विगत महिनों में पुलिस कस्टडी से अपराधियों के फरार होने की घटनाओं को मद्दे नजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देऊस्कर को निर्देशित कर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी व उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को कस्टडी से फरार व पुराने फरारी बदमाशों को गिरफ्तार कराने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी ने क्राइम ब्रांच की सभी टीमों को निर्देशित किया गया कि पुराने फरारी बदमाशों की जानकारी एकत्रित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जावें। इस पर उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान की टीम ने हाल ही में पेशी पर लाते समय कोर्ट रुम से फरार हुए तीन महिलाओं के साथ बलात्कार के उपरांत हत्या का अपराधी राजू भिलाला पिता भुवानसिंह उम्र २४ साल निवासी कादवी गांव जुलवानिया थाना राजपुरा जिला बड़वानी हाल मुकाम गंगा बगीची नंदननगर,इंदौर की गिरफ्तारी हेतु कार्य प्रारंभ किया गया, टीम के आरक्षक मनोज राठौड़ ने सूचना संकलित कर जानकारी दी कि राजू भिलाला कोर्ट से फरार होकर सीधा जुलवानिया गया था और ट्रक से बाम्बे भाग गया है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम के कर्मचारियों के साथ राजू भिलाला को गिरफ्तार करने की योजना बनायी मुखबिर से लगातार सम्पर्क में रहकर आर. मनोज राठौड़, रामप्रकाश वाजपेयी, रामपाल पाल, सुरेश यादव व रविन्द्रसिंह कुशवाह द्वारा निरंतर उद्योग नगर पालदा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए जाल बिछाये रखा। दिनांक ०५/१२/०९ को माननीय मुख्यमंत्री के इंतजाम के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राजू भिलाला ट्रक से उद्योग नगर आने वाला है जिस पर अलग अलग टीम बनाकर आने के संभावित स्थान के आसपास छिप कर रात भर बैठे रहे दोपहर को पता चला कि चाय की दुकान पर आकर राजू बैठा है, हुलिया के आधार पर उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो ट्रकों आड़ लेकर उद्योग नगर में भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा तो उसने पहले अपना नाम कालू बताया परन्तु बारिकी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजू भिलाला होना स्वीकार किया। गहन पूछताछ पर उसने बताया कि जेल के अंदर पूर्व से रह रहे कैदियों ने उसे बताया कि तुझे तो फांसी हो जायेगी जिससे वह काफी डर गया था जिसके कारण उसने जेल से भागने की योजना बनाई तथा दिनांक २४/११/२००९ को पेशी के दौरान मौका देखकर अचानक दौड़ लगा दी और भीड़ का लाभ लेकर फरार हो गया, उक्त बदमाश के खिलाफ थाना एमजी रोड़ पर अपराध क्र. ५३५/०९ धारा २२४ भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश के प्रयास किये जा रहे थे। विदित हो कि उक्त आरोपी द्वारा थाना भंवरकुआं क्षेत्र में अकेली महिलाओं के साथ बलात्कार कर उनकी हत्या कर देता था, ऐसे तीन अंधेकत्ल के अपराध आरोपी द्वारा घटित किये गए थे अंतिम अपराध (मसंद फार्म हाउस ) के बाद क्षेत्र में काफी भय व्याप्त हो गया था। इस सीरियल किलर को पूर्व में भी क्राइम ब्रांच द्वारा ही गिरफ्तार किया गया था। आरोपी द्वारा दिनांक १५/०१/०९ को डॉ. हैदरी के फार्म हाउस खण्डवा रोड़ पर मृतिका मंसूरी बाई पति संतोष की तार से गला रेत कर हत्या कर दी थी, दिनांक ०५/०३/०९ को होल्कर साइंस कॉलेज स्टाफ क्वार्टर में मृतिका सुनिता पति जगदीश भील की डोरी का फंदा लगाकर हत्या कर दी थी तथा दिनांक १०/०७/०९ को राजेश मसंद का फार्म हाउस खण्डवा रोड़ के बाथरूम में मृतिका दुर्गाबाई पति हरिसिंह बंजारा की गले में गमछा बांधकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने फरारी के दौरान ट्रक पर क्लीनरी की, जुलवानिया में रहा तथा फरारी में पत्नी से मिलने भीकनगांव नहीं गया। भीकनगांव में गुरूवार की हाट में मुलाकात की व उसकी पत्नी ने कहा कि तुमने अच्छा काम नहीं किया है इसलिये मैं तुमसे सम्पर्क नहीं रखूंगी। सीरियल किलर बदमाश गिरफ्तार नहीं होता तो और भी घटना घटित करने की मंशा रखता था।
Sunday, December 6, 2009
बलात्कार व मर्डर का पेशी से भागा सिरियल किलर फिर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार
Labels:
गिरफ्तारी
हत्या के मामले मे गिरफ्तार तीनो आरोपियों ने हत्या केकारण का खुलासा किया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा गिरीश सूबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयन्त राठोर द्वारा पुलिस थाना राजेन्द्रनगर के अपराध क्रमाक ७११/०९ धारा ३०२.३४ भा.द.वि. मे गिरफ्तार, पुलिस रिमान्ड पर आरोपी प्रमोद पिता गुरूचरण (१९) निवासी दुर्गा कालोनी राऊ इन्दौर, धर्मेन्द्र उर्फ कालू पिता बाबूलाल (१९) निवासी नयापुरा राऊ इन्दौर, तथा रवि पिता रमेश पाटीदार पांचाल (२२) निवासी सत्यसांई कालोनी राऊ इन्दौर से मृतक पवन पिता शान्तीलाल पांचाल (२२) निवासी स्टेशन रोड राऊ इन्दौर की हत्या करने के कारण के सम्बन्ध गहन पूछताछ की गई तो आरोपीगणों ने हत्या का वास्तविक कारण बताया कि आरोपी प्रमोद का भाई आर्मी मे होकर चार माह से जम्मू मे है मृतक पवन आरोपी प्रमोद की भाभी पर बुरी नीयत रखता था और आये दिन परेशान करता था जिसके बारे मे आरोपी प्रमोद ने पवन को कई बार समझााया था परन्तु पवन के नही मानने पर उसको रास्ते से हटाने के लिए प्रमोद ने अपने दोस्त रवि व धर्मेन्द्र के साथ योजना बनाई , घटना दिनांक को आरोपी प्रमोद अपने साथ पवन को रेल्वे क्रासिंग के पास अण्डे के ठेले पर अण्डे खिलाने का बोलकर ले गया जहां प्रमोद ने मोबाइल कर अपने दोस्त रवि व धर्मेन्द्र को बुलाया धर्मेन्द से एक दुकान से रस्सी व मिर्ची खरीदवाई फिर वहा से चारो इकठे होकर प्रमोद की मोटर सायकल पर बैठकर राऊ वॉइन शॉप पर गये जहां शराब की बाटल , गिलास पानी के पाउच व नमकीन लेकर हाउसिग बोर्ड कालोनी राऊ बायपास नवनिर्माणाधीन पर गये जहां चारो ने एक साथ बैठकर शराब पी, पवन को अधिक शराब पिलाकर सर्वप्रथम प्रमोद ने पवन के पेट मे चाकू से वार किया भागने का प्रयास किया तो धर्मेन्द्र ने रस्सी गले मे डाल दी रवि ने ऑखों मे मिर्ची डाल दी उसके बाद प्रमोद ने गला रेत दिया और पवन की लाश को वहीं गडडे मे फेक दिया । पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपियो के कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त रस्सी , खून से सने कपड़े , चाकू व मोटर सायकल बरामद कर ली है।
Labels:
गिरफ्तारी
सोयाबीन चुराते हुए तीन गिरफ्तार
पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक ०५/१२/२००९ को ग्राम हासलपुर फरियादी के नव निर्माणाधीन मकान से ५५ किलो सोयाबीन चुराते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस मानपुर द्वारा दिनांक ०५/१२/२००९ के २३ बजे मनोजसिह पिता ओंकारसिह राजपूत (४६) निवासी ग्राम हासलपुर की रिपोर्ट पर ग्राम भागपुरा मानपुर निवासी भाईसिह , नरेन्द्रसिह तथा अवधेशसिह के विरूद्ध धारा ४५७.३८० भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक ०५/१२/२००९ के २२ बजे आरोपी भाईसिह , नरेन्द्रसिह तथा अवधेशसिह द्वारा फरियादी मनोजसिह के नव निर्माणाधीन मकान मे रखी ५५ किलो सोयाबीन कीमती एक हजार ५०० रूपये की चुराते हुए मोके पर ही पकड़ लिया । पुलिस मानपुर द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए इनसे पूछताछ की जा रही हैं तथा इससे अभी और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
Labels:
गिरफ्तारी
०९ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०९ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०९ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामीलकिये गये।
Labels:
समाचार
११ आदतन अपराधीे एवं २५ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ११ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ११ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक ०५ दिसम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले बदमाश को छुरा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २००९ को सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर के रहने वाले कल्लू उर्फ कालूराम उर्फ अशोक पिता शंकरसिह (२८) को पकडा तथा पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित आठ गिरफ्तार
पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २००९ को मरीमाता का बगीचा जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाली सुगनबाई पति नारायण (३६) तथा प्रेमबाई पति महादेव (३५) को पकडा तथा इसके कब्जे से ८२ क्वाटर अंग्रेजी व देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सिमरौेल द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २००९ को ग्राम नयागांव सिमरोैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले अमरसिह पिता मोतीलाल (३०) तथा रेखाबाई पति सुरेश (३५) को पकडा तथा इनके कब्जे से ३५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २००९ को ग्राम चितावद कांकड़ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सुरेश पिता दयाराम (२९) को पकडा तथा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २००९ को फूट तालाब से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले गोविन्द पिता सीताराम (२९) को पकडा तथा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक ०५ दिसम्बर २००९ को पूआड़ल+ा जनारदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले राधेश्याम पिता गणपत (४०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)