Thursday, May 24, 2018

रेडिमेड व्यवसायी से 52000 रू. नगदी लूटने वाले बदमाश, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में, आरोपियों से लूटी गयी नगदी व मोबाईल फोन जप्त।



इन्दौर-दिनांक 24 मई 2018-पुलिसथाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत फरियादी हरेकृष्णा पिता विटेश्वर सिह निवासी 43-सी वीणा नगर इन्दौर ने रिपोर्ट की, कि दिनांक 22.05.2018 की रात्रि मे वह अपनी रेडिमेड की फैक्ट्री पर से आ रहे थे तो, आते समय सुखलिया नाले के पुल के ऊपर मोटर सायकिल से आये तीन बदमाशो ने फरियादी को लात मारकर गिराया व हाथ व मुक्को से मारपीट कर जेब मे रखे 52000 रुपये नगदी, एक सैससंग कंपनी का मोबाईल फोन व एटीएम कार्ड लूट कर भाग गये। फरियादी की सूचना पर थाना बाणगंगा पर अपराध क्र, 462/2018 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, लूट करने वाले बदमाशो की जल्द से जल्द धरपकड़ करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा  दिये गये। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व, श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री डॉ प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश मोटवानी के व्दारा थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी को आरोपियों की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारीबाणगंगा व्दारा फरियादी व्दारा बताये गये हुलिये के आधार पर बदमाशो की पतारसी करने हेतु सउनि दिनेश त्रिपाठी, आर. उदय सिह व आर.देवानन्द की एक टीम बनाकर तलाश करना शुरु किया गया। टीम व्दारा फरियादी की फैक्ट्री व आने जाने वाले स्थानो पर जाकर जानकारी जुटाना शुरु की तथा लूट का शिकार हुए व्यापारी की घटना दिनांक को आने जाने के स्थानो की जानकारी प्राप्त की तो पुलिस को सूचना मिली की परदेशीपुरा का रहने वाला बदमाश रवि उर्फ कोबरा रेडिमड व्यवसायी का पीछा करते हुये देखा गया था। इस छोटी सी सूचना को आधार मानकर पुलिस ने देर रात रवि उर्फ कोबरा के घर पर तलाश किया तो वह घर पर नही मिला, देर रात को बदमाश का घर पर नही मिलने से पुलिस का संदेह और बढ़ गया। पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को रवि कोबरा की तलाश हेतु लगाया गया, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रवि कोबरा दो साथियो के साथ मोटर सायकिल से एमआर.-04 होते हुए उज्जैन की ओऱ भागने की फिराक मे है। इस सूचना पर एम.आर.04 पर बदमाशो की धरपकड़ के लिये नाका बंदी की तो मोटर सायकिल से जाते हुऐ तीनों बदमाशों 1- रवि उर्फ कोबरा पिताछोटेलाल वर्मा निवासी 50/2 परदेशीपुरा इन्दौर, 2- नितीन पिता रमेश सुनहरे निवासी अर्जुन सिह गौहर नगर इन्दौर तथा 3- पीयूष पिता सुनील भाटी निवासी गणेश नगर थाना हीरानगर इन्दौर को पकड़ा गया, जिनसे रेडिमेड व्यवसायी से लूट करने के संबध मे पूछताथ की तो लूट की घटना करना स्वीकार किया। बदमाश रवि कोबरा व्दारा बताया गया कि व्यापारी मेरे मोहल्ले मे काम के सिलसिले मे आता जाता रहता था जिसके पास हमेशा रुपये रहते थे। घटना वाली रात को भी वह मोहल्ले मे आया था जिसका मैने, नितीन व पीयूष हम तीनों ने पीछा किया व सुखलिया पुल के पास उसको मोटर सायकिल से गिराकर उससे नगदी रुपये, मोबाईल फोन लूट लिया था, लूटे गये रुपये हम तीनो ने बराबर बराबर आपस मे बाँट लिये थे और मोबाईल फोन मैने रख लिया था। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे  लूटी गई रकम मे से 48 हजार 800 रुपये नगद और एक सैमसंग मोबाईल फोन जप्त किया जा चुका है। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।



कॉलेज संचालन कर, विघार्थियों को लाखों का चूना लगाने वाले फरार व 20,000 रू के इनामी आरोपी, डॉ. रमेश बदलानी को क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया दिल्ली से गिरफ्तार ।


