इन्दौर-दिनांक 25 मई 2018-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 मई 2018 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 63 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 54
आरोपियों, इस प्रकार कुल 117 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
06
आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 मई 2018-इन्दौर
पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 मई
2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 06
आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर- दिनांक 25 मई 2018-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मई
2018 को 07 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 66
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 मई 2018-पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से ताश पत्तों
द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, नसीन अहमद पिता अब्दुल अहमद, तुफेल
पिता अहमद पिता निसार अहमद, रउफ पिता मोहम्मद हनीफ, पंकज
पिता नानूराम जायसवाल तथा राजकुमार पिता गोरखनाथ यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से 1330 रू. नगदी वताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मई
2018 को डबल कॉम्पलेक्स के पास कुलकर्णी भट्टा एवं सुगनीदेवी ग्राउंड के
पास परदेशीपुरा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, दिनेश
पिता किशनलाल नेचनिया, तेजपाल पिता बाबूलाल जैसवाल, अंकित
पिता इंदल शिंदे, जय पिता रवि ठाकुर तथा मोहित पिता शिवराम
विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1040 रू. नगदी व ताश
पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 मई
2018 को 19.45 बजे, इमामबाड़े के पास कसाई मण्डी छावनी से
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, उषागंज छावनी इंदौर निवासी सुनील पिता
राधेश्याम सैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 430 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 मई 2018-पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को 22.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी पुलिया के पासइन्दौर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी छोटू उर्फ
समीर पिता प्रेमसिंह चौहान एवं 12 आदिनाथ नगर इंदौर निवासी दीपक पिता
अनिल राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को 20.50
बजे, अर्पित नर्सिंग रोड़ महादेव तोतला नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, 52 बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी सोनु पिता लखन सोनकर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 मई
2018 को 20.00 बजे, राधाकृष्ण नगर एवं बाणेश्वरी कुंड के
पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 118/2 राधाकृष्ण नगर
इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता अवधराम चौहान एवं 76/2 यादवनंद नगर
बाणगंगा इंदौर निवासी प्रदीप पिता स्व. सुरेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
08
आदतन व16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 मई 2018-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक24 मई
2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08
आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर- दिनांक 25 मई 2018-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मई
2018 को 04 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 52
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 मई 2018-पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को 13.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल के पीछेबक्षीबाग
इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 149 बक्षीबाग इंदौर
निवासी दीपक पिता अमरसिंह गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 344
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2018 को 10.30
बजे, काकड़ मोहल्ला गवली पलासिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
काकड़
मोहल्ला गवली पलासिया इंदौर निवासी योगेश पिता राधेश्याम परमार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 24 मई
2018 को ग्राम दूधिया एवं टिंचिंग ग्राउण्ड के सामने देवगुराड़िया से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पावर हाउस दूधिया थाना खुडै़ल इंदौर
निवासी राजू गुर्रा पिता नारायण गुर्रा तथा गणराज नगर मयूर अस्पताल के पीछे खजराना
इंदौर निवासी ऋषि चाकरे पिता सुगन किशोर तथा अशोक पिता शिवनारायण जायसवाल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 320 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 मई
2018 को 10.00 बजे, ग्राम लोण्डिया से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, ग्राम लोण्डिया निवासी सुभाष पिता मोहनमैडा को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment