इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 28 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 114 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-
16 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी व 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अगस्त 2021 को 04 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 कांें 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौरसिया पान सेटर संचार नगर चौराहा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 4 बी संचार नगर मेन रोड इन्दौर निवासी प्रशांत पिता नारायण कराडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 कांें 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साधु वासवानी गार्डन सर्वोदय नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, दीवान, विक्की कुमार, रवि, नीरज, शंकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5580 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 कांें 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, विनय हार्डिया, नितिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 230 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 कांें 22.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सारवन मोहल्ला पटरी किनारे बिजली के खबंे उजालें मे इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सारवन मोहल्ला मस्जिद के पास निवासी अमन उर्फ अमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 115 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनायक टाउनशिप की बाउंट्री वाल की झाडियो में और क्रिस्टल वाटर पार्क कालोनी देवगुराडिया की झाडियों मे थाना खुडैल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, छगन, बनवारी, विजय, निहाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 कांें 10.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काकडपुरा मंजीत कुटी गवली पलासिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, काकडपुरा गवली पलासिया निवासी सोरमबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम तिल्लौर खुर्द पुलिया के पास तीन पत्थर और ग्राम पेडमी मुहाडा घाट इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, तिल्लौर खुर्द तीन पुलिया के पास निवासी जितेंद्र और ग्राम पेडमी निवासी राजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 11 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, घाकडसेरी देपालपुर निवासी चेतन नागर और ग्राम घटवाडी निवासी दयाराम चौहान और ग्राम लिम्बोदापार निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 कांें 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा छोटा पुल के उपर कालु अटाला के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमतें हुए मिलें, 790 कुलकर्णी का भट्टा निवासी अरूण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 कांें 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमपी पब्लिक स्कुल चौराहा 60 फीट रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमतें हुए मिलें, 346 उमंग पार्क एरोड्रम इन्दौर निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 कांें 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पलासिया पार आम रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमतें हुए मिलें, ग्राम पलासिया पार निवासी सतीश पिता कैलाश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंाधीनगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, रिषभ, विकास, अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2021 कों 18.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेवा मार्ग माता जी मंदिर प्रांगण मंहू इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 1921 सेवा मार्ग मंहू निवासी सोनू उर्फ भरत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।