Saturday, August 18, 2018

रांग साईड चलने वाले वाहन चालकों के विरूद् की गयी, इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 18 अगस्त 2018-शहर में सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था व लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी के निर्देशन में, इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले चालको के विरूद्ध निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में दिनांक 17.08.18 को यातायात पुलिस इन्दौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, इन्दौर के मार्गदर्शन में इन्दौर शहर के विभिन्न स्थानों पर विपरीत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों के विरूद् अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान  134 वाहन चालकों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गयी साथ ही यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए, 464 वाहन चालकों के चालान बनाये गये। इस प्रकार कुल 598 चालान बनाये गये, जिसमें कुल राशि 2,99,250 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। लोगों में यातायात नियमों के पालन करने की प्रवृत्ति एवं उनमें जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से उपरोक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment