Sunday, July 25, 2021

*▫️पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते 5 बदमाश पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में ।*


*▫️आरोपीयान से घटना मे प्रयुक्त एक देशी कट्टा जिन्दा कारतुस धारदार चाकु व छुरा तथा लोहे की टामी व राड बरामद*

*▫️आऱोपीगणों के विरुध्द जिला इन्दौर के थाना राजेन्द्र नगर , राऊ  अन्नपूर्णा, चन्दननगर तेजाजीनगर व अन्य थानों तथा जिला देवास में लुट व चोरी के कई अपराध पंजीबध्द ।*


इंदौर दिनांक 25 जुलाई 2021- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया के द्वारा बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्रीमति नंदनी शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर श्री आर.डी कानवा एवं उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया।

         इस कड़ी में कार्यवाही के दौरान तेजाजी नगर पुलिस टीम को दिनांक 25.07.2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि पप्पु पटेल ट्रक बाडी रिपेयर्स की दुकान के पास बनी गुमटी कैलोद करताल एबी बायपास रोड इंदौर के पास 4-5 बदमाश कट्टा , चाकु , टामी व अन्य हथियार लिये संदिग्ध अवस्था में घुम रहे है । जो थाना क्षैत्र में गंभीर वारदात कर सकते है । उपरोक्त सूचना से वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किये गये , जिसमें थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के उपरोक्त बताये स्थान पप्पु पटेल ट्रक बाडी रिपेयर्स की दुकान के पास पहुंच कर वाहनों को घटना स्थल से कुछ दुरी पर खडा कर पुलिस पार्टी के साथ छुपते –छुपाते हुवे पैदल सर्चिंग की गई । तभी मुखबिर बताये हुलिये अनुसार बदमाश पप्पु पटेल ट्रक बाडी रिपेयर्स की दुकान के पास बनी गुमटी के पीछे संदिग्ध अवस्था में दिखे , जो आपस में बातचीत करते हुए कह रहे थे कि आज रात हम सब मिलकर लक्की बग्गा भारत पेट्रोल पंप कैलोद करताल ,एबी रोड इंदौर पर डकैती डालेगें । यदि हमारे काम को कोई रोकने में बीच में आये तो अपने – अपने हथियारों से हमला करना है । बदमाशों की इस तरह की डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुवे  पुलिस टीम द्वारा बदमाशो को चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया । जिसमें पकडे गये बदमाश 1.सन्नी पिता बालकृष्ण भालेकर उम्र 24 साल नि. 408 नेहरु नगर थाना राउ इन्दौर को एक लोहे का देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस 2. लखन चोहान पिता मोहन चोहान उम्र 20 साल नि.खाद गोदाम के पास नेहरुनगर थाना राउ इन्दौर को एक धारधार चाकु के 3. अमन पिता महेश कोटीया उम्र 18 साल नि.सदर को एक लोहे की टामी के 4. अजय दायमा पिता देवेन्द्र दायमा उम्र 18 साल नि. सदर को एक धारदार चाकु 5. साहिल पिता विष्णु कोटीया उम्र 21 साल नि. ग्राम माचला तेजाजीनगर इंदौर को एक लोहे का सरिया लिये  गिरफ्तार किया गया है ।                


            आरोपीगणों का उक्त कृत्य अपराध धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 454/2021 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाता है । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से अवैध हथियार के संबंध में तथा उपरोक्त घटना में अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।  साथ ही गिरफ्तारशुदा आऱोपीयान वाहन चोर गैंग संचालित करते है, जिसके व्दारा थाना हाजा व अन्य थाना क्षेत्र मे भी वाहन चोरी करना कबुली गई है ,जिसमे विवेचना की जा रही है ।               

      उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी तेजाजीनगर श्री आर.डी कानवा , उनि अमृतलाल गवरी , उनि विकाश शर्मा ,उनि गजानंद एक्कल , प्रआर 2946 देवेन्द्र परिहार ,प्रआर 348 नितीन बिल्लौरिया ,प्रआर 1467 मनीष बाथम ,आर.3763 कृष्णचन्द्र शर्मा , आर.1525 प्रदीप पटेल ,आर.1095 अखिलेश भदौरिया , आर.1072 संदीप राठौर एवं आर.1423 अरविन्द शर्मा की सराहनीय भूमिका रही  ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 533 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2023- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 25 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 533 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

