Monday, June 1, 2015

इंदौर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशाशन अधिकारियो एवं पुलिस अधिकारियों की समन्वय, बैठक





इन्दौर 01 जून 2015 - आज दिनांक को इंदौर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशाशन
अधिकारियो एवं पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई। जिसमें मुख्या रूप से उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं जिला दण्डाधिकारी इंदौर श्री पी. नरहरि, पुलिस अधीक्षक द्वय इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती, सभी अति. पुलिस अधीक्षक, सभी नगर पुलिस अधीक्षक तथा सभी कार्यपालक दण्डाधिकारीगण एवं सभी अतिरिक्त कार्यपालक दण्डाधिकारी उपस्थित रहे।
            बैठक में जिले में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के विभिन्न उपायों पर चर्चा हुयी जिसमे धारा 144 जा.फौ. के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु त्वरित गति लाने, वारंट तामीली अधिक-अधिक से करने, लंबित प्रकरणों का निराकरण, कानून व्यवस्था, जिन बदमाशो के विरूद्ध अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है उन पर जिला बदर कार्यवाही किये जाने, पैरोल एवं शस्त्र लायसेंसों के आवेदनों का सुक्ष्मता और गंभीरता के साथ परिक्षण करने, जुलूस/रैली के संबंध में यातायात व्यवस्था तथा जमानत के संबंध में आरोपी के आपराधिक रिकार्ड न्यायालय में भेजे जाने आदि विषय पर विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना तैयार की गयी।

       

अंधेकत्ल का पर्दाफाश, तीनो आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में, हत्या में प्रयुक्त हथियार व चोरी गयी बकरियां भी बरामद

इन्दौर-दिनांक 01 जून 2015-पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.05.15 को रालामण्डल पहाड़ी के
किनारे तिल्लौर रोड़ पर देवेन्द्र सेठ के खेत में आम क पेड़ के नीचे से ग्राम मिर्जापुर निवासी गोपीलाल बड़ोनिया की लाश गले में साफा फंसा हुआ व खून से लथपथ पायी गयी थी, जो घर से बकरियां चराने के लिये निकला था। मृतक के शव को पोस्ट मार्टम हेतु एम.वाय अस्पताल भेजा गया तथा प्रथम दृष्टया हत्या का प्रकरण पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं 198/15 धारा 302 भादवि का कायम किया गया। मृतक की 12-15 बकरियां भी गायब थी। प्रकरण बकरी चोरी तथा अंधे कत्ल का पाया गया।
           प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीतेजाजी नगर श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं टीम द्वारा इस अंधे कत्ल की सभी बिंदुओ को ध्यान में रखते हुए विवेचना की गई और आसपास क्षेत्र के बकरी चोरों के बारें में पतारसी की गई तो पता चला कि शिव पार्वती नगर इंदौर के तीन लड़के अजय यादव, संजू मालवीय तथा संजय बंजारा घटना दिनांक से गायब मिले व छोटी-मोटी बकरियां चोरी करते रहते है पता चला उक्त तीनों को गिरफ्‌तार किया जाकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू आरोपी संजय बंजारा के घर से बरामद किया गया। इनसे चोरी किये गये बकरा-बकरी के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि मृतक गोपीलाल की हत्या के बाद ये तीनों 13 बकरा-बकरियों को लेकर पैदल हांकते हुए, रालामण्डल पहाड़ी के पीछे से ले जाकर शांति नगर होते हुए तीन इमली पर शेफू मुसलमान को 16 हजार रूपयें में बेचना बताया। इस पर इनकी निशादेही पर शेफू मुसलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने तीनों आरोपियों से 13 नग बकरे-बकरियां 16 हजार रूपयें में खरीदना कबूल किया है।
        इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं उनकीटीम के सउनि नरसिंह भदौरिया, आर. बिजेन्द्र तथा आर. विनोद की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।



लाखों के इंजिन आईल लूट के माल को बेचने की फिराक में लगे चार आरोपी खुड़ैल पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार, करीब 25 लाख रूपयें का माल बरामद

