Saturday, August 18, 2018

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलते हुए मिले, 6 आरोपी गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से जुएं के कुल 23,300/- रूपये नगदी बरामद ।


इंदौर- 18 अगस्त 2018- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में अवैध जुआ-सट्टा करने वाले व्यक्तियों पर नकेल कसने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा दिये गये हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा, अति. पुलिस अधीक्षक जोन-2 पश्चिम श्री मनीष खत्री तथा नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार को निर्देशित किया गया। 
 पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा अवैध सट्टा एवं जुआ करने वाले व्यक्तियों पर सतत् निगाह रखी गई,इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की व्यक्टेश  नगर एक्सटेंशन के पास 6 व्यक्ति रूपये पैसो का दाव लगाकर ताश पत्तो से मांग पत्ती का जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर 6 व्यक्तियों को पकडा गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम- 1. गोरव सेन पिता दिनेश सेन निवासी आराधना नगर इंदौर, 2. अजय सेन पिता दिनेश सेन निवासी आराधना नगर इंदौर, 3. अनिल पिता गोधन मालवीय निवासी व्यक्टेश नगर इंदौर, 4. वासुदेव पिता महादेव नहाले निवासी न्यू अंजनी नगर इंदौर, 5. सिराज पिता मोहम्मद इब्राहिम निवासी पाटनीपुरा इंदौर तथा 6. सुरेन्द्र  पाल पिता उमाशंकर पाल निवासी बडा गणपति इंदौर के होना बताये। आरोपियों से कुल 52 ताश पत्ते एवं जुआ के कुल नगदी 23,300/-रूपये बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार  किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
              उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व में  उनि. एस एस बघेल, आर. कृष्णा पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पांडेय की सराहनीय भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment