Wednesday, May 20, 2020

· डीआईजी इन्दौर ने हातोद व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच, लिया लाॅक डाउन 4.0 के तहत की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा।


·        पुलिस कर्मियों के बीच पहुंच बढ़ाया उनका मनोबल एवं उत्साह

इन्दौर दिनांक 20 मई 2020 -वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुएइन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है, जिसकी व्यवस्थाओं का द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है।

            इसी कड़ी में आज डीआईजी इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक पश्च्मि श्री महेशचंद्र जैन के साथ थाना हातोद क्षेत्र में पहुंचकर, लाॅक डाउन 4.0 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में दी गयी छूटों व शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेशों के क्रियान्वय के लिये पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होनें थाने पर जाकर वहां की सभी व्यवस्थाओं के साथ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारें में जानकारी ली तथा उक्त लाॅक डाउन 4.0 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग छूटों व प्रतिबंधों के तहत क्षेत्र में लगाये जाने वालें चैकिंग पाईट्स पर और ज्यादा सर्तकता एवं मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार खुलने वाली दुकानें व फैक्ट्री आदि पर भी ध्यान देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लोगों को समझाईश दी जाये निर्देशित किया गया।

            इसके साथ ही उन्होनें शहरी सीमा से लगने वाले राजस्व ग्रामों छोटा  बांगड़दा, बड़ा बांगड़दा सहित आस पास के ग्रामों का भी दौरा किया जाकर बेरिकेटिंगस् व चैकिंग पॉइंट देखे और वहां पर लगे पुलिस कर्मियों के साथ संबंधित थाना क्षेत्रान्तर्गत अधिकारियों को उक्त लाॅक डाउन 4.0 के क्रियान्वयन के पालन हेतु की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये।

            भ्रमण के दौरान उन्होनें, पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर, उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनसे से चर्चा की व उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। साथ ही उनसे उनकी अन्य जरूरतों के बारें मे पूछते हुए, उन्हे सैनेटाईजर, मास्क आदि सुरक्षा उपकरण उपलब्ध है कि नहीं जाना। उन्होनें सभी की हौसला अफजाई करते हुए, उन्हें पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ अपना ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।


कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु Disease Prevention Kit उपलब्ध करवाने वाले Rotarian Mrs. Babli & Mr. Rajnish Jaiswal को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित


CHAMPION OF THE DAY
 19 MAY 2020
 Rotarian Mrs. Babli & Mr. Rajnish Jaiswal

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆



                वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए Rotarian Mrs. Babli & Mr. Rajnish Jaiswal द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को उक्त महामारी से बचाव हेतु Disease Prevention Kit  उपलब्ध करवाई गयी हैं।

                उक्त रोटेरियन दंपति ने कहा कि इस महामारी की अवधि के दौरान सभी पुलिस अधिकारी हमारे अभिभावक के रूप में काम कर रहे हैं। वे सभी हमारे राष्ट्र के असली नायक हैं। दोनों ने बताया कि उनकी एक बेटी "छवी" हैं, जिसे भी वे चाहते हैं कि वो भी इसी  तरह एक पुलिस अधिकारी बनकर  देश व समाज की सेवा करे। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस महामारी से जीतने के लिए, इन योद्धाओं का साथ देते हुए लॉकडाउनका सख़्ती से पालन करें व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाएं |

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में Rotarian Mrs. Babli & Mr. Rajnish Jaiswal द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



आरपीएफ के असिस्टेंट कमाडेंट ने गीत गाकर किया, इंदौर पुलिस में सकारात्मकता एवं उत्साह का संचार




इन्दौर दिनांक 20 मई 2020 -वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत आज दिनांक 20.05.2020 को असिस्टेंट कमाडेंट रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स इंदौर श्री एल. बी. सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होनें आशावादी सोच से सराबोर प्रसिद्ध गीत ‘‘ये जीवन है, इस जीवन का यहीं है... यही है रंग रूप। थोड़े गम हैं, थोड़ी खुशियां, यहीं है... यही है छांव धूप’’ सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढाकर उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होनें कहा कि, जब सभी लोग घरों में है, तब अपने घरों को छोड़कर इस लड़ाई में प्रथम पंक्ति में खड़े होकर आप लोग समाज की रक्षा कर रहे है, आप सभी पुलिस कर्मियों की कर्तव्यपरायणता के इस के जज्बे को मैं सलाम करता हूं।

