Wednesday, July 15, 2015

19 वर्ष से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा आज दिनांक 15.07.15 को करीब 19 वर्षो से नकबजनी का फरार गैर जमानती वारंटी ध्रुर्या उर्फ ध्रुयोदन पिता हीरामनी मराठी (26) निवासी 246 पंचशील नगर थाना एरोड्रम इंदौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                उक्त आरोपी पुलिस थाना एमजी रोड़ के अप. क्रं 515/1996 धारा 457, 380 भादवि के प्रकरण में करीब 19 वर्षो से फरार था, जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्‌तार करने में पुलिस थाना एमजी रोड़ की टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 152 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 15 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                               03 आदतन एवं 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन एवं 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                           11 गैरजमानती वारन्टी, 29 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जुलाई 2015 को 11 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                      अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2015- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2015 को 22.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मकान नं. 15/2 के पास नंदानगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले 131/5 शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी मोन पिता राजेश उर्फ कल्लू मैकेनिक राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14जुलाई 2015 को, 14.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, परदेशीपुरा चौराहा आम रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 131/5 शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी मोन पिता राजेश उर्फ कल्लू मैकेनिक राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 15 जुलाई 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 82 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                         13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                16 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जुलाई 2015 को 16 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 107 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                   जुऑ खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2015-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2015 को 01.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम सौलिसंदा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें राजेन्द्र पिता विक्रमसिंह, लाखन पिता शंकरसिंह, माखन पिता चतरसिंह, शिवनारायण पिता बद्रीलाल, प्रेमसिंह पिता नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपये तथा ताश पत्ते बरामद किये गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की जा रही है।

                                                     अवैध शराब सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2015- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2015 को 13.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजपुर 29 भोई मोहल्ला आरोपी के घर के सामने रोड पर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले चिंदातण पिता रामप्रसाद गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2015 को 20.40 बजे, स्कू नं. 03 के सामने पागनिस पागा इंदौर से कार क्र. एमपी-09/सीडी/2599 द्वारा अवैध शराब ले जाते मिले 740 आजाद नगर इंदौर निवासी मुकेश पिता रामलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                               अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2015-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2015 को, 21.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 108 तिलकपथ स्वदेश प्रेस केसामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 108 यही के रहने वाले योगेश उर्फ कालू पिता रामचंद्र समत बसोड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2015 को, 11.00 बजे, यादव मोहल्ला मेन रोड काली माता मंदिर के पास महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नारायण पाटीदार कॉलोनी सरकारी स्कूल के पास कोदरिया थाना बडगौदा निवासी शांतनु स्वामी पिता दिलीप स्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
     पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2015 को, 12.10 बजे, रूकमणी नगर तिराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 308 पल्हर नगर इंदौर निवासी राजा उर्फ राजकुमार पिता जगदीश चन्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।