Friday, May 25, 2018

इन्दौर शहर में हेलमेट को लेकर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही



इन्दौर- दिनांक 25 मई 2018- श्री हरिनारायण चारी मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर के निर्देशन में जिला इन्दौर में मो. युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक, मुखयालय जिला इन्दौर के नेतृत्व में श्री प्रदीप सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस की हेलमेट न पहनने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गॉधी चौक, पलासिया डीआरपी लाईन, कलेक्ट्रेड चौराहा, अग्रसेन चौराहा, टॉवर चौराहा के लिये 6 टीमें बनाई गई। 
                                पूर्वी क्षेत्र की टीमों का पर्यवेक्षण उप पुलिस अधीक्षक  श्री आर.एस. ठाकुर एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष उपाध्याय एवं पश्चिमी क्षेत्र की टीमों का पर्यवेक्षण उप पुलिस अधीक्षक, श्री सुनील शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक आरपी. चौबे द्वारा किया गया एवं नोडल पाईन्टो पर स्वयं उपस्थित होकर हेलमेट धारण न करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करवाई गई । यातायात पुलिस द्वारा इस दौरान हेलमेट धारण न करने वाले वाहन चालकों पर जीरो टॉलरेन्स के तहत कार्यवाही दो चरणों में की गई ।  यह कार्यवाही प्रातः 09 से 12 एवं सांय 05 से07 बजे तक निम्न चौराहों पर की जाकर निम्नानुसार चालान बनाये गये ।
गॉधी चौक पर 211, पलासिया चौराहा पर 321, डीआरपी लाईन चौराहा पर 331, कलेक्टर चौराहे पर 211, टॉवर चौराहे पर 257 एवं महू नाका पर 307 इस प्रकार कुल 1638 चालान बनाये गये ।  इस अभियान में जनता के साथ-साथ निम्नलिखित 8 पुलिस कर्मचारियों पर भी चालानी कार्यवाही की गई :-
1. आर. अंकित सिंह डीआपी लाईन
2. आर. राजेन्द्र थाना संयोगितागंज
3. आर. सुरेश गोवर्धन डीआरपी लाईन
4. आर. एस.के. पाठक, डीआरपी लाईन
5. आर. करण 15 बटालियन
6. आर. देवी सिंह जीआरपी लाईन
7. आर. वीरेन्द्र सिंह, थाना अजाक
8. आर. दिनेश डीआरपी लाईन
                                यातायात पुलिस द्वारा आमजनता से अपील की जाती है कि वे हेलमेट का धारण केवल चालानी कार्यवाही से बचने के लिये न करें अपितु अपनी सुरक्षा के लिये ।  यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा ।



No comments:

Post a Comment