Friday, June 8, 2012

02 कुखयात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक 08 जून 2012- पुलिस थाना जूनी इंदौर क्षेत्रांतर्गत बापूनगर इंदौर निवासी कालू पिता उदयलाल पालीवाल (25) तथा दीपक पिता राधेश्याम जोशी (24) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुखयात बदमाशो को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल रीवा भेजा गया।
        उल्लेखनीय है कि उपरोक्त कुखयात बदमाशो द्वारा दिनांक 06 जून 2012 को बापूनगर में एक व्यक्ति को सरेआम चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जब परिजनो द्वारा विरोध किया गया तो उनके साथ भी मारपीट की गई थी, जिससे क्षैत्र में काफी भय तथा आक्रोश का माहौल बन गया था। थाना प्रभारी जूनी इंदौर तथा उनकी टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर के निर्देश पर उपरोक्त दोनो आरोपियों कालू पिता उदयलाल पालीवाल (25) निवासी बापूनगर इंदौर तथा दीपक पिता राधेश्याम जोशी (24) निवासी 174 बापूनगर इंदौर को रासुका के तहत्‌ निरूद्व कर सेन्ट्रल जेल रीवा भेजा गया।
       उपरोक्त बदमाशो का क्षैत्र में काफी आतंक था, कालू  पालीवाल के विरूद्व थाना जूनी इंदौर तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट आदि गंभीर अपराधो जैसे कुल 24 प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। कालू पालीवाल के विरूद्व पूर्व में भी 03 बार रासुका की कार्यवाही की जा चुकी है। दीपक जोशी के विरूद्व थाना जूनी इंदौर तथा अन्य थाना क्षैत्रांतर्गत कुल 07 प्रकरण पंजीबद्व है जिसमें 02 प्रकरण हत्या के प्रयास के है। उपरोक्त बदमाशो को इनकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा लोक परिशाति बनाये रखने के उद्‌देश्य से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

पच्चीस हजार का ईनामी अन्तर्राज्जीय हत्यारा गिरफतार


इन्दौर -दिनांक 08 जून 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-2 श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि दिनांक 6.3.2012 को थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रान्तर्गत मेघना लॉज में एक महिला, ममता उर्फ हेमलता उर्फ लता की निर्वस्त्र लाश पडी होने की सूचना प्राप्त होने पर, थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर पर अपराध क्रमांक 79/2012 धारा 302 भादवि अज्ञात आरोपी के विरूद्व पंजीबद्व किया गया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान पाया गया कि, स्नेहिल मिश्रा पिता डॉ. जगतप्रसाद मिश्रा निवासी 371 ब्लॉक रोड, धानीपुर मण्डी अलीगढ उत्तरप्रदेश नामक व्यक्ति ने लॉज के रूम में वॉईस ऑफ लखनऊ के संवाददाता का परिचय पत्र दिखाकर रूम नं. 3 किराये पर लिया था।
        प्रकरण की विवेचना में पाया कि, आरोपी द्वारा दिया गया पता, मोबाईल नम्बर एवं वॉईस ऑफ लखनऊ का पता पूरी तरह से गलत पाया जाने से, जांच में काफी कठिनाई हो रही थी और अज्ञात आरोपी की पतारसी नहीं हो पा रही थीं ।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर, द्वारा गंभीर प्रकरणों के शीघ- अतिशीघ्र निकाल किये जाने के निर्देशों के परिपालन में श्री मनोज राय, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक, पूर्व झोन-2 जिला इन्दौर द्वारा आरोपी पर निगाह रखे जाने हेतु, अधीनस्थ स्टॉफ को निर्देशित किया गया। अग्रिम विवेचना के दौरान उक्त हत्या आशु उर्फ अश्विनी पिता विनोद तिवारी उम्र 35 साल निवासी 138 डाक बंगलिया एटा उ.प्र. द्वारा करना पाया गया। आरोपी की गिरफतारी हेतु पुलिस दल उत्तर प्रदेश भेजने पर आरोपी अपनी सकूनत से फरार पाया गया जिसकी जानकारी प्राप्त करते पाया गया आरोपी के विरूद्व थाना सोरो कोतवाली जिला काशीराम नगर उत्तर प्रदेश में वर्ष 2008 में धारा 302 का अपराध पंजीबद्व है जो कोर्ट पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था जिस पर से एटा पुलिस थाने में धारा 224 भादवि तथा धारा 376 भादवि का अपराध पंजीबद्व है। धारा 376 के अपराध में आरोपी की पत्नी भी आरोपी है जिस पर से ऐटा पुलिस द्वारा रूपये 10,000-00 का ईनाम घोषित किया गया है।
        फरार आरोपी के पूर्व आपराधिक इतिहास एवं शातिर प्रवृत्ति का होने से उसकी गिरफतारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा रूपयें 15000-00 का ईनाम घोषित किया गया था।
         श्री मनोज राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-2 जिला इन्दौर एवं उनके अधीनस्थ स्टॉफद्वारा फरार आरोपी की गिरफतारी हेतु, सतत प्रयास करते हुए आरोपी पर नजर रखी जाकर पुलिस दल उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। उत्तर प्रदेश में स्थानीय पुलिस की मदद से मुखबिर तत्रं का उपयोग करते हुए आरोपी के आने-जाने के स्थानों की जानकारी मिली। लगभग 15 दिनो की लगातार मेहनत एवं सतत निगरानी करते हुए आरोपी का पता लग सका। उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित थाना हरि पर्वत पुलिस की मदद से आरोपी के ठिकाने की घेराबदंी कर, आरोपी को गिरफतार किया गया।
            विवेचना के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने इन्दौर आने पर किसी ऑटो रिक्शा चालक के माध्यम से महिला को हॉयर किया था। अंतरग प्रसंगों के मध्य भोजन करते समय किसी  बात को लेकर उस महिला से विवाद होने पर महिला ने उसके मुंह उपर थूक दिया था जिससे उसके अन्दर की अपराधिक प्रवृत्ति जाग गई और तत्काल उत्पन्न उत्तेजना में महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी।
        आरोपी को पकडने में निरीक्षक छोटीग्वाल टोली श्री अनिल सिंह राठौर, सउनि (अ) श्री अमित दीक्षित, उनि अरूण मर्सकोले, सउनि श्री विनोद सिंह परिहार, प्र.आर. दिनेश त्रिपाठी, आर. राम मिलन एवं आरक्षक विक्रम सिंह जादौन की उल्लेखनीय भूमिकारही है। पूर्व प्रेषित पुलिस दल में स्व. शान्तिलाल पटेल प्र.आर. की उल्लेखनीय भूमिका रही थी।

02 हजार रूपयें का ईनामी, फरार बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जून 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सांई मनोहर द्वारा जिले में फरार आरोपीयों को गिरफ्‌तार करने हेतु अति.पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा को दिशा निर्देश दिये गये थे । अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय द्वारा उक्त निर्देशो के पालन में फरार आरोपीयो की धर पकडने हेतु निरीक्षक जे जी चौकसे की टीम को लगाया । जिसमें ईनामी फरार आरोपी जब्बार पिता मजहर (21) निवासी ग्रीनपार्क कालोनी चंदन नगर को गिरफ्‌तार किया गया जो चंदन नगर के अ.क्र. 976/11 एवं 944/11 धारा 4/9 में वर्ष 2011 से फरार था। उक्त आरोपी पर पुलिस अधीक्षक (पश्गिचम) इन्दौर द्वारा उदघोषणा 26/11, दिनांक 28/12/2011 को रूपये 2000/- का ईनाम घोषित किया गया था । आरोपी गिरफ्‌तारी से बचने हेतु बार-बार स्थान बदल कर रह रहा था ।
     उक्त आरोपी को गिरफ्‌तार करने में सउनि गणेश सोलंकी, आर. राजभान, बशीर खान, महेन्द्र सिंह, ओकार शुक्ला, योगेन्द्र चोहान व दिपक का सराहनीय योगदान रहा।

13 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन, 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 स्थाई, 40 गिरफ्तारी व 168 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 08 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जून 2012 को 18 स्थाई, 40 गिरफ्तारी व 168 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जून 2012- पुलिस थाना महूॅ द्वाराकल दिनांक 07 जून 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यादव मोहल्ला महूॅ से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कपिल, देवेन्द्र, बंटी तथा सचिन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2012 को 19.30 बजे लालगली इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले छोटू उर्फ राजेन्द्र पिता दुलीचन्द्र (24) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 380 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 07 जून 2012 को 19.00 बजे भोई मोहल्ला इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले संविद नगर इंदौर निवासी आद्गाीष पिता अद्गाोक (24) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 210 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जून 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 07 जून 2012 को19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बायपास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले शेरे पंजाब ढाबा बायपास के सोनू पिता कालूराम (18) तथा परदेद्गाी ढाबा बायपास के बंटी पिता रमेद्गा तेजी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 43 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 07 जून 2012 को ग्राम फली फांटा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले हम्मू पिता मीर खॉ (65) तथा गोलू पिता गुलाब (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1475 रूपये कीमत की 38 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 07 जून 2012 को 17.30 बजे बनेड़िया नाका से अवैध शराब ले जाते हुए मिले ग्राम खिलावदा निवासी भंवरसिंग पिता गुलाब (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 07 जून 2012 को 13.45 बजे गणेद्गा नगर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बबलू पिता नंदराम (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद कीगई।
      पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 07 जून 2012 को 09.05 बजे धारनाका महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले तेजीखेड़ा निवासी श्याम पिता दुर्गा (38) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जून 2012- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 07 जून 2012 को 12.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गीतानगर धार निवासी गोलू उर्फ मोहम्मद रफीक पिता रद्गाीद (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
      पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 07 जून 2012 को 10.05 बजे बस स्टैण्ड देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रविदास मार्ग देपालपुर निवासी दिनेद्गा पिता रमेद्गा (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 धारिया जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।