Sunday, January 16, 2011

मारूती वैन में अवैध रूप से घरेलू गैस टंकी ले जाते ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ जनवरी २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०११ को १७.२५ बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग संतोष पिता पुरूषोत्तम दास की रिपोर्ट पर विजय झंवर, दिनेष झंवर तथा राजकुमार के विरूद्व ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी विजय झंवर, दिनेष झंवर तथा राजकुमार, १८३ द्वारकापुरी इंदौर पर मारूती वैन नं. एमपी-१९/एफ/१८८२ में अवैध रूप से घरेलू गैस टंकिया भरकर ले जा रहे थे। पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी सुदंरम गैस एंजेसी मालिक विजय झंवर निवासी सुदामानगर, मारूती वैन के चालक दिनेष पिता कृष्णगोपाल झंवर निवासी २६६५ सुदामानगर इंदौर तथा राजकुमार पिता सुदंरलाल निवासी १८७ द्वारकापुरी इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से २३३ खाली गैस सिलेंडर, ०५ भरे हुये गैस सिलेंडर तथा उक्त मारूती वैन नं. एमपी-१९/एफ/१८८२  जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १६ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ जनवरी २०११ को ४ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०९ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ जनवरी २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अजय पिता रामाजी मालवीय को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३ हजार रूपये कीमत की ६३ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०११ को १८.३० बजे पुराना थाना चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले स्कीम नं. ७१ झुग्गीझोपडी इंदौर निवासी रमली पिता कन्हैयालाल (२५), प्रजापत नगर इंदौर निवासी सचिन पिता महेष हरीजन (२३), दस्तूर गार्डन के पास इंदौर निवासी राकेष पिता इंदरसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४८० रूपये कीमत की ७२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।        
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०११ को २१.३० बजे गरबा नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रामकरण पिता मांगीलाल (४२), भील कॉलोनी इंदौर निवासी मोहन पिता भीम हटीला (४५) तथा सुभाष पिता चैनसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८६० रूपये कीमत की ६२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।    
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०११ को १३.३० बजे बाबन बगोदा नई आबादी तलाई से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेष उर्फ राजेन्द्र पिता सागरमल (४०) तथा लोकेष पिता षिवप्रसाद सरगरा (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ३६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।    
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए मिले ०७ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ जनवरी २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०११ को २०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जौहरी पैलेस पार्किंग रोड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले निषान्त तथा माखनसिंग को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०११ को २१.३० बजे कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पप्पू, विष्णु तथा राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०११ को २१.५५ बजे भीम नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मांगीलाल तथा श्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १५ जनवरी २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०११ को १२.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुलसीनगर पुलिया इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरसिद्वी नगर खजराना निवासी अनूपसिंह पिता विक्रमसिंह चौहान (१९) तथा २१४ तपेष्वरी बाग कॉलोनी इंदौर निवासी अर्जुन पिता ओमप्रकाष (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः एक पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस ३२ बोर का तथा एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०११ को १२.१० बजे चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३३ न्यू गायत्री नगर इंदौर निवासी गिरधारी पिता राजाराम सोलंकी (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १५ जनवरी २०११ को १२.३० बजे बस स्टैण्ड महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हासलपुर मानपुर निवासी सुनील पिता मोहनलाल प्रजापति (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।