इन्दौर-दिनांक
18 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
17 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 54 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
55 आरोपियों, इस प्रकार कुल 109 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
04 आदतन व 27
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 18 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 04 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती,
09 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 18 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अगस्त 2018 को 04 गैर जमानती, 09
गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 अगस्त 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा
कल दिनांक 17 अगस्त को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोनीबाबा आश्रम के सामनें
नरवल चौराहा सांवेर रोड इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए
मिलें, अनिल पिता अतंरसिंह परिहार, कल्लू पिता बृजलाल राय, विक्रम
पिता रामसिंह कुशवाह और बाबूलाल पिता दौलतराम कौशल, दीपक पिता रमेश
कैलवा, दिनेश पिता थानसिंह सुर्यवंशी को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से 590 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 17
अगस्त को 21.20 बजे, काछी मोहल्ला शीतला माता मंदिर के पास से सट्टे
की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मो सईद पिता गब्बु खान, विजय
पिता छगनलाल महेश्वरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा
उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 17
अगस्त को 16.00 बजे, पचंम की फेल नालें के पास इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, भगवान पिता गुणाजी पेंटर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक
17 अगस्त को 18.55 बजे, हाट मैदान मे ब्लड बैंक की दीवाल के किनारें
छावनी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 67/2 शकंरबाग
थाना रावजी बाजार इन्दौर निवासी बाबू पिता नानग्या जोगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से 455 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित 01आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 अगस्त 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2018 को 22.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता क्वाटर यशोदा द्वार इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 17/1 नंदा नगर इंदौर निवासी साहिल पिता
स्व संजय सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया
गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार
कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
13 आदतन व 21
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 18 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 13 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती,
13 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 18 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिमक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अगस्त 2018 को 05 गैर जमानती, 13
गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
18 अगस्त 2018-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2018 को थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, एबी
रोड मांगलिया इन्दौर निवासी कृष्णकांत पिता चुन्नीलाल प्रजापत, ई 4
कबीटखेडी लाहिया कालोनी इन्दौर निवासी चंद्रशेखर पिता मदनलाल कोष्टी, और
ग्राम अर्जुन बरोदा इन्दौर निवासी राजकुमार पिता मेहरचंद्र राजपुत को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।