Sunday, December 27, 2020

पुलिस थाना छोटीग्वालटोली ने हथियारो से लैस दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार।*


आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल एवं कारतूस जप्त।*


शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा लगातार गुण्डे निगरानी बदमाश तथा स्थाई वारंटीयो की धरपकड की मुहीम चला रही है । इस तारतम्य में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र , पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिहं भदौरिया , नगर पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी.एस परिहार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना छोटीग्वालटोली के थाना प्रभारी संजय शुक्ला द्वारा टीम गठित कर अधीनस्थ पुलिस बल का गुण्डो एवं बदमाशो की धरपकड हेतु लगातार मार्गदर्शन किया व समुचित निर्देश दिये गये । जिसके चलते आज दिनांक 27.12.2020 को छोटीग्वालटोली पुलिस को तब बडी सफलता मिली जब थाने की दो अलग अलग टीमो में लगे उप निरीक्षक अमित श्रीवास्तव को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि , शास्त्री ब्रिज के नीचे सांई मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अपनी कमर मे पिस्टल छिपाये घूम रहा है उप निरीक्षक अमित श्रीवास्तव में तत्काल सूचना से थाना प्रभारी संजय शुक्ला को अवगत कराया । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त संदिग्ध व्यक्ति की धरपकड हेतु थाने से एक टीम को रवाना किया किया पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुची तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर दौड लगा दी जिसे टीम प्रभारी उप निरीक्षक अमित श्रीवास्तव में दौड लगाकर पकड लिया तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के पास से एक देशी पिस्टल तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रजत उर्फ वैभव बुन्देला पिता कल्याण सिंह बुन्देला उम्र 25 साल निवासी 32 चित्रा नगर भूसा मंडी के पास इन्दौर का बताया । जिसके विरूद्ध थाना छोटीग्वालटोली पर अपराध क्रमांक 158/2020 धारा 25,27 आर्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । 


थाना छोटीग्वालटोली को दूसरी बड़ी सफलता तब प्राप्त हुई जब इलाके में भ्रमण पर रवाना हुए प्रधान आरक्षक संजय चतुर्वेदी को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि , एक व्यक्ति जिसने नीली जीन्स पेंट एवं कत्थई रंग की शर्ट पहने हुवे है सरवटे वाईन शॉप के पास खडा है जिसके पास रिवाल्वर है उसने रिवाल्वर जीन्स पेंट की कमर मे दाहीनी तरफ छुपा कर रखी है किसी को डिलेवरी देने के लिये खडा होकर इंतजार कर रहा है । प्रधान आरक्षक संजय चतुर्वेदी ने उक्त सूचना से थाना प्रभारी संजय शुक्ला को अवगत कराया ओर निर्देश प्राप्त कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर मय बल के पहुचे जहां आरोपी तीरु उर्फ शंकर पिता कैलाश लोधी उम्र 21 साल नि . 61 रवी जागृती नगर मालवीय नगर एम.आर. 10 के पास इन्दौर को पकडा जिसकी तलाशी लेने पर 1 देशी 6 फायर वाला रिवाल्वर तथा एक जिन्दा कारतुस बरामद किया गया । उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना छोटीग्वालटोली में अपराध क्रमांक 159/2020 धारा 25,27 आर्मस एक्ट पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है । पुलिस छोटीग्वालटोली उक्त दोनो आरोपीगणो से अन्य अपराधो के बारे में पूछताछ कर रही है । 


छोटीग्वालटोली थाने के टीम के उप निरीक्षक अमित श्रीवास्तव , आरक्षक 1690 राहुल एवं आरक्षक 2090 सोनवीर सिंह तथा टीम 2 में प्र.आर. 2613 संजय चतुर्वेदी आर .1471 सुभाष सुर्यवंशी की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है ।

थाना तेजाजी नगर पर वॉलीबॉल ग्राउंड का शुभारंभ


खेल के माध्यम से पुलिस व आमजन के मध्य की दूरी को किया जा सकेगा कम






आज दिनांक 27.12.2020   नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर इंदौर श्री आलोक कुमार शर्मा एवं थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री आर एन एस भदौरिया की उपस्थिति में थाना तेजाजी नगर परिसर में वॉलीबॉल ग्राउंड का शुभारंभ किया गया, जिसमें पुलिस बल एवं सिविलियंस के मध्य वॉलीबॉल का गेम संपन्न कराया गया है, थाना तेजाजी नगर का उक्त नवाचार पुलिस बल के बेहतर स्वास्थ्य एवं  लगातार ड्यूटी के तनाव को कम करने हेतु किया गया है तथा उक्त नवाचार  पुलिस एवं आमजन के मध्य की दूरी को कम करने में सहायक होगा

✓ दो पहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोरों का 03 सदस्यीय गिरोह पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर की गिरफ्त में,*

 

*✓ चोरी की नियत से आये 03 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,*  


*✓ आरोपीयों नें पूछताछ पर 08 वाहन चोरी की वारदात कबूली, आरोपीयों के कब्जे से थाना बाणगंगा व थाना परदेशीपुरा क्षेत्र से चोरी गई कुल 08 मोटरसाईकलें कुल मशरुका लभगभ 4,00,000 रुपये की जप्त,*  


*✓ वाहन चुराकर अपने घरों में एवं रेल्वे पटरी की किनारे झाड़ियों में छुपा कर रखते थे,* 


 *✓ सौदा तय होने पर सुपर कारिडोंर रोड़ पर देते थे वाहन की डिलेवरी* 


*इन्दौर - दिनांक 27 दिसम्बर 2020* - शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरों की धर पकड़ करने एवं चोरी गये वाहनो की बरामदगी हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री विजय खत्री, अति. पुलिस अधीक्षक झोन-3 श्री शशीकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था ।


 उक्त विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा 03 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 08 मोटर साईकिलें जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है ।


दिनांक 26.12.2020 को पुलिस थाना बाणगंगा की टीम को सूचना मिली थी कि रेल्वे पटरी के पास शिवकंठनगर भेरुबाबा मंदिर के पास दो संदिग्ध चोरी की नियत से बैठे है, उक्त सूचना की तस्दीक कर घेराबंदी कर शिवकंठनगर भेरुबाबा मंदिर रेल्वे पटरी के पास से आरोपी *(01.) विशाल उर्फ छोटु पिता राजेश चौहान उम्र 22 साल निवासी 375/2 भवानी नगर, थाना बाणगंगा इन्दौर* *(02.) गोलु राठौर पिता दिलीप राठौर उम्र 19 साल निवासी कुशवाह नगर, अर्जुन का मकान सदगुरु स्कुल के सामनें, थाना बाणगंगा इन्दौर* को गिरफ्तार किया गया एवं चौकी भागीरथपुरा क्षेत्र से आरोपी *(03.) राकेश पिता लक्ष्मण कबीरपंथी उम्र 30 साल निवासी 662 भागीरथपुरा इन्दौर* को गिरफ्तार किया गया । 


आरोपीयों से थाना बाणगंगा क्षेत्र से चोरी गई 04 मोटर साईकिले, थाना परदेशीपुरा क्षेत्र से चोरी गई 01 मोटर साईकिल एवं अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी की गई 03 मोटर साईकिलें कुल कीमती मशरुका करीबन 4,00,000 रुपये की जप्त की गई । जप्त मोटर साईकिलो का विवरण निम्नानुसार हैः- 


01.. थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 1386/20 धारा 379 भादवि में फरियादी सरदार पिता मोहनलाल उम्र 38 साल निवासी 596/3 भवानी नगर थाना बाणगंगा इन्दौर की *मोटर साईकिल हीरो पेशन प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर MP09NB4486* जप्त की गई । 


02.. थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक - 1385/2020 धारा 379 भादवि में फरियादी अशोक पिता मोतीलाल चौधरी उम्र 40 साल निवासी मटके वाली गली, जय गोपाला के मकान के पास भवानी नगर, इन्दौर की *मोटर साईकिल होण्डा ड्रीम युगा, रजि. नंबर MP09QA3307*  जप्त की गई । 


