Friday, May 25, 2018

एन.एस.ए से छूटा बदमाश जहरीली शराब लिये हुए, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में ,



इन्दौर-दिनांक 25 मई 2018- शहर में अवैध नशीले पदार्थो शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने व इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -3 श्री डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में  को थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा क्षेत्र के सक्रिय सूचीबद्ध बदमाश लक्की उर्फ प्रदीप पिता सुरेश यादव निवासी 76/2 यादव नन्द नगर, इन्दौर का अपने अपराधिक साथियो के साथ मिलकर वर्ष 2011 से लगातार थाना बाणगंगा क्षैत्र मे आपराधिक घटनांए घटित कर आमजन के जान व माल को नुकसान पहुंचा रहा था बदमाश पर हत्या करना, हत्या का प्रयास करना, अवैध वसुली करना व गंभीर चोट पहुचाने जैसे कुल 07 अपराध थाना बाणगंगा पर पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है बदमाश के अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 26/02/2018 को एन.एस.ए मे निरुद्ध कर भोपाल जेल भेजा था । बदमाश लक्की यादव के व्दारा विगत 10 दिन पूर्व जेल से छुटने के उपरांत थाना क्षैत्र मे अपराधिक गतिविधिया करना शुरु कर दी थी तथा सूचना मिल रही थी की वह जहरीली शराब का व्यवसाय कर क्षैत्र मे दहशत फैला रहा है ।पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर बदमाश लक्की उर्फ प्रदीप पिता सुरेश यादव निवासी 76/2 यादव नन्द नगर, इन्दौर को कुशवाह नगर क्षैत्र से अवैध रुप से 10 लीटर जहरीली शराब लिये हुऐ पकड़ा गया, जिसपर से थाना बाणगंगा पर अपराध क्र. 469/2018 धारा 49 क आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।


No comments:

Post a Comment