Tuesday, May 8, 2018

ब्राऊन शुगर की तस्करी करने वाली महिला आरोपिया रूबीना, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, · आरोपिया के कब्जे से 2,00,000/- रूपये की ब्राउन शुगर बरामद। · आरोपिया रूबीना है, कुखयात तस्कर सलमा पावउर की भाभी, जो पहले ही गिरफ्तार होकर जेल में है। · अपनी ननद के जेल मे जाते ही, भाभी रूबीना ने शुरू कर दिया था उसका कारोबार।


·         

इन्दौर- दिनांक 08 मई 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं गर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर सहित एक महिला आरोपिया को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत्‌ निगाह रख गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेशसिंह तोमर द्वारा अपनी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि सलमा पाउडर की भाभी रूबीना सिरपुर तालाब दरगाह के सामनें धार रोड़ इंदौर पर ब्राउन शुगर लेकर किसी को डिलेवरी देने के लिये वाहन का इंतजार कर रही है। उक्त सूचना पर चंदन नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर बतायी गयी महिला की विधीवत तलाशी ली गयी तो उक्त महिला से 52 नग ब्राऊन शुगर की पुडिया मिली पुलिस द्वारा रूबीना पति बबला उर्फ सिध्दिक निवासी लोहागेट चंदन नगर इंदौर के कब्जे से कुल 16 ग्राम मादक प्रदार्थ ब्राउन शुगर जिसकी इंटर नेशनल मार्केट में  2,00,000/-रूपये कीमत आकी गयी है जप्त कर महिला को गिरफ्तार किया गया। आरोपिया के विरूध्द  8/21 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपिया को न्यायालय पेश किया गया है जहा से उसका 10 मई तक का पुलिस रिमाण्ड मिला है। आरोपिया से उसके कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की भूमिका के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आरोपिया रूबीना की पारिवारिक पृष्ठभूमि अपराधिक है, ये इंदौर शहर की कुखयात मादक पदार्थ तस्कर सलमा पाउडर की भाभी है। सलमा पाउडर को हाल ही में कुछ समय पहले पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा 11 ग्राम ब्राऊन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था जो वर्तमान में जेल में है, जिसके विरूद्ध करीब 10 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसमें से 4 मामले एनडीपीएस एक्ट के है। सलमा पाउडर के जेल जाते ही उसकी भाभी रूबीना द्वारा ब्राऊन शुगर की बिक्री व तस्करी का कार्य अपने जिम्मे ले लिया था। रूबीना का पति खजराना में हुई हत्या के प्रकरण में विगत 5 वर्षो से जेल में है तथा आजीवन काराबास की सजा भुगत रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर, उनि. हरेन्द्र सिंह यादव, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर. राकेश सिंह, प्रआर. अनिता डामोर, आर. आरिफ खान, आर. विनोद शर्मा, आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।



बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र में 'नाबालिग संयोग' की सनसनीखेज हत्या को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। · आपसी रंजिश के चलते चाकुओं से गोदकर की गई थी मृतक किशोर 'संयोग' की हत्या। · शहर से भागने की फिराक में थे आरोपीगण, क्राईम ब्रांच ने त्वरित कार्यवाही कर बस स्टेण्ड पर घेराबंदी कर सभी आरोपियो को धरदबोचा।

         
इन्दौर- दिनांक 08 मई 2018- शहर मे हुई हत्या/अंधेकत्लों की घटनाओं का पर्दाफाश कर एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अघीक्षक मुखयालय श्री मो0 युसूफ कुरैशी, के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना पलासिया क्षेत्रांतर्गत बड़ी ग्वालटोली में आपसी रंजिश के चलते हुये हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपियों की पतासाजी किये जाने हेतु, क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमों को योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
शहर के पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रांतर्गत बड़ी ग्वालटोली मे दिनांक 02.05.2018  बुधवार की रात संयोग पिता स्व0 मंशाराम उम्र 17 साल निवासी बढ़ी ग्वालटोली नामक युवक की आपसी रंजिश के चलते आरोपी दुर्गेश उर्फ भांजा पिता श्याम बमनेल उम्र 20 साल पता 391 पासर मोहल्ला बढ़ी ग्वालटोली हाल मुकाम अर्जनपुरा मल्टी लालबाग के सामने महू नाका एवं उसके साथी द्वारा चाकुओं से गोदकर सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी दुर्गेश एवं उसकें साथी ने मृतक संयोग भार्गव पर चाकुओं से कई वार करने के बाद फरार हो गये थे। आरोपियों द्वारा संयोग पर चाकुओं से किये गये वार के चलते हुये गहरे जखमों से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जिसके परिप्रेक्ष्य मे पुलिस थाना पलासिया पर अपराध क्र 140/18 धारा 302, 34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।
उक्त प्रकरण में फरार आरोपियों की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा अपनें मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि संयोग भार्गव की हत्या के आरोपी इंदौर शहर से भागने की फिराक में है। जिस पर से क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना पलासिया के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये उक्त हत्या के सनसनीखेज प्रकरण के आरोपियों को रात करीब 1:00 बजे गंगवाल बस स्टेंण्ड के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों से नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमश 1. दुर्गेश उर्फ भांजा पिता श्याम बमनेल उम्र 20 साल पता 391 पासर मोहल्ला बड़ी ग्वालटोली हाल मुकाम अर्जनपुरा मल्टी लालबाग 2. सूरज कैथवास पिता कैलाश कैथवास जाति पासी उम्र 20 साल निवासी 125 चांदमारी ईट का भट्‌टा जिला अस्पताल के सामने इंदौर का होना बताया। पकड़े गये दोनों आरोपियों से वारदात के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मृतक संयोग से उनकापुराना विवाद चला आ रहा था जिसके चलते वे उसकी हत्या करने की फिराक में काफी दिने से घूम रहे थे। मृतक संयोग अपने दोस्तों के साथ चाय पीने लालाराम नगर में एक दुकान पर खड़ा था तत्समय आरोपी दुर्गेश व उसके साथियों ने मौका पाकर मृतक व उसके दोस्तों से झगड़ा किया। झगड़ें में दुर्गेश व उसके साथियों ने चाकू निकाल कर जान से मारने की नियत से उस पर हमला करने का प्रयत्न किया तब मृतक संयोग व उसके साथीगण अलग अलग दिशाओं में भागने लगे। बाद आरोपियों ने मृतक संयोग का पीछा कर उस पर चाकुओं से लगातार वार किये जिससे संयोग की मृत्यु हो गयी। पकड़े गये दोनों आरोपियो ने उक्त सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम दिया जाना कबूल किया तथा बताया कि उनके साथ घटना में 3. विक्की पिता रोहित कुण्डे उम्र 20 साल निवासी म00 07 सेठी नगर महू नाका इंदौर भी था। बाद आरोपी विक्की पिता रोहित कुण्डे का नाम सामने आने पर आरोपी की पतासाजी कर उसे महू नाका के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को पूछताछ में ज्ञात हुआ कि करीब 2 माह पूर्व पलासिया क्षेत्र में निकलने वाली सांई पालकी में आरोपी एवं मृतक के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई थी जिसके चलते आरोपी ने करीब 2 माह पश्चात्‌ मृतक को अकेला पाकर अपने एक साथी के साथ मिलकर मृतक संयोग की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। आरोपी दुर्गेश शादी, पार्टीयों में ढोलक बजाने का काम करता है तथा नशीले पदार्थों का सेवन करने का आदि है। आरोपी सूरज घरों व बिल्डिगों में टाईल्स लगाने का काम करता है तथा नशे का यह भी का आदी है, जबकि आरोपी विक्की अटाला खरीदने बेचने का काम करता था। आरोपी दुर्गेश का पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड पाया गया है जिस पर वाहन चोरी, मारपीट, एवं अन्य प्रकार के कई संगीन मामले पंजीबद्ध है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करने के उपरांत पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जावेगी।





                         


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 101 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 08 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 52 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 49 आरोपियों, इस प्रकार कुल 101 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

21 गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मई 2018 को 21 गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 मई 2018-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 07 मई 2018 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम टैम्पों स्टेंड के पास से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, शेख साजिद पिता शेख करीम, आनंद पिता किशनलाल चौहान, अमजद पिता हबीब सिंह, इकबाल पिता अब्दुल वहाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 07 मई2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छावनी कलाली मोहल्ला देशी कलाली के पीछें से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, शुभम उर्फ भूरा पिता राजेश सिलावट, विरू पिता मोतीलाल वर्मा, मंगल पिता परमानंद और शशीकांत पिता सुनील, पंकज पिता दुर्गाप्रसाद, सुनील पिता सोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 650 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2018 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलेंं, राजाबाग कालोनी इन्दौर निवासी भारत पिता सुरेश कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 700 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 मई 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 मई 2018 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरडिंया काकंड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,अरडिंया काकंड इन्दौर निवासी रामू पिता फकीरचंद कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2018 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 55/1 मित्रबंधु नगर कनाडिया रोड इन्दौर निवासी देवेंद्र उर्फ जानू पिता राजेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।   
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

               
पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 08 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 61 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 08 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मई 2018 को 02 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 61 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।