96 आदतन व 304 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 96 आदतन व 304 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 27 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जुलाई 2021 को 04 गैरजमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 27 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिले, अमजद, फिरोज, जॉनी पटेल और उजेफा, मो अमजद, अनीश और अनवर, शहजाद पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रायल बंगलो का गेट के पास सुखलिया इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, 50 कैलाशपुरी कालोनी इन्दौर निवासी विकास उर्फ राख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना आईओसी डिपो पार्किंग एबी रोड मांगलिया और एचपीसीएच डिप्पो की पार्किंग से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिले, प्रभुनाथ जबरे, गजु चौहान, लखन कुमार प्रजापति, बादल वर्मा, अब्दुल मजीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 27 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काजी की चाल मेन रोड पीपल के पेड के नीचे इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जगजीवन राम नगर एमआईजी इन्दौर निवासी शुभम उर्फ भाऊ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें 1600 रूपये ंकीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेंड के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, गणेश नगर खंडवा नाका के पास इन्दौर निवासी मोहन पिता प्रकाश सितोले और गणेश कालोनी भवंरकुआ इन्दौर निवासी निखिल पिता नरेश गौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 4 रोड सब्जी मंडी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, म न 47 पटेल कालोनी एयरपोर्ट रोड इन्दौर निवासी चेतन गोस्वामी और राजेश उर्फ गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 9 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 81 ईश्वर नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 81 ईश्वर नगर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतु पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1350 रूपयें कीमत की 18 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मैदान के पास और सोहन चौराहा शांति नगर मुसाखेडी से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, संतोष भंडोले और नरेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विंध कालेज के पास उमरीखेडा और सती टेकरी झोपड पट्टी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, गंगाराम बागरी और रामुबाई बागरी और रेखाबाई बोसलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, प्रमोद, बबलु, राम पिता तेजराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को 13.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मल्हार पल्टन चौक इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 38/1 मल्हार पल्टन निवासी अब्दुल खलील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगीन नगर पुरानी कलाली के पास और स्कीम न 155 मल्टी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 76 डी नगीन नगर इन्दौर दिनेश पुरी और मनीष उर्फ पप्पी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास रूकमणी कुंड के पास हातोद इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, माली मोहल्ला हातोद निवासी गंगाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीठ रोड मंहु इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, पीठ रोड जे जी स्कुल के सामनें मंहु इन्दौर निवासी अज्जु उर्फ अजहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमपीईबी के पास बडगौंदा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बडगौंदा निवासी लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पुर्वाडा चौराहा आरोपी की गुमटी के पीछे और नट बोल्ट तिराहा एबी रोड मांगलिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम पुर्वाडा हापा थाना क्षिप्रा निवासी राहुल सिंह राजपुत और सुनिल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्वर्ण सिटी कालोनी गेट के सामनें ट्राईकोन सिटी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, लालघाटी दतोदा निवासी तेजु उर्फ तेजकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रूपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को 18.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालू प्रजापत के ईट के भट्टे के पास खटाडी रोड देपालपुर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम सेमदा निवासी मेहरवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1710 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, अर्जुन, भुरालाल, घनश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक रूप से अवैध शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2023 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोधा पेट्रोल पंप के सामनें गांधीनगर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, सोमेश और गौरव सेन को पकड़ा गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 48 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा सब्जी मंडी से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, सालवी बाखल निवासी रवि उर्फ उघता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नील कमल टाकिज के सामनें मालवा मिल और वल्लभ नगर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, जय मलैया और पप्पु यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किये गयें।

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नील कमल टाकिज के सामनें मालवा मिल और वल्लभ नगर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, जय मलैया और पप्पु यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किये गयें।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीएससी कार्यालय के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, अंमित पिता कैलाश कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा टेªवर्ल्स के सामने सरवटे बस स्टेंड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 134 पटेल नगर घाटा बिल्लोद पिथमपुर निवासी संजय राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु लोहा मंडी पानी की टंकी के पास और पंचवटी कालोनी गेट के सामने एबी रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, राहुल और सचिन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका और परदेशीपुरा चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 399 कुलकर्णी का भट्टा निवासी रोमित उर्फ बटका और शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, आशु हंसारी, आशीष ठाकुर, हरिओम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपामाला कलाली के बाहर सांवेर रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 55/1 दुबे का बगीचा इन्दौर निवासी आदित्य पिता विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोहिनुर गेट सर्विस रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 219 इंद्रा एकता नगर इन्दौर निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली के पास सर्विस रोड और हरिजन मोहल्ला कैलोद करताल इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, दिलीप, राजेश उर्फ बबलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरियाणा ढाबा के सामनें राऊ इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोती तबेला हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, परू उर्फ फिरोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेडियो चौक बियाबानी और सांई मंदिर के सामने बालदा कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, आकाश उर्फ भाईसाहब और चदंन जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कंडिलपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, इमरान पिता शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें 15.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला कम्युनिटी हाल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, वसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध संतुर जप्त किया गया।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कासम बावडी के सामनें छोट बांगडदा रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, विजय उर्फ लाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धनश्री नगर और दशहरा मैदान की दीवार के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, रमेश सोलंकी और रितिक फतरोड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, नानू उर्फ जितेंद्र, इरफान, शाहरूख, रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम सब्जी मंडी चौराहा और रिजनल पार्क चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, गौरव निमोले और मुकेश पिता भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास गुर्दाखेडी रोड हातोद और ग्राम पालिया रेल्वे स्टेशन इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, नीलेश और राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तौलानी की आफिस के पास सिद्दार्थ नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, निकलेश उर्फ निक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, कमल वर्मा, रितेश वर्मा, शंभु वर्मा, मुन्ना वर्मा, अजय वर्मा, कपिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें 20.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कांकरिया एबी रोड पुलिया के पास थाना मानपुर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुरा के ढाबे के पास पातालपानी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, कृष्णा सिंह पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, शैलु उर्फ शैलेंद्र, चिमन, आरिफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, विनोद, महेंद्र पिता राधेश्याम, मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाईफ सिटी कालोनी गेट के सामनें मेन रोड बेटमा से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, ज्ञानेंद्र मिश्रा और मिथुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।