Thursday, May 1, 2014

14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 अप्रेल 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 42 गिरफ्तारी तथा 221 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 01 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 अप्रेल 2014 को 02 स्थायी, 42 गिरफ्तारी तथा 221 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 मई 2014-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 अप्रेल 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सेक्टर-सी रिलायबल रोलिंग मिल के पास सांवेर रोड़ इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलेमुखर्जी नगर निवासी रामपाल पिता सुखदेव पाल (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2980 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
              पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 अप्रेल 2014 को 13.30 बजे, जामा मस्जिद के पास बड़वाली चौकी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गौराकुंड निवासी गोविंद पिता सुंदरलाल शर्मा (60) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 अप्रेल 2014 को 21.00 बजे, अर्जुन पल्टन मंदिर के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें प्रवीण ठाकुर, इरफान अली तथा रवि खरे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 660 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 मई 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 30 अप्रेल 2014 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बघाना से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहनेवाले रामसिंह पिता वजेसिंह राजपूत (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 28 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 मई 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 अप्रेल 2014 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अरविंदो हॉस्पिटल के सामने एवं कुशवाह नगर कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सुगन्धा नगर बाणगंगा इन्दौर में रहने वाले करण पिता सुरेश यादव (23) तथा अर्जुन पिता सुरेश यादव (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः  01 छुरा व 01 गंडासा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 अप्रेल 2014 को 11.20 बजे, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास शिवाजी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले महेश पिता शांतिलाल बोखरे (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट केतहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।