Monday, June 1, 2015

इंदौर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशाशन अधिकारियो एवं पुलिस अधिकारियों की समन्वय, बैठक





इन्दौर 01 जून 2015 - आज दिनांक को इंदौर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशाशन
अधिकारियो एवं पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई। जिसमें मुख्या रूप से उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं जिला दण्डाधिकारी इंदौर श्री पी. नरहरि, पुलिस अधीक्षक द्वय इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती, सभी अति. पुलिस अधीक्षक, सभी नगर पुलिस अधीक्षक तथा सभी कार्यपालक दण्डाधिकारीगण एवं सभी अतिरिक्त कार्यपालक दण्डाधिकारी उपस्थित रहे।
            बैठक में जिले में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के विभिन्न उपायों पर चर्चा हुयी जिसमे धारा 144 जा.फौ. के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु त्वरित गति लाने, वारंट तामीली अधिक-अधिक से करने, लंबित प्रकरणों का निराकरण, कानून व्यवस्था, जिन बदमाशो के विरूद्ध अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है उन पर जिला बदर कार्यवाही किये जाने, पैरोल एवं शस्त्र लायसेंसों के आवेदनों का सुक्ष्मता और गंभीरता के साथ परिक्षण करने, जुलूस/रैली के संबंध में यातायात व्यवस्था तथा जमानत के संबंध में आरोपी के आपराधिक रिकार्ड न्यायालय में भेजे जाने आदि विषय पर विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना तैयार की गयी।

       

No comments:

Post a Comment