·     
·        आरोपी भोपाल,मुंबई, पूना,दिल्ली आदि स्थानों पर काट रहा था फरारी।

इन्दौर-दिनांक 24 मई 2018- शहर में कॉलेज संचालन कर विद्यार्थियों व कॉलेज संचालन में पार्टनर को लाखों का चूना लगाकर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया गया था। इस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर द्वारा उक्त फरार कॉलेज संचालक पर ईनाम घोषित कर, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्य करने हेतु लगाया गया। इस संबंध में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पिछले कई दिनों से लगातार क्राईम ब्रांच द्वारा प्रयास किये जा रहे थे।
क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि मामले का वांछित आरोपी डॉ. रमेश पिता स्व. प्रभुदास बदलानी निवासी 43 आनंद कॉलोनी मालवीय नगर पेट्रोल पंप के पीछे इंदौर, प्रकरण में फरार होकर भोपाल, मुंबई ,पुणे, नागपुर,दिल्ली, आदि जगहों में फरारी काट रहा था, जो अभी दिल्ली में रूका हुआ है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की एक टीम को तत्काल दिल्ली रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपी के संबंध में प्राप्त सूचना अनुसार बताया गये स्थान पर तलाश किया जहां दिल्ली के एक आलीशान होटल ली सीज़न्स महिपालपुर दिल्ली में आरोपी के छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं तस्दीक हेतु आरोपी को इंदौर लाया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अब तक मुंबई, पुणे, भोपाल आदि जगहों पर फरारी काट रहा था एवं आरोपी ने यह भी बताया कि उसका नाम रमेश बदलानी है और वह कॉलेज मार्डन इंस्टिट्‌यूट ऑफ मेडिकल साइंस का संचालक है। उक्त कॉलेज में मेडिकल व नर्सिंग के कई विद्यार्थी पढ़ते हैं। आरोपी रमेश बदलानी ने सभी विद्यार्थियों से कालेज में प्रवेश के समय 5-5 लाख रू. जमा कराये थे तथा प्रवेश के बाद से ही विद्यार्थियों की कक्षा नहीं लगाई जा रही थी साथ ही कालेज के स्टॉफ को भी वेतन नहीं दिया जा रहा था जिसके चलते सभी विद्यार्थियों व कालेज स्टॉफ ने मिलकर आरोपी डॉ.रमेद्गा बदलानी की शिकायत थाना कनाडिया पर की थी, जिस पर से थाना कनाडिया पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था। आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध होने के समय से ही आरोपी रमेश बदलानी इंदौर शहर से फरार हो गया था एवं काफी दिनों तक जगह बदल बदल कर फरारी काट रहा था।
आरोपी डॉ. रमेश बदलानी ने पूछताछ में बताया की उसने सन्‌ 1969 में शासकीय डेंटल कालेज इंदौर से बीडीएस की डिग्री प्राप्त की इसके बाद बर्तन बाजार इंदौर में उसने एक डेंटल क्लीनिक खोला था। आरोपी सन्‌ 1977 में अमेरिका गया जहां परीक्षा देकर वहां के प्रायवेट अस्पताल में डेंटिस्ट का काम किया उसके बाद पुनः इंडिया आकर अपना क्लीनिक शुरू किया तथा बाद में पुनः वह अमेरिका गया और सन्‌ 1999 में अमेरिका से इंडिया आकर मार्डन डेंटल कालेज खोला उसके बाद सन्‌ 2014 में डेंटल कॉलेज की मान्यता मिली एवं 2016 में मान्यता खत्म हो गई एवं पुनः नहीं मिली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका गांधी नगर इंदौर स्थित एक डेंटल कॉलेज भी है जिसका संचालन आरोपी डॉ. रमेश बदलानी द्वारा किया जा रहा है। आरोपी डॉ रमेश बदलानी द्वारा विद्यार्थियों व कॉलेज स्टॉफ के साथ लाखों की धोखाधड़ी कर फरार होने पर आरोपी पर थाना कनाडिया इंदौर में अपराध क्रमांक 155/18 धारा 420,406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। फरारी के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी हेतु डीआईजी इंदौर द्वारा आरोपी पर 20,000 रू का ईनाम भी घोषित किया गया था।
                 इसके अतिरिक्त जानकारी प्राप्त हुई कि जिला सिरोही राजस्थान के थाना स्वरूपगंज में अपराध क्रमांक 11/18 धारा 420, 120 बी भादवि का अपराध भी आरोपी पर पंजीबद्ध है। जिसमें करीब 80 लाख रू. की धोखाधड़ी आरोपी डॉ. रमेश बदलानी द्वारा की गई है जिसके बारे में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 86 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 24 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 42 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 44 आरोपियों, इस प्रकार कुल 86 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मई 2018 को 02 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 मई 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2018 को 23.50 बजे, ज्ञानवा उस्ताद अखाडा के पास शिवाजी नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 257 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी युवराज पिता बालू पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2018 को 15.00 बजे, भाग्यश्री कालोनी जैन मंदिर के पीछे इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, भाग्यश्रीकालोनी जैन मंदिर के पीछे इन्दौर निवासी संदीप पिता लालचंद्र और 58 एमराल्ड सिटी अरविंदो के सामनें इन्दौर निवासी राजवीर सिंह पिता रमेश सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1820 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 मई 2018-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2018 को 23.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्यामा चरण शुक्ला नगर पुलीया के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 222 श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर निवासी संतोष पिता परमानंद बुकाल्दे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
       पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23 मई 2018 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले किनारे पासी मोहल्ला बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 52 बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी सोनु पिता लखन सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटरअवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 मई 2018-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2018 को 18.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम बागली थाना बागली देवास निवासी सुनिल पिता हुकुमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23 मई 2018 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारा पत्थर हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 52 बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी विजय उर्फ बिरजू पिता लखनलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्रद्वारा कल दिनांक23 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक23 मई 2018 को 04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 मई 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2018 को 23.00 बजे, शिव मंदिर गुमास्ता नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 18 जी स्कीम न.71 इन्दौर निवासी जय पिता अमनमेहता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 800 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।