Monday, February 25, 2013

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति की मासिक मीटिंग आयोजित




इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2013- नगर एवं ग्राम रक्षा समिति की मासिक मीटिंग में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने अध्यक्षता की जिसमें पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय एवं नोडल अधिकारी श्री विनय प्रकाश पॉल, जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, पूर्वी जिला संयोजक श्री सुधीर ऐरन, पद्गिचम जिला संयोजक श्री तरणजीत सिंह छाबड़ा, सभी सीएसपी संयोजक एवं थाना संयोजक, बीट संयोजक उपस्थित हुयें। नगर सुरक्षा समिति के कार्यो कों संचालित करने के लियें कम्प्युटर का लोकार्पण डीआईजी महोदय ने किया, जिसमें नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के प्रत्येक थाने के द्वारा किये जाने वाले कार्यो का विवरण, नगर सुरक्षा समिति के   पर जानकारी प्राप्त की जावेंगी एवं समिति द्वारा माह जनवरी में किये गये उल्लेखनिय कार्यो का एवं लाईन आर्डर ड्‌यूटियों का प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया जायेगा। डीआईजी महोदय ने अपने उद्‌बोधन में इंदौर नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंशा की तथा कहा कि प्रदेश में कही भी अगर नगर सुरक्षा समिति काआयोजन होता है तो पहले निमंत्रण इंदौर नगर सुरक्षा समिति को दिया जाता है, यहॉ के सदस्यों के द्वारा किरायेदार एवं मकान मालिक की जानकारी एकत्र करने में भी पुलिस को सहयोग करेंगे एवं चैकिंग, गस्त व लाईन आर्डर ड्‌यूटी में भी सूचना संकलन में भी पुलिस का सहयोग देगें। 
     पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि मै कई जिलों मे रहा हूॅ लेकिन इंदौर जैसी समिति नही देखी है, इनकी ऊर्जा को देखते हुये 26 जनवरी की परेड मार्च में भी इनको शामिल किया गया और समिति के सदस्यों द्वारा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा एक बैन्ड टीम भी तैयार की जा रही है, जो एक मिसाल रहेंगी। सदस्य किसी प्रकार की सूचना संकलन या अपना कोई आईडिया कभी भी हमें या हमारे किसी पुलिस अधिकारी को दे सकते है, जो आम जनता की सुरक्षा के हित में हो। कार्यक्रम का संचालन रमेश शर्मा ने किया तथा आभार श्री विनय प्रकाश पॉल द्वारा किया गया। 

क्राईम ब्रांच ने कुखयात नकबजन को पकड़ा



इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्रीजितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ रही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक अपराध शाखा कैलाश पाटीदार एवं आमोद सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उप पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर एवं सीताराम यादव के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर टीम प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार टीम के कर्मचारियों को लेकर घेराबंदी की जाकर वेगनआर कार सहित आरोपी कमल पिता अंजर सिंह (36) नि भवानीनगर इंदौर को देवास नाके से आगे पकडा। यह आरोपी पूर्व से ही आदतन अपराध करने का आदि होकर थाना बाणगंगा का निगरानी शुदा बदमाश है। इसके विरूद्ध पूर्व से ही नकबजनी के थाना बाणगंगा हीरानगर, एमआईजी, एरोड्रम, राजेन्द्रनगर एवं उज्जैन जिले में थाना बडनगर में लूट के प्रकरण में तथा उज्जैन के थाना चिमनगंज, जीवाजीगंज में करीब 35-40 अपराध दर्ज है तथा भोपाल थाना गोविंदपुरा व पिपलानी में भी आरोपी के विरूद्ध नकबजनी के प्रकरण दर्ज है। 
                 आरोपी कमल द्वारा उसके साथी दिनेश निवासी भोