Friday, January 10, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 10 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 94 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 52 गिरफ्तारी एवं 150 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जनवरी 2019 को 02 गैर जमानती, 52 गिरफ्तारी एवं 150 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2019 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मिडलेंड ढाबे के पास चाय की दुकान देवास नाका से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1203 जनता कालोनी निवासी कृष्णा कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से टिगरिया कांकड झोपड पट्टी के पीछे खाली मैदान इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,  73/16 डी सेक्टर नंदबाग निवासी यशपाल पिता पुरण पाल और 535/12 सी सेक्टर नंदबाग निवासी शुभम पिता जितेंद्र चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2019 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से केशरबाग रोड झाडिया की आड में से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 18 देवेंद्र नगर निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2019 को 11.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से नवलखा बस स्टेंड कलाली के सामनें से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/ले जाते मिलें, 98 पारसी मोहल्ला निवासी राजा पिता सतीष सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2019 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से पटेल ब्रिज के नीचे छोटी ग्वालटोली से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/ले जाते मिलें, जवाहर टेकरी मुन्ना टेंकर वाले का मकान चदंन नगर निवासी सचिन सोनाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से सुलभ शौचालय के पास रूस्तम का बगीचा और माता मंदिर के पास अमर टेकरी से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/ले जाते मिलें, 416 रूस्तम का बगीचा निवासी अजय उर्फ टीटी और 229 अमर टेकरी निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू व एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से रालामडंल चैराहा बायपास रोड और तेजाजी नगर चैराहा ब्रिज के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/ले जाते मिलें, 280/3 सरवाहा नगर थाना परदेशीपुरा निवासी रवि और म न 05 डुडिया फलिया जमन्या सेंघवा ग्रामीण जिला बडवानी निवासी विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2019 को 14.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से पावर हाउस के सामनें नदंन नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/ले जाते मिलें, विजयश्री नगर गली न 1 निवासी योगेश पिता विजय सिंह तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।