इन्दौर-दिनांक 01 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुड़ैल श्री अभिषेक तिवारी (प्रशिक्षु भा.पु.से.) एवं उनकी टीम द्वारा पुलिस थाना जावरा के लगभग 30 लााख के आईल कन्टेनर की लूट के प्रकरण के चार आरोपियों को करीब 25 लाख के माल के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना खुड़ैल की टीम को कल दिनांक 31 मई 2015 को मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्रान्तर्गत नर्मदा क्षिप्रा संगम स्थल के पास स्थित राजदरा गांव में एक खेत के गोदाम में बहुत अधिक मात्रा में आईल आदि रखा हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार बताये गये स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी गई तो ग्राम राजदरा के महेश पाटीदार के खेत के गोदाम में भारी मात्रा में इंजिन आईल के कंटेनर व कार्टून पाये गये, जिनके संबंध में खेत के मालिक महेश पिता नारायण पाटीदार (45)निवासी प्रीतम चौक खजराना इंदौर एंव उसके भाई गणेश पिता नारायण पाटीदार (24) निवासी प्रीतम चौक खजराना इंदौर से पूछताछ करने पर, उक्त माल लूट का होना बताया जिसे वह बेचने की फिराक में थे। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में इनके अन्य साथियों के नाम अर्जुन पिता देवीसिंह तथा राजू उर्फ राजेन्द्र के बारे में बताया। खुड़ैल पुलिस द्वारा चारो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर लिया है एवं इनक पास से करीब 25 लाख रूपयें का 15,495 लीटर एचपी कंपनी का इंजिन आईल बरामद किया गया है। उक्त लूट का असल अपराध पुलिस थाना जावरा जिला रतलाम में पंजीबद्ध होने से गिरफ्‌तार चारो आरोपियों व बरामद माल को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जावरा के सुपुर्द किया गया है। पुलिस थाना खुड़ैल के मजबूत सूचना तंत्र एवं त्वरित व प्रभावी कार्यवाही से लाखों की इस लूट का चंद घंटो में पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई है। 
            इस संपूर्ण कार्यवाहीं में थाना प्रभारी खुड़ैल श्री अभिषेक तिवारी (प्रशिक्षु भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना खुड़ैल के सउनि एम.आर. जमरे, आर. अंजनी तिवारी, आर. संदीप रघुवंशी, आर. नरेन्द्र मण्डलोई, आर. अनूप तिवारी,आर. शैलेन्द्र बघेल, आर. अमित डाबर तथा आर. रामचंद्र पटेल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 170 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 01 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31/05/15 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे पुलिस थाना लसुडिया द्वारा अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते पाये जाने पर चार आरोपियों एवं एक आरोपी को अवैध रूप भांग विक्रय करते तथा एक आरोपी को अवैध रूप से शराब विक्रय करते गिरफ्‌तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्‌तार किया गया। पुलिस थाना एमजीरोड, तेजाजीनगर, परदेशीपुरा एवं पुलिस थाना विजयनगर द्वारा ताश-पत्ते द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये 17 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया जाकर इनके कब्जे से कुल 28 हजार 365 रूपयेनगदी एवं ताश पत्ते बरामद किये गये। आरोपियो के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। पुलिस थाना लसुडिया एवं पुलिस थाना विजयनर में अवैध हथियार लेकर घूमने पाये जाने पर तीन आरोपियों को 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्‌तार किया गया है। कार्यवाहीं के अन्तर्गत पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न थानों में 31 स्थायी वारंट व  30 गिरफ्‌तारी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया एवं 05 आदतन अपराधियों व 09 संदिग्ध बदमाशों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 101 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
          इन्दौर 01 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31/05/15 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे, पुलिस थाना चंदननगर, हातोद तथा पुलिस थाना गौतमपुरा में चार आरोपियों को अवैध रूप से शराबविक्रय करते पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्‌तार कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही गयी तथा आरोपियो के कब्जे से कुल 11 हजार रूपये कीमत की कुल 02 पेटी, 145 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी। पुलिस थाना चंदननगर द्वारा अवैध हथियार लेकर घूमते मिलने पर एक आरोपी को गिरफ्‌तार किया गया जिसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी, आरोपी के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट की तहत कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के अन्तर्गत पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न थानों से 24 स्थायी वारंटियों एवं 21 गिरफ्‌तारी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया गया 09 आदतन एंव 10 संदिग्ध बदमाशों के विरूद्ध धारा 110, 151 जा.फौ. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 69 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्‌तार किया गया। सभी गिरफ्‌तार आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।