Sunday, July 31, 2011

०१ किलो ९०० ग्राम गांजा कीमती १३ हजार रूपये का बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक ३१ जुलाई २०११ - पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा दिनांक २९ जुलाई २०११ को १८.१५ बजे ५२/२ परदेषीपुरा इंदौर निवासी सूरज उर्फ सुरेन्द्र पिता रमेष जाट (२४) तथा १२४/२ सर्वहारा नगर इंदौर निवासी नीरज पिता उत्तमसिंह ठाकुर के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
           पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेषीपुरा पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से ०१ किलो ९०० ग्राम गांजा कीमती १३ हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस परदेषीपुरा द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी सूरज उर्फ सुरेन्द्र पिता रमेष जाट (२४) निवासी ५२/२ परदेषीपुरा इंदौर तथा नीरज पिता उत्तमसिंह ठाकुर निवासी १२४/२ सर्वहारानगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ के २१.१० बजे १२९ मरीमाता का बगीचा इंदौर निवासी शंकर पिता काला पेंटर (३६) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
        पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी शंकर पिता काला पेंटर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत ३१ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक २७ अक्टूबर २०१० से ०१ वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी शंकर पिता काला पेंटर (३६) निवासी १२९ मरीमाता का बगीचा इंदौर को ३० जुलाई २०११ को २०.०० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस रावजी बाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन, २७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ फरारी, ११ स्थाई, ७९ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को ०१ फरारी, ११ स्थाई, ७९ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियो में लिप्त मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले लखन, रवि, विकास, अषोक, रामचंदर तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को १५.४० बजे ग्राम अजनोद से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले कैलाष उर्फ कल्लू पिता बल्लू (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोषी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले लखन पिता राजेष खटीक (१८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०५० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को १५.४० बजे कंजर मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ६०१४ परदेषीपुरा इंदौर निवासी रमेष पिता बंषीलाल (४४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांधीनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अमित पिता रवि डागर (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।