03.. थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक - 1395/2020 धारा 379 भादवि में फरियादी मनोज पिता शिवचरण कौशल उम्र 33 साल निवासी 218/2 बाणगंगा, इन्दौर की *मोटर साईकिल हीरो सीटी डिलक्स, रजि. नंबर MP09MR6173*  जप्त की गई । 


04.. थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक - 1392/2020 धारा 379 भादवि में फरियादी पीयुष पिता नामदेव राव निवासी 720 भागीरथपुरा इन्दौर की *मोटर साईकिल होण्डा एक्टिवा, रजि. नंबर MP09SX3162*  जप्त की गई । 


05.. थाना परदेशीपुरा के अपराध क्रमांक 776/2020 धारा 379 भादवि में फरियादी साहिल ढिमोले पिता मिथिलेश ढिमोले उम्र 20 साल निवासी 40, भागीरथपुरा इन्दौर की चोरी गई *मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्स रजि. नंबर MP09VG3007* जप्त की गई । 


06.. आरोपीयो से अन्य थाना क्षेत्र से चोरी हुई *मोटर साईकिल टीवीएस स्टार सीटी रजि. नंबर  MP09ME7623* जप्त की गई । 


07.. आरोपीयो से अन्य थाना क्षेत्र से चोरी हुई *मोटर साईकिल स्टार सिटी रजि. नंबर MP09MJ3998* जप्त की गई । 


08.. आरोपीयो से अन्य थाना क्षेत्र से चोरी हुई *मोटर साईकिल हीरो पेशन प्रो काले रंग की बिना रजिस्ट्रेशन नंबर जिसका इंजन नंबर MBLHA10AHAHJ00164 व चैसिस नंबर  HA10EDAHJ00110* जप्त की गई । 


उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी राजेन्द्र सोनी, उनि योगेश गरासिया, उनि जगदीश मालवीय, सउनि सुरेश सेंगर, प्र.आर. राकेश परमार, प्र.आर. प्रहलाद सिंह, आर. हीरामणि मिश्रा, आर. प्रदीप शर्मा, आर. शैलेन्द्र मीणा, आर. पंकज तिवारी, आर. मुकेश यादव, आर. प्रमोद जादौन का सराहनीय योगदान रहा ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 41 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 27 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 41 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


10 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 09  संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


07 गेैर जमानती 02 गिरफ्तार एवं 20 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 दिसंबर 2020 को 07 गिरफ्तार 02 जमानती एवं 20 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2020 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया जैन मंदिर विनोबा नगर के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जुआं खेलते हुऐ मिलें, धर्मेंद्र उर्फ पप्पु, सचिन सिलावट, अनिल उर्फ पप्पु, राजेश तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1025 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2020 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सतलाना काकड बिजली के खंबे के नीचे इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जुआं खेलते हुऐ मिलें, राजेश, दीपक, गोलु उर्फ हेमंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2050 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2020 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि के ढाबे के सामनें रिंग रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 12 नानक नगर रिंग रोड इन्दौर निवासी भरत वर्मा पिता हल्के वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदर बाजार  द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2020 को 21.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नारायण बाग सांई मंदिर के सामनें इन्दौर सें अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 79 नारायणबाग इन्दौर निवासी लीना सुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1920 रुपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2020 को 18.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी चैराहे के पास इन्दौर अहमदाबाद रोड बेटमा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 20 तिरूपति नगर झोपड पट्टी एयरपोर्ट इन्दौर निवासी कमल उर्फ छोटु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2700 रूपयें कीमत की 27 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2020 को 22.200 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सार्वजनिक स्थान जल रेस्टोंरेट के पास पुष्पकुंज हास्पीटल के पीछे खंडवा रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, वीण गौंड, विशाल डावर को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 26 दिसंबर 2020 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी चैक राज नगर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 407 ई सेक्टर राजनगर इन्दौर निवासी मोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।