम के तहत शेल्बी हॉस्पिटल एवं अपोलो हॉस्पिटल इंदौर में भी वितरित कराया गया है।

सभी अधिकारियों ने स्पिट फ्री इंदौर के लिए इस नई पहल को  सराहा और कहा कि, ऐसे ही प्रयासों से हमारा शहर स्वच्छता में और नए आयाम एवं कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।








कार से अवैध शराब का परिवहन करने वाले 03 आरोपी, आजाद नगर पुलिस की गिऱफ्त मे।

 

आरोपीयो से देशी प्लेन सफेद शराब की 13 पेटी, अंग्रेजी शराब लंदन प्राईड व्हिस्की की 05 पेटी एंव अंग्रेजी शराब गोवा व्ह्सिकी कि 15 बोतल कीमती लगभग 98,000/- रूपये जप्त


इंदौर -दिनांक 28 मई 2021 -शहर मे अवैध शराब की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की  धरपकड व आरोपीयो के विरुध्द विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया महोदय द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्दोशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक महोदय (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (पूर्व)(जोन-3) श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री नंदिनी शर्मा के निर्देशन मे थाना आजाद नगर द्वारा अवैध शराब के साथ 03 आऱोपीयो को गिरफ्त मे लिया गया।


दिनांक 28 मई 2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोई व्यक्ति एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार मे अवैध रुप से शराब लेकर नेमावर रोड से आने वाला है सूचना विश्वसनीय बेने ले हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताए स्थान पर पुलिस पहुची जहा पर संदिग्ध वाहनो को चेक करने के दौरान नेमावर ब्रिज के नीचे से एक सफेद रंग कि स्विफट डिजायर कार क्रं. MP-09-TA-6434 आती दिखी जिसे हमराही बल एंव पंचानो कि मदद से घेराबंदी कर रोककर देखा तो उसमे तीन व्यक्ति बैठे मिले जिनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम 01. राजु सोनी पिता गोपाल सोनी उम्र 27 साल निवासी 31/05 ईदरिश नगर मुसाखेडी आजादनगर इंदौर 02. आकाश पिता सुरेश कौशल उम्र 28 साल निवासी 85, शाटम पार्क कालोनी मुसाखेडी आजाद नगर इंदौर 03. विनय पिता सुरेश कौशल उम्र 24 साल निवासी 85 शाटम पार्क कालोनी मुसाखेडी आजाद नगर इंदौर का बताया संदेह होने पर गाडी कि डिक्की खुलवाने पर गाडी कि डिक्की मे अवैध शराब पाई गई जिसे चेक करते देशी प्लेन सफेद कि कुल 13 पेटी प्रत्येक पेटी मे 45 क्वाटर कुल 585 क्वाटर, 05 पेटी अंग्रेजी शराब लंदन प्राईड व्हिस्की प्रत्येक पेटी मे 48 क्वाटर कुल 240 क्वाटर, अंग्रेजी शराब गोवा व्ह्सिकी कि 15 बोतल पाई गई जिनकी कुल कीमत 98,000/- रुपये लगभग है, अवैध शराब मौके पर मय वाहन स्वीफ्ट डिजायर कार क्रं. MP-09-TA-6434  के जप्त कि गई ।

उक्त पर से आरोपी गणो के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।


उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आजाद नगर इंद्रेश त्रिपाठी, उप निरीक्षक जीवन बारिया, आर. गिरिश शर्मा, आर. भूपेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।