Saturday, August 28, 2021

· रात्रि में घर के बाहर से चोरी हुए ऑटो की घटना का, पुलिस थाना परदेशीपुरा ने किया खुलासा ।

 ·        ऑटो चोर पुलिस की गिरफ्त में

 

·        आरोपी के कब्जे से चोरी गया कीमती करीब एक लाख रूपये का ऑटो जप्त

 

इंदौर दिनांक 28 अगस्त 2021 - शहर में चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी आदि सम्पत्ति संबंधी अपराधो के आरोपियो की धरपकड़ एवं सामान कि बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं।  उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागड़ी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन- 03 (पूर्व) श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा इन्दौर श्री निहित उपाध्याय के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा ऑटो चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।

            पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 03.07.2021 को फरियादी आशु पिता नारायण जमरिया उम्र 22 साल निवासी 724 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 30.06.2021 को फरियादी ने अपना आँटो रिक्शा क्र. MP 09 R 3503 चलाने के बाद करीब रात्रि 23.00 बजे अपने घर के बाहर लाँक करके खडा कर दिया था । जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 448/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना पर वरिष्ठ अधिकारियो के  निर्देशानुसार माल मुल्जिम की पतारसी हेतु थाना प्रभारी परदेशीपुरा निरी. अशोक पाटीदार द्वारा एक टीम का गठन किया जाकर कार्य हेतु लगाया गया।

            आज दिनांक 28.08.2021 को टीम के उनि. अजय कुशवाह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति करीब 02 माह पूर्व चोरी गये ऑटो को लेकर लक्ष्मीबाई स्टेशन पर आ रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँची जहां पर ऑटो के पास खड़ा हुआ एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी करते पकड़ा ।  नाम पता पुछते उसने अपना नाम विनायक राय पिता मदनलाल राय उम्र 28 साल नि. 2341 भागीरथपुरा आर्य समाज मंदिर के पास इंदौर का होना बताया। उक्त संदिग्ध को  पकड़कर उससे चोरी के ऑटो के बारे में पूछताछ करने पर वह उसके पास खड़ा ऑटो क्र.MP09 R 3503 होना बताया, जिसकी तस्दीक करते थाना परदेशीपुरा के अप.क्र.448/21 धारा 379 भादवि का होना पाये जाने से जप्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ऑटो क्र.MP09 R 3503 कीमती करीबन 100000/- रूपये का जप्त किया गया हैं। आरोपी से अन्य अपराधों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा अशोक पाटीदार के मार्गदर्शन में उनकी टीम के उनि अजय सिंह कुशवाह , प्र.आर 2334 रेखा, का. प्र. आऱ. 919 आशीष, आर. 212 गौरव, आर. 2015 भोला की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment