आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल एवं कारतूस जप्त।*
शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा लगातार गुण्डे निगरानी बदमाश तथा स्थाई वारंटीयो की धरपकड की मुहीम चला रही है । इस तारतम्य में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र , पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिहं भदौरिया , नगर पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी.एस परिहार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना छोटीग्वालटोली के थाना प्रभारी संजय शुक्ला द्वारा टीम गठित कर अधीनस्थ पुलिस बल का गुण्डो एवं बदमाशो की धरपकड हेतु लगातार मार्गदर्शन किया व समुचित निर्देश दिये गये । जिसके चलते आज दिनांक 27.12.2020 को छोटीग्वालटोली पुलिस को तब बडी सफलता मिली जब थाने की दो अलग अलग टीमो में लगे उप निरीक्षक अमित श्रीवास्तव को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि , शास्त्री ब्रिज के नीचे सांई मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अपनी कमर मे पिस्टल छिपाये घूम रहा है उप निरीक्षक अमित श्रीवास्तव में तत्काल सूचना से थाना प्रभारी संजय शुक्ला को अवगत कराया । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त संदिग्ध व्यक्ति की धरपकड हेतु थाने से एक टीम को रवाना किया किया पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुची तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर दौड लगा दी जिसे टीम प्रभारी उप निरीक्षक अमित श्रीवास्तव में दौड लगाकर पकड लिया तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के पास से एक देशी पिस्टल तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रजत उर्फ वैभव बुन्देला पिता कल्याण सिंह बुन्देला उम्र 25 साल निवासी 32 चित्रा नगर भूसा मंडी के पास इन्दौर का बताया । जिसके विरूद्ध थाना छोटीग्वालटोली पर अपराध क्रमांक 158/2020 धारा 25,27 आर्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।
थाना छोटीग्वालटोली को दूसरी बड़ी सफलता तब प्राप्त हुई जब इलाके में भ्रमण पर रवाना हुए प्रधान आरक्षक संजय चतुर्वेदी को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि , एक व्यक्ति जिसने नीली जीन्स पेंट एवं कत्थई रंग की शर्ट पहने हुवे है सरवटे वाईन शॉप के पास खडा है जिसके पास रिवाल्वर है उसने रिवाल्वर जीन्स पेंट की कमर मे दाहीनी तरफ छुपा कर रखी है किसी को डिलेवरी देने के लिये खडा होकर इंतजार कर रहा है । प्रधान आरक्षक संजय चतुर्वेदी ने उक्त सूचना से थाना प्रभारी संजय शुक्ला को अवगत कराया ओर निर्देश प्राप्त कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर मय बल के पहुचे जहां आरोपी तीरु उर्फ शंकर पिता कैलाश लोधी उम्र 21 साल नि . 61 रवी जागृती नगर मालवीय नगर एम.आर. 10 के पास इन्दौर को पकडा जिसकी तलाशी लेने पर 1 देशी 6 फायर वाला रिवाल्वर तथा एक जिन्दा कारतुस बरामद किया गया । उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना छोटीग्वालटोली में अपराध क्रमांक 159/2020 धारा 25,27 आर्मस एक्ट पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है । पुलिस छोटीग्वालटोली उक्त दोनो आरोपीगणो से अन्य अपराधो के बारे में पूछताछ कर रही है ।
छोटीग्वालटोली थाने के टीम के उप निरीक्षक अमित श्रीवास्तव , आरक्षक 1690 राहुल एवं आरक्षक 2090 सोनवीर सिंह तथा टीम 2 में प्र.आर. 2613 संजय चतुर्वेदी आर .1471 सुभाष सुर्यवंशी की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है ।