Wednesday, May 20, 2020

आरपीएफ के असिस्टेंट कमाडेंट ने गीत गाकर किया, इंदौर पुलिस में सकारात्मकता एवं उत्साह का संचार




इन्दौर दिनांक 20 मई 2020 -वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत आज दिनांक 20.05.2020 को असिस्टेंट कमाडेंट रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स इंदौर श्री एल. बी. सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होनें आशावादी सोच से सराबोर प्रसिद्ध गीत ‘‘ये जीवन है, इस जीवन का यहीं है... यही है रंग रूप। थोड़े गम हैं, थोड़ी खुशियां, यहीं है... यही है छांव धूप’’ सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढाकर उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होनें कहा कि, जब सभी लोग घरों में है, तब अपने घरों को छोड़कर इस लड़ाई में प्रथम पंक्ति में खड़े होकर आप लोग समाज की रक्षा कर रहे है, आप सभी पुलिस कर्मियों की कर्तव्यपरायणता के इस के जज्बे को मैं सलाम करता हूं।

            जीवन के यथार्थ का दर्शन एवं आशावादी सोच बढ़ाने वाला उक्त गीत सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा ने श्री एल.बी. सिंह की सराहना करते हुए कहा कि, आपने बहुत ही शानदार गीत सुनाया, जो हमें वर्तमान परिस्थिति में सकारात्मकता की ओर ले जाता है, कि जीवन में उतार चढ़ाव तो आते ही रहते हैं, उनसे घबराना नहीं वरन उनसे डटकर मुकाबला करना है। हमें इसी सकारात्मक सोच के साथ एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते हुए मिलजुल कर काम करना है, यहीं इस गीत का सार है।
            साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा पूरे जोश व उत्साह के साथ एक-दूसरे का ध्यान रखते हुए एवं मनोबल बढ़ाते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। आप सभी के इस जज्बे से हम ये जंग जरूर जीतेंगे।



No comments:

Post a Comment