Saturday, June 30, 2018

साली की शादी से नाराज होकर, साली के अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करनें वाला आरोपी, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में · जीजा ने शादी से पूर्व साली को नशीला पदार्थ खिलाकर खीचें थे अश्लील फोटों


·     
इन्दौर- दिनांक 30 जून 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना लसुडिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं गृहणी हूं। मेरी शादी दिनांक 23.06.18 को उमेश से हिंदु रीति रिवाज के अनुसार हुआ है। मेरे जीजा राजेश गौरा द्वारा मुझे नशीला पदार्थ खिला कर अश्लील फोटो खिच लिए थे। मै वर्तमान मे अपने मामा के घर पर रहती हुं, जहां पर मेरे जीजा की फेसबुक आईडी पर देखा की मेरे अश्लील फोटो जीजा राजेश द्वारा फेसबुक पर अपलोड कर दियें है। मेरे जीजा राजेश द्वारा शादी के पुर्व से मुझे परेशान करता था तथा बोलता था कि अगर तेरी द्वारा कही पर भी शादी की तो मेरे पास जो भी फोटो है उनको मे फेसबुक पर वायरल कर दुंगा और तेरी जहां पर भी शादी होगी टुट जायेंगी। साथ ही मेरे जीजा द्वारा मुझे जान से मारनें की धमकी दे रहा है।    
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक राजेश पिता आशाराम गोरा उम्र 30 साल निवासी मकान न 524 तीन पत्थर तिल्लौर खुर्द इन्दौर को पकडकर अग्रीम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना लसुडिया के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक राजेश ने पुलिस पुछताछ करने पर बताया कि मै खेती करताहुं और कक्षा 8 वी तक पढाई की है। आवेदिका रिश्तें मे मेरी साली लगती है, शादी के बाद मेरा ससुराल मे आना जाना होता रहता है इसलिए मेरी साली से अच्छी बातचीत रहती थी। एक तरफा प्यार मे मेरे द्वारा नशे की हालात मे उक्त फोटों फेसबुक पर अपलोड कर दियें थें।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 30 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 49 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 55 आरोपियों, इस प्रकार कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

10 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2018 को 07 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2018 -पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जून 2018 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राखोंडी धर्मशाला के पास भोलेनाथ मंदिर के पीछे परदेशीपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, भरत पिता रामचंद्र गैलें, भगवान पिता बेनीप्रसाद लोधी, सुरेंद्र पिता प्रहलाद कुरील, सुनील पिता रमेंश चौकसें, संतोष पिता भागीरथ राठौर,दिनेश पिता नारायण प्रसाद दुबें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 29 जून 2018 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमरटेकरी तेजाजी मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 9/46 पचंम की फेल इन्दौर निवासी आदर्श पिता महेंद्र कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।  
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2018 को 06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 29 जून 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिम्मत नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 21 हिम्मत नगर पालदा इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता सुखलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 जून 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर पेट्रोल पंप के सामनें सिमरोल इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सिमरोल इन्दौर निवासी भैरूलाल पिता गणपत प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम उजालिया के श्मशान के पास और बडी मौरी के पास बनेडिया रोड देपालपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम उजालिया इन्दौर निवासी इंदर पिता गब्बू और गौतमपुरा नाका इन्दौर निवासी राहूल पिता बाबूलाल मंडलोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2730 रूपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जून 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 जून 2018 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुटीकोठी वाईन शॉप के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, विजय पैलेस गुलजार कालोनी थानाराजेंद्र नगर इन्दौर निवासी आसिफ पिता नासिर पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ण्क चाकू जप्त किया गया।     
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।