Saturday, August 18, 2018

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलते हुए मिले, 6 आरोपी गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से जुएं के कुल 23,300/- रूपये नगदी बरामद ।


इंदौर- 18 अगस्त 2018- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में अवैध जुआ-सट्टा करने वाले व्यक्तियों पर नकेल कसने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा दिये गये हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा, अति. पुलिस अधीक्षक जोन-2 पश्चिम श्री मनीष खत्री तथा नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार को निर्देशित किया गया। 
 पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा अवैध सट्टा एवं जुआ करने वाले व्यक्तियों पर सतत् निगाह रखी गई,इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की व्यक्टेश  नगर एक्सटेंशन के पास 6 व्यक्ति रूपये पैसो का दाव लगाकर ताश पत्तो से मांग पत्ती का जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर 6 व्यक्तियों को पकडा गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम- 1. गोरव सेन पिता दिनेश सेन निवासी आराधना नगर इंदौर, 2. अजय सेन पिता दिनेश सेन निवासी आराधना नगर इंदौर, 3. अनिल पिता गोधन मालवीय निवासी व्यक्टेश नगर इंदौर, 4. वासुदेव पिता महादेव नहाले निवासी न्यू अंजनी नगर इंदौर, 5. सिराज पिता मोहम्मद इब्राहिम निवासी पाटनीपुरा इंदौर तथा 6. सुरेन्द्र  पाल पिता उमाशंकर पाल निवासी बडा गणपति इंदौर के होना बताये। आरोपियों से कुल 52 ताश पत्ते एवं जुआ के कुल नगदी 23,300/-रूपये बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार  किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
              उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व में  उनि. एस एस बघेल, आर. कृष्णा पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पांडेय की सराहनीय भूमिका रही ।


वारदात को अंजाम देने के पूर्व ही पांच बदमाश, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, पकड़े गये आरोपियों मे से, कुछ ने दिल्ली में, तो कुछ ने इन्दौर शहर में भी दिया है, और कई वारदातों को अंजाम।




इन्दौर-दिनांक 18 अगस्त 2018-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों, अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख, कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, डकैती की योजना बनाते हुए, 5 शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस.तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस थाना चंदन नगरकी टीम को कार्यवाही के दौरान, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सिरपुर तालाब की पाल पर पांच व्यक्ति बैठकर आपस में बात कर रहें है व कोई घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी राहुल शर्मा व उनकी टीम दो पार्टयों में अलग अलग बटकर मौके पर पहुंचकर देखा  कि चार पांच व्यक्ति आपस में बातचीत करते हुए, डकैती डालने की योजना बनाने की बात कर रहे हैं। पुलिस टीमों द्वारा उनकी घेराबंदी की गयी तो, वह पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें दोनों पार्टीयों ने दौडकर घेराबंदी कर 5 व्यक्तियों को पकडा गया। पकडे गये व्यक्तियों ने पूछताछ पर अपने नाम 1. अनिस ऊर्फ काला पिता चांद खां निवासी ई सेक्टर चंदन नगर, 2. शेरसिंह पिता प्रेमसिंह निवासी आकाश नगर इंदौर, 3. राजू ऊर्फ राजमल पिता लक्ष्मीनारायण निवासी आनंद नगर राजेन्द्र नगर इंदौर, 4. मुखितयार ऊर्फ फटी पिता मोहम्मद यूसुफ निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर तथा 5. इमरान ऊर्फ बब्बू पिता मुश्ताक खां निवासी कब्रिस्तान के पास ग्रीनपार्क कालोनी इंदौर के होना बताया। मौके पर पांचो की चैकिंग करने पर दो तेज धारदार तलवार, एक लाठी, एक लोहे की टामी, एक धारदार चाकू मिला, जिसे जब्तकर पांचों आरोपियों को गिरफतार कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पांचो आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है ।
    पकड़े गये आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के होकर शातिर बदमाश है। आरोपी शेरसिंह के विरूद्ध दिल्ली के एस जे. एनक्लेव, थाना मुखर्जी नगर व अन्य विभिन्न थानों में चोरी संबंधी कई अपराध दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त आरोपी अनीस काला व राजू राजमल के विरूद्ध थाना राजेन्द्र नगर, थाना अन्नपूर्णा, थाना चंदन नगर में करीब 20-20 अपराध दर्ज हैं।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा व उनकी टीम के उनि. बी.डी. भारती, उनि घनश्याम भदौरिया, प्रआर. राकेश सिंह, आर. विनोद शर्मा, आर. जोगेश, आर. अभिषेक, आर. पवन तथा आर. विजय कटारे की भूमिका प्रमुख रही।



रांग साईड चलने वाले वाहन चालकों के विरूद् की गयी, इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 18 अगस्त 2018-शहर में सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था व लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी के निर्देशन में, इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले चालको के विरूद्ध निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में दिनांक 17.08.18 को यातायात पुलिस इन्दौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, इन्दौर के मार्गदर्शन में इन्दौर शहर के विभिन्न स्थानों पर विपरीत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों के विरूद् अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान  134 वाहन चालकों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गयी साथ ही यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए, 464 वाहन चालकों के चालान बनाये गये। इस प्रकार कुल 598 चालान बनाये गये, जिसमें कुल राशि 2,99,250 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। लोगों में यातायात नियमों के पालन करने की प्रवृत्ति एवं उनमें जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से उपरोक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

एप्पल कंपनी के आईफोन मोबाईलों को विदेशों मे बेचने वाली गैंग के तीन आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्तमें।


·       
·         आरोपियों के कब्जे से कुल 34 मोबाईल कीमती करीबन 25 लाख एवं एक आई 20 कार जप्त
·         चोरी के आईफोन मोबाईलों फोनों कों बेचते थे विदेशों में, चायना भागने की फिराक में थे आरोपीगण।

इन्दौर-दिनांक 18 अगस्त 2018- शहर में संपत्ति संबंधी चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा पूर्व में चोरी गये माल मश्रूका को बरामद कर, आरोपियों की धरपकड़ करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच थाने पर संपत्ति संबंधी अपराधों की पतासाजी करनें बावत्‌ पुलिस टीम का गठन किया जाकर आरोंपियों की पतारसी कर मश्रूका बरामदगी करने के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें गयें।
उक्त निर्देश पर क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना तुकोंगज क्षेत्रांतर्गत इंस्पायर शोरूम में हुई एप्पल मोबाईल फोनों की नकबजनी की वारदात की पतारसी करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इस कड़ी मे कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम कोमुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की तीन लोग एक सफेद रंग की आई-20 कार में चोरी के मोबाईल बेचने की फिराक मे ग्राहक ढूंढ़ रहे हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये, मौके पर पहुंचकर कार को घेराबंदी कर रोका गया तो कार मैं तीन लोग बैठे मिले। जिसमें 1. मनीष तेजवानी पिता विनोद तेजवानी उम्र 33 साल नि. 203 ए शिवधाम कालोनी इन्दौर की संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5 नये एप्पल कंपनी के मोबाईल तथा 01 वन प्लस कंपनी का मोबाईल मिले। उपरोक्त मोबाईल फोन के संबंध में मनीष से पूछताछ करने पर वह पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयत्न करे लगा लेकिन सखती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मुंबई एवं दिल्ली से चोरी के मोबाईल खरीद कर लाया है तथा वह इन मोबाईलों को बेचने के लिये विदेश जाने वाला था।
आरोपी मनीष तेजवानी के कब्जे से मोबाईल फोन जप्त किये जाकर तथा घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग की आई-20 कार क्रमांक एमपी09/क्युयु 8813 को पुलिस टीम द्वारा जप्त किया जाकर आरोपी मनीष तेजवानी को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया। बाद पीछे कार में बैठे आरोपी 2. भरत तेजवानी पिता विनोद तेजवानी उम्र 34 साल निवासी 73 ए शिवधाम कालोनी इन्दौर की जामा तलाशी लेने पर उसके लोअर की जेब मे 05 नये एप्पल कंपनी के मोबाईल तथा 01 वन प्लस कंपनी का मोबाईल फोन मिला। तथा तीसरे व्यक्ति 3. शाहबाज खान पिता स्व0 अनवर खान उम्र 30 साल नि. 171/1 जूना रिसाला की तलाशी लेने पर उसके पास से 06 एप्पल कंपनी के आईफोन मोबाईल रखे मिले जिसे उन्होंनें चोरी के मोबाईल फोन होना बताया उक्त सभी मोबाईल फोन पुलिस टीम ने जप्त किये तथा आरोपी शाहबाज व भरत तेजवानी को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया।
आरोपी भरत तेंजवानी ने बताया कि वह चोरी के मोबाईल विभिन्न शहरों से खरीदकर लाता है जिन्हें बेचने के लिये वह, ये मोबाईल फोन, अपने भाई मनीष तेजवानी को देने वाला था। जप्त शुदा मोबाईलों एवं कार के संबंध में तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना अपराध शाखा प्रकरण कायम किया जाकर आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई जिसमें आरोपी मनीष तेजवानी ने अपने घर पर पांच एप्पल कंपनी के आईफोन तथा शहबाज तेजवानी ने भी उसके घर पर पांच चोरी के आईफोन रखे होना बताया उपरोक्त मोबाईल फोनों को उनके घरों सेविधिनुरूप जप्त किया गया जबकि पूछताछ में आरोपी भरत ने अपने घर पर चोरी के 6 मोबाईल फोन, (तीन एप्पल कंपनी के आईफोन, एक 10 व्त् कंपनी का मोबाईल फोन, एक सेमसंग कंपनी का एंड्रायड फोन, एक लिनोवो कंपनी का फोन) तथा  एक एप्पल कंपनी का आइपेड मोबाईल रखे होना बताया जिन्हें पुलिस टीम द्वारा उसके घर से बरामद किया गया। उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से कुल 34 मोबाईल व एक आईपैड कीमती करीबन 25 लाख रुपये के जप्त किये गये।
        आरोपी मनीष तेजवानी ने बताया कि वह डॉलर मार्केट मे अपने पार्टनर भरत तेजवानी एवं कमल के साथ दुकान चलाता है। आरोपी ने बताया कि वह पुराने मोबाईल खरीदने बेचने का काम करता है जोकि विगत करीब 10 साल से यह काम कर रहा है।  आरोपी ने बताया कि गत तीन साल से वह दिल्ली, मुंबई, हरियाणा एवं पंजाब से चोरी के आईफोन मोबाईल एवं अन्य एंड्राईड मोबाईल खरीदने का काम करने लगा था आरोपी ने खुलासा किया कि वह दिल्ली के गफ्फार मार्केट से दीपक, अजीत व गोल्डी से चोरी के मोबाईल खरीदता था तथा मुम्बई के मनीष मार्केट से नदीम एवं शोएब से चोरी के मोबाईल खरीदता था। आरोपी मनीष तेजवानी ने बताया कि एप्पल कंपनी के आईफोन मोबाईल के आईएमईआई नम्बर नहीं बदले जा सकते थे तथा वह विदेश में चलने पर ट्रेस हो जाते थे इसलिये एप्पल कंपनी के मोबाईल को वह डिसमेंटल (विघटित) कर डिस्पले एवं बॉडी जैसे पार्ट्‌स को अलग-अलग कर चायना, थाईलैंड, नेपाल व बांगलादेश मे बेचते थे। आरोपीगण 6 माह का टूरिस्ट वीजा करा लिया करते थे तथा प्रत्येक एक दो माह मे वहाँ जाकर एप्पल कंपनी के चोरी के मोबाईलों को बेच दिया करते थे विदेशों में मोबाईल बेचने से जो कमाई होती थी उससे वह कपडे़ खरीद कर लाकर दिल्ली व मुंबई में बेच देते थे। आरोपी मनीष तेजवानी करीब 6 बार थाईलैंड, बैंकाक, एवं पिछले माह में ही चायना भी गया था। चायना मे एप्पल कंपनी की मूल डिस्पले एवं बॉडी काफी मंहगे दामों में बिक जाती थी इसलिये वह चायना मे मोबाईल बेचने लगा तथा अभी भी चायना जाने वाला था जिसके संबंध में सूचना प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपियों को धरबदबोचा गया। आरोपी मनीष एप्पल के मोबाईलों के अलावा चोरी के अन्य एंड्राईड मोबाईल भी खरीदा करता था तथा उन्हें उसके पार्टनर कमल देता था जोकि मोबाईल के आईएमईआई बदल कर मार्केट मे बेच देता था।
         आरोपी भरत तेजवानी ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने भाई मनीष तेजवानी एवं दोस्त कमल के साथ मिलकर एप्पल कंपनी के मोबाईल उत्तर भारत के अलग अलग प्रदेशों से खरीद कर अपने भाई मनीष तेजवानी को देता था। आरोपी मनीष उक्त एप्पल के मोबाईल को भारत के बाहर थाईलैंड, बांगलादेश, नेपाल  एवं चायना मे बेचा करता था। एप्पल कंपनी के अतिरिक्त चोरी के अन्य एंड्राईड फोन खरीदकर वह कमल को देता था बाद कमल उक्त मोबाईलों के आईएमईआई बदल कर शिर्डी एवं इन्दौर में ही बेच दिया करता था। आरोपी कमल के अलावा जिन-जिन लोगों से ये तीनों आरोपीगण मोबाईल फोन खरीदते थे अथवा अन्य संलिप्त आरोपियों की पतासाजी के प्रयास पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे हैं। आरोपी भरत विगत समय में दिल्ली के दो थानों पहाड़गंज तथा राजेन्द्रनगर में चोरी के मोबाईल फोनों की खरीदी बिक्री के मामलों में गिरफ्तार हो चुके है, आरोपी जमानत पर दिल्ली के प्रकरणों से जेल से बाहर आया था जोकि पुनः इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हुये इंदौर क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
       आरोपी शाहबाज खान ने बताया कि वह भी चोरी के एप्पल कंपनी के मोबाईल खरीदने-बेचने का काम करता है। वह दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू , आंध्रप्रदेश से मोबाईल खरीदा करता था जबकि मनीष तेजवानी व भरत तेजवानी उत्तर भारत के प्रदेशों से चोरी के मोबाईल खरीदा करते थे। शाहबाज भी चोरी के एप्पल कंपनी के मोबाईल खरीदकर बेचने के लिये मनीष तेजवानी को ही दिया करता था जबकि चोरी के एंड्राईड फोन कमल को देता था। आरोपी शाहबाज ने बताया कि वह करीब 8 साल से डालर मार्केट मे काम कर रहा है, आरोपी शाहबाज पहले क्रेडिट कार्ड क्लोनिंग के प्रकरण में पूर्व में औरंगाबाद महाराष्ट्र में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी कक्षा 10 वीं अनुत्तीर्ण है।
          पकड़े गये तीनों आरोपीगणों के कब्जे से एप्पल कंपनी के आईफोन 6, 6 प्लस, 8, 8 प्लस, आईफोन 10 मॉडल के कुल 29  मोबाईल फोन एवं वन प्लस कंपनी के 02 मोबाईल, 01 मोबाईल 10-ओआर कंपनी का, 01 सेमसंग कंपनी का तथा 01 मोबाईल लिनोवो कंपनी का कुल 34 मोबाईल तथा एक एप्पल कंपनी का आईपेड जप्त किया गया है। आरोपियों से इंदौर शहर के थाना तुकोंगंज क्षेत्रांतर्गत इंस्पायर शोरूम में हुई एप्पल मोबाईल फोनों की नकबजनी की वारदात एवं ऐसे आपराधिक कृत्यों में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी तक जिन लोगों नाम सामने आये है उन सभी आरोपियों की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 109 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 18 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 54 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 55 आरोपियों, इस प्रकार कुल 109 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
04 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अगस्त 2018 को 04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अगस्त  2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोनीबाबा आश्रम के सामनें नरवल चौराहा सांवेर रोड इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल पिता अतंरसिंह परिहार, कल्लू पिता बृजलाल राय, विक्रम पिता रामसिंह कुशवाह और बाबूलाल पिता दौलतराम कौशल, दीपक पिता रमेश कैलवा, दिनेश पिता थानसिंह सुर्यवंशी को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 590 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त को 21.20 बजे, काछी मोहल्ला शीतला माता मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मो सईद पिता गब्बु खान, विजय पिता छगनलाल महेश्वरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त को 16.00 बजे, पचंम की फेल नालें के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, भगवान पिता गुणाजी पेंटर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त को 18.55 बजे, हाट मैदान मे ब्लड बैंक की दीवाल के किनारें छावनी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 67/2 शकंरबाग थाना रावजी बाजार इन्दौर निवासी बाबू पिता नानग्या जोगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 455 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित 01आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अगस्त 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2018 को 22.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता क्वाटर यशोदा द्वार इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 17/1 नंदा नगर इंदौर निवासी साहिल पिता स्व संजय सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
13 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिमक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अगस्त 2018 को 05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अगस्त 2018-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2018 को थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, एबी रोड मांगलिया इन्दौर निवासी कृष्णकांत पिता चुन्नीलाल प्रजापत, ई 4 कबीटखेडी लाहिया कालोनी इन्दौर निवासी चंद्रशेखर पिता मदनलाल कोष्टी, और ग्राम अर्जुन बरोदा इन्दौर निवासी राजकुमार पिता मेहरचंद्र राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।   
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।