इन्दौर-दिनांक
24 मई 2018-पुलिसथाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत फरियादी हरेकृष्णा पिता विटेश्वर
सिह निवासी 43-सी वीणा नगर इन्दौर ने रिपोर्ट की, कि दिनांक
22.05.2018 की रात्रि मे वह अपनी रेडिमेड की फैक्ट्री पर से आ रहे थे तो, आते
समय सुखलिया नाले के पुल के ऊपर मोटर सायकिल से आये तीन बदमाशो ने फरियादी को लात
मारकर गिराया व हाथ व मुक्को से मारपीट कर जेब मे रखे 52000 रुपये नगदी, एक
सैससंग कंपनी का मोबाईल फोन व एटीएम कार्ड लूट कर भाग गये। फरियादी की सूचना पर
थाना बाणगंगा पर अपराध क्र, 462/2018 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध
कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को
गंभीरता से लेते हुए, लूट करने वाले बदमाशो की जल्द से जल्द धरपकड़
करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
व्दारा दिये गये। जिसके तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक इन्दौर पूर्व, श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
पूर्व जोन-3 श्री डॉ प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री
हरीश मोटवानी के व्दारा थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी को आरोपियों की पतारसी हेतु
आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना
प्रभारीबाणगंगा व्दारा फरियादी व्दारा बताये गये हुलिये के आधार पर बदमाशो की
पतारसी करने हेतु सउनि दिनेश त्रिपाठी, आर. उदय सिह व आर.देवानन्द की एक टीम
बनाकर तलाश करना शुरु किया गया। टीम व्दारा फरियादी की फैक्ट्री व आने जाने वाले
स्थानो पर जाकर जानकारी जुटाना शुरु की तथा लूट का शिकार हुए व्यापारी की घटना
दिनांक को आने जाने के स्थानो की जानकारी प्राप्त की तो पुलिस को सूचना मिली की
परदेशीपुरा का रहने वाला बदमाश रवि उर्फ कोबरा रेडिमड व्यवसायी का पीछा करते हुये
देखा गया था। इस छोटी सी सूचना को आधार मानकर पुलिस ने देर रात रवि उर्फ कोबरा के
घर पर तलाश किया तो वह घर पर नही मिला, देर रात को बदमाश का घर पर नही मिलने
से पुलिस का संदेह और बढ़ गया। पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को रवि कोबरा की तलाश
हेतु लगाया गया, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि
रवि कोबरा दो साथियो के साथ मोटर सायकिल से एमआर.-04 होते हुए उज्जैन की ओऱ भागने
की फिराक मे है। इस सूचना पर एम.आर.04 पर बदमाशो की धरपकड़ के लिये नाका बंदी की तो
मोटर सायकिल से जाते हुऐ तीनों बदमाशों 1- रवि उर्फ कोबरा पिताछोटेलाल वर्मा
निवासी 50/2 परदेशीपुरा इन्दौर, 2- नितीन पिता रमेश सुनहरे निवासी
अर्जुन सिह गौहर नगर इन्दौर तथा 3- पीयूष पिता सुनील भाटी निवासी गणेश नगर थाना
हीरानगर इन्दौर को पकड़ा गया, जिनसे रेडिमेड व्यवसायी से लूट करने के
संबध मे पूछताथ की तो लूट की घटना करना स्वीकार किया। बदमाश रवि कोबरा व्दारा
बताया गया कि व्यापारी मेरे मोहल्ले मे काम के सिलसिले मे आता जाता रहता था जिसके
पास हमेशा रुपये रहते थे। घटना वाली रात को भी वह मोहल्ले मे आया था जिसका मैने,
नितीन
व पीयूष हम तीनों ने पीछा किया व सुखलिया पुल के पास उसको मोटर सायकिल से गिराकर
उससे नगदी रुपये, मोबाईल फोन लूट लिया था, लूटे गये रुपये
हम तीनो ने बराबर बराबर आपस मे बाँट लिये थे और मोबाईल फोन मैने रख लिया था। पुलिस
द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे
लूटी गई रकम मे से 48 हजार 800 रुपये नगद और एक सैमसंग मोबाईल फोन जप्त
किया जा चुका है। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही
है।
No comments:
Post a Comment