Friday, May 25, 2018

आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुखयात बदमाश सलमान पिता गनी शाह पर पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा की गई रासुका की कार्यवाही ।




इन्दौर-दिनांक 25 मई 2018- शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतू पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जाकर एवं उनकी आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के एस तोमर के निर्देशन मे थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश सलमान पिता गनी शाह के विरूद्ध  रासुका की कार्यवाही की गई है।
पुलिस थाना चंदन नगर के कुखयात बदमाश सलमान पिता गनी शाह निवासी नंदन नगर इंदौर के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके आपराधीक कृत्यों में कोई कमी नही आई। उक्त शातिर बदमाश पर शहर के विभिन्नथानो पर कई अपराध पंजीबद्ध है जिसमे हत्या का प्रयास, चाकूबाजी कर मारपीट करना, घर में घुसकर मारपीट करने, अवैध वसुली तथा जान से मारने की धमकी देने, शासकीय कार्य में बाधा डालने , जुआ  सट्टा करने जैसे कई अपराध पंजीबध्द है। बदमाश सलमान पिता गनी शाह की आपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान डीएम महोदय इंदौर के आदेश दिनांक 25.05.2018 के पालन में बदमाश सलमान पिता गनी शाह को रा.सु.का. में गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल कराया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर,  सउनि. राजेश त्रिपाठी, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, संजीव शर्मा, आर. अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment