Wednesday, May 11, 2011

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ११ मई २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १० मई २०११ के ११.१० बजे महावर नगर इंदौर निवासी रिंकू पिता विनोद चौधरी (२४) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
            पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी रिंकू चौधरी एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी रिंकू पिता विनोद चौधरी (२४) निवासी महावर नगर इंदौर को १० मई २०११ को १०.३० बजे दषहरा मैदान मेनरोड़ इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १० मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थायी, ४० गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ११ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १० मई २०११ को ०४ स्थायी, ४० गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ मई २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १० मई २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुर्जरखेड़ा महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता तुलसीराम वर्मा (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४४० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ मई २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १० मई २०११ को १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंगनादिया मुरादपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राधेष्याम पिता ब्रजलाल प्रजापत (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२५० रूपये कीमत की १० बॉटल बियर, ०५ बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १० मई २०११ को २२.५० बजे सरवटे बस स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही डॉबर होटल सरवटे बस स्टैण्ड निवासी निखिल पिता रामलाल चौरसिया (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१०० रूपये कीमत की ०७ बॉटल अंगे्रजी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १० मई २०११ को २०.३० बजे लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजू पिता मांगीलाल (१९) तथा सोनू पिता मुकेष राठौर (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०० रूपये कीमती ३७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १० मई २०११ को १८.०० बजे रेषम केन्द्र खजूरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अरूण पिता रायलाल बलाई (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की ०५ बॉटल प्लेन शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १० मई २०११ को १३.३० बजे रालामण्डल इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गणपत पिता मानसिंह भीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १० मई २०११ को १०.३० बजे ग्राम मिलायी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले डलवे सिंह पिता विष्वनाथ भील (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ११ मई २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १० मई २०११ को ०४.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर साई मंदिर मेघदूत गार्डन के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही आदर्ष मेघदूत नगर इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता जगदीष ठाकुर (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्टा ३१५ बोर मय जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
          पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १० मई २०११ को ०४.१५ बजे ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अयोध्यापुरी कॉलोनी निवासी कपिल पिता दिलीप बनसोने (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्टा मय कारतूस बरामद किया गया।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १० मई २०११ को १२.१५ बजे स्कीम नं. ७८ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष उर्फ गोलू पिता जगदीष चौधरी (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १० मई २०११ को १९.३० बजे घनघौर नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नर्मदा नगर खंडवा निवासी गब्बर पिता श्यामू (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।