Sunday, July 20, 2014

कल निकलने वाली मातृशक्ति कावड़ यात्रा के दौरान यातायात का डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा

इन्दौर -दिनांक 20 जुलाई 2014- कल दिनांक 21.07.14 को माननीय विधाय सुश्री उषा ठाकुर के नेतृत्व में मातृशक्ति कावड़ यात्रा तीन स्थानों से प्रातः 10.00 बजे से निम्नानुसार निकाली जाना है-
   1. बाणेश्वरी कुण्ड से मरीमाता, इमली बाजार, महेश गार्ड, किला मैदान, जिंसी चौराहा से अंतिम चौराहा होकर भूतेश्वर मंदिर तक।
   2. विघाधाम से वायरलेस चौराहा, बड़ा गणपति से अंतिम चौराहा होकर भूतेश्वर मंदिर तक।
   3. राजवाड़े से, इमली बाजार, सुभाष मार्ग से अंतिम चौराहा होकर भूतेश्वर मंदिर तक।

उक्त कावड़ यात्रा के दौरान पश्चिम क्षेत्र मे वाहनों का निम्नानुसार रहेगा। भारी वाहनो का डायवर्शन कावड़ यात्रा शुरू होने के 01 घंटा पूर्व से किया जाकर कावड़ यात्रा समाप्ति तक किया जावेगा।
  1. उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन भंवरांसला से होते हुए सुपर कॉरीडोर, बिजासन माता मंदिर से नावदा पंथ होकर चंदन नगर, फूटी कोठी से होते हुए बायपास रिंगरोड़ होकर आ जा सकेगें।
 2. देपालपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन सुपर कॉरीडोंर से भंवरांसला की ओर एवंबिजासन माता मंदिर से नावदा पंथ होकर चंदन नगर, फूटी कोठी से होते हुए बायपास रिंगरोड़ होकर आ जा सकेगें।
 3. यात्रा के समय आवश्यकतानुसार चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्शन केशव विघापीठ, पंचवटी नगर गली, टाटा स्टील, किला मैदान, महेश गार्ड लाईन, रामबाग से किया जावेगा। इन डायवर्ट वाहनों में से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले एवं आने वाले वाहन 60 फीट रोड़ होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
 4. इसी प्रकार यात्रा के समय आवश्यकतानुसार चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्शन गंगवाल बस स्टैण्ड, राजमोहल्ला चौराहा, भूतेश्वर पुलिया के पीछे, रामचंद्र नगर चौराहा, आचार्य ट्रांसपोर्ट, गोपाल बिल्डिंग, कड़ाबीन चौराहा से किया जा सकेगा। प्रायवेट चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन राजमोहल्ला चौराहा से यशवंत रोड़ की ओर तथा गंगवाल से महूंनाका होकर कलेक्ट्रेट की ओर तथा महूंनाका से फूटी कोठी की ओर आ जा सकेगें।

अतः नागरिको से अनुरोध है कि उपरोक्त डायवर्शन मार्ग से आने जाने का कष्ट करें।

06 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2014 को शहरमें अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 गिरफ्तारी तथा 123 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जुलाई 2014 को 16 गिरफ्तारी तथा 123 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2014- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2014 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, धार नाका पुलिया के पास महूं से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दयाल, कल्लू, मुन्नालाल, हीरालाल तथा प्यारेलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध करकार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेन्तार्गत चिमनबाग चौराहा, नगर निगम चौराहा एवं गांधी हॉल बगीचे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, निलेश पिता सुन्दर पटेल निवासी-जगन्नाथ नगर इन्दौर, मो. साहिद पिता मो. आशिफ निवासी-इस्लामगंज थाना-अनूपपुर जिला अनूपपुर तथा रघुवीर पिता दुलीचंद निवासी-ब्यावरा जिला राजगढ़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इन तीनो के कब्जे से 01-01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2014 को 13.00 बजे, स्कीम नं. 102 माणिकबाग रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले रिजवान पिता अब्दुल रज्जाक गाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।