            जीवन के यथार्थ का दर्शन एवं आशावादी सोच बढ़ाने वाला उक्त गीत सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा ने श्री एल.बी. सिंह की सराहना करते हुए कहा कि, आपने बहुत ही शानदार गीत सुनाया, जो हमें वर्तमान परिस्थिति में सकारात्मकता की ओर ले जाता है, कि जीवन में उतार चढ़ाव तो आते ही रहते हैं, उनसे घबराना नहीं वरन उनसे डटकर मुकाबला करना है। हमें इसी सकारात्मक सोच के साथ एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते हुए मिलजुल कर काम करना है, यहीं इस गीत का सार है।
            साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा पूरे जोश व उत्साह के साथ एक-दूसरे का ध्यान रखते हुए एवं मनोबल बढ़ाते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। आप सभी के इस जज्बे से हम ये जंग जरूर जीतेंगे।



· क्राइम ब्रांच ने थाना राउ क्षेत्र से अवैध कच्ची शराब बेचने वाले को दबोचा



·        महुआ, गुड़ और यूरिया आदि के उपयोग से घर की भट्टी में बनाता था अवैध कच्ची शराब।

·        लगभग 40 लीटर अवैध मदिरा सहित, बनाने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री बरामद।


इंदौर -  दिनांक 20.05.2020- - क्राइम ब्रांच को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी कि थाना राऊ क्षेत्र में संतोष पिता जुगलसिंह चौहान ,42 साल नि- नेहरू नगर बस्ती, थाना राऊ क्षेत्र इंदौर  नामक व्यक्ति अपने घर पर भट्टी लगाकर महूए से कच्ची शराब बनाकर लाक डाउन के दौरान समस्त प्रतिबंधित आदेशों की अवहेलना कर, बेच रहा है।

   सूचना की तस्दीक कर, दबिश देने पर संतोष अपने घर पर महुआ की शराब बनाते हुए पकड़ा गया जिसके घर की तलाशी लेते घर पर लगभग 40 लीटर कच्ची शराब मौके से मिली एवं शराब बनाने की सामग्री जिसमें महुआ, गली हुई यूरिया एवं भट्टी आदि उपकरण मौके पर  से बरामद हुई।

            आरोपी संतोष को थाना राऊ के सुपुर्द किया गया जहाँ अपराध क्रमांक 167/20 धारा 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।




· रेड जोन में दुकानें खोल सकने का फ़र्ज़ी औऱ भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया व्हाट्सएप्प पर प्रसारित करने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराया।



·        आरोपी, जिला दंडाधिकारी द्वारा दुकानें खोलने की अनुमति देने का फ़र्ज़ी मैसेज प्रसारित कर रहा था ।

·        lockdown के प्रतिबंधित आदेश की अवहेलना कर, भ्रामक तथ्य प्रसारित कर रहा था आरोपी।

·        इंदौर पुलिस की अपील- अफवाहों पर ना दें ध्यान, भ्रामक तथ्य संज्ञान में आने पर प्रशासन से करें पुष्टि।

इंदौर -  दिनांक 20.05.2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमान हरिनारायणाचारी मिश्र (शहर) इंदौर के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए, अफवाहों का प्रसारण करने वाले असामाजिक तत्वों की, क्राइम ब्रान्च की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा निगरानी कराई जा रही है।

उमनि महो द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में क्राइम ब्रांच द्वारा सोशल उक्त दिशा निर्देशों के पालन में मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सतत निगरानी रखी जा रही है जिसमे अफवाह तथा लोगों को भड़काने के उद्देश्य से उन्मादी/साम्प्रदायिक अथवा भड़काऊ मैसेज को पोस्ट या शेयर करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।

इसी अनुक्रम में यह ज्ञात हुआ था कि एक ऐसा फ़र्ज़ी मैसेज व्हाट्सएप्प ग्रुप में वायरल हो रहा है जिसमें जिला दंडाधिकारी (कलेक्टर) इंदौर द्वारा रेड जोन में व्यापारी वर्ग को दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है, उसमे दुकानों की सूची तथा उनके खुलने के समय सम्बन्धी तथ्यों का वर्णन किया गया था चूँकि यह मैसेज पूर्णतः फ़र्ज़ी तथा लोगों में भ्रम पैदा करने वाला था, अतः किस व्यक्ति द्वारा ऐसा दुष्प्रचार किया जा रहा था उसके सम्बन्ध में सूचना संकलन करने पर ज्ञात हुआ कि अनिल पिता तोलराम चेलानी उम्र 44 वर्ष निवासी महेश गिरधर नगर इंदौर द्वारा व्हाट्सएप्प ग्रुप में ऐसे फ़र्ज़ी व भ्रामक मैसेज को प्रसारित कर lockdown का उल्लंघन, और प्रतिबंधित आदेश की अवहेलना करवाने का आपराधिक कृत्य किया गया है जिसके परिपेक्ष्य में क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी को पकड़कर उसके विरुद्ध थाना मल्हारगंज में अपराध क्रमांक 185/20 धारा 188 भादवि के तहत पंजीबद्ध कराया गया है।

इंदौर पुलिस द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि, कोई भी व्यक्ति यदि इस प्रकार के मैसेज को पोस्ट/शेयर/फॉरवर्ड करता है तो उसको दुराशयपूर्वक जनमानस को भड़काने के संबंध में दोषी माना जायेगा तथा ऐसे आरोपियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

