Saturday, August 18, 2018

वारदात को अंजाम देने के पूर्व ही पांच बदमाश, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, पकड़े गये आरोपियों मे से, कुछ ने दिल्ली में, तो कुछ ने इन्दौर शहर में भी दिया है, और कई वारदातों को अंजाम।




इन्दौर-दिनांक 18 अगस्त 2018-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों, अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख, कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, डकैती की योजना बनाते हुए, 5 शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस.तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस थाना चंदन नगरकी टीम को कार्यवाही के दौरान, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सिरपुर तालाब की पाल पर पांच व्यक्ति बैठकर आपस में बात कर रहें है व कोई घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी राहुल शर्मा व उनकी टीम दो पार्टयों में अलग अलग बटकर मौके पर पहुंचकर देखा  कि चार पांच व्यक्ति आपस में बातचीत करते हुए, डकैती डालने की योजना बनाने की बात कर रहे हैं। पुलिस टीमों द्वारा उनकी घेराबंदी की गयी तो, वह पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें दोनों पार्टीयों ने दौडकर घेराबंदी कर 5 व्यक्तियों को पकडा गया। पकडे गये व्यक्तियों ने पूछताछ पर अपने नाम 1. अनिस ऊर्फ काला पिता चांद खां निवासी ई सेक्टर चंदन नगर, 2. शेरसिंह पिता प्रेमसिंह निवासी आकाश नगर इंदौर, 3. राजू ऊर्फ राजमल पिता लक्ष्मीनारायण निवासी आनंद नगर राजेन्द्र नगर इंदौर, 4. मुखितयार ऊर्फ फटी पिता मोहम्मद यूसुफ निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर तथा 5. इमरान ऊर्फ बब्बू पिता मुश्ताक खां निवासी कब्रिस्तान के पास ग्रीनपार्क कालोनी इंदौर के होना बताया। मौके पर पांचो की चैकिंग करने पर दो तेज धारदार तलवार, एक लाठी, एक लोहे की टामी, एक धारदार चाकू मिला, जिसे जब्तकर पांचों आरोपियों को गिरफतार कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पांचो आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है ।
    पकड़े गये आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के होकर शातिर बदमाश है। आरोपी शेरसिंह के विरूद्ध दिल्ली के एस जे. एनक्लेव, थाना मुखर्जी नगर व अन्य विभिन्न थानों में चोरी संबंधी कई अपराध दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त आरोपी अनीस काला व राजू राजमल के विरूद्ध थाना राजेन्द्र नगर, थाना अन्नपूर्णा, थाना चंदन नगर में करीब 20-20 अपराध दर्ज हैं।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा व उनकी टीम के उनि. बी.डी. भारती, उनि घनश्याम भदौरिया, प्रआर. राकेश सिंह, आर. विनोद शर्मा, आर. जोगेश, आर. अभिषेक, आर. पवन तथा आर. विजय कटारे की भूमिका प्रमुख रही।



No comments:

Post a Comment