आमजन से इंदौर पुलिस अपील करती है कि किसी भी प्रकार की अपुष्ट खबरों अथबा अफवाहों पर भरोसा ना करें, ना ही ऐसी अफवाहों को प्रसारित करें अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यदि आपके संज्ञान में कोई अप्पत्तिजनक मैसेज आता है तो शीघ्र इंदौर पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर 7049124444, 7049124445 पर सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

CHAMPION OF THE DAY



 18 MAY 2020

 Ujjivan Small Finance Bank

👨🏻🏅
Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆


कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु पीपीई किट उपलब्ध करवाने वाले Ujjivan Small Finance Bank को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित

 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए Ujjivan Small Finance Bank द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को उक्त महामारी से बचाव हेतु 1000 पीपीई किट उपलब्ध करवाई गयी हैं।

उक्त बैंक के पदाधिकारियों ने कहा कि इस महामारी से हम सभी की सुरक्षा हेतु समाज के ये रक्षक, योद्धाओं की तरह लड़ रहे हैं, जिसके लिये इनका सुरक्षित व सेहतमंद रहना बहुत महत्वपूर्ण हैं, अतः इनकी सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखना हमारी भी सामाजिक जिम्मेदारी बनती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु उनका ये छोटा सा प्रयास हैं।
साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस महामारी से जीतने के लिए, इन योद्धाओं का साथ देते हुए लॉकडाउनका सख़्ती से पालन करें व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाएं |

👮🏻 इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में *Ujjivan Small Finance Bank द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।






कोरोना वारियर्स पुलिस की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर, 12 साल की मासूम ने थाने पर मनाया अपना जन्मदिन पु




लिस को सौंपे गरीबों की मदद के लिए स्वयं की बचत के पैसे


इंदौर- दिनांक 20 मई 2020- इंदौर के सराफा बाजार में चौकीदारी का काम करने वाले मुकेश की 12 साल की बेटी आकांक्षा का मंगलवार को जन्मदिन था, बेटी ने अपना जन्मदिन कोरोना से जंग लड़ रहे, पुलिस के योद्धाओं के साथ मनाने की बात कही और फिर बेटी अपने पिता के साथ सराफा थाने पहुंची। थाने पर मौजूद उपनिरीक्षक बी.एल. सुनेरिया  से बच्ची और उसके पिता ने जन्मदिन मनाने की बात कही, इस पर अधिकारियों ने सहमति जताते हुए बच्ची का जन्म दिन मनाया और पूरे स्टाफ ने मासूम को आशीर्वाद और बधाई दी। इसके बाद मासूम ने थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों को स्वयं के बचत किये हुए 500 रुपए दिए और कहा कि आप इन पैसों से कोरोना संक्रमण काल के दौरान गरीबों की मदद कर देना। हालांकि मासूम के द्वारा गरीबो की चिंता बेहद आश्चर्यजनक थी, जिस पर सबइंस्पेक्टर सुनेरिया ने  मासूम को उसके द्वारा दिये गए पैसों समेत खुद के पैसे मिलाकर गरीबो की मदद का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि थाने के सामने ही मुकेश का परिवार रहता है बच्ची हर रोज पुलिस की गतिविधियों को देखती थी कि,पुलिस जो अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए, कोरोना की इस लड़ाई में दिन-रात एक कर रही हैं, पुलिस की ऐसी ही ससकारात्मक छवि से प्रभावित होकर, उसने पुलिस के साथ जन्मदिन मनाने का मन बनाया। वहीँ थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने बाजार खुलने के बाद बच्ची को उसकी पसंद का उपहार देने का वादा किया।









इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 17 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में





इन्दौर-दिनांक 20 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 20 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 17 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 मई 2020 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरु नगर राऊ पानी की टंकी के पास इंदौर पर से अवैध शराब ले जाते मिले, नेहरु नगर निवासी संतोष पिता जुगल किशोर चैहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 35 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 19 मई 2020 को 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास कंेलोद कुटी इंदौर पर से अवैध शराब ले जाते मिले,  केलोद कुटी निवासी जगदीश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 19 मई 2020 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल महू रोड व गोदा इंदौर पर से अवैध शराब ले जाते मिले, ग्राम देवली थाना टांडा रोड जिला खरगोन वर्तमान पता भावना नगर खंडवा रोड इंदौर निवासी दीपक सांवले पिता तुकाराम सांवले और ग्राम मंेडल हाल मुकाम व गांेदा निवासी पूरन पिता हरि मोरे भील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध शराब ले जाते मिले, गजराज, राधेश्याम, आकाश तथा सचिन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 93000 रूपयें कीमत की 100 क्वाटर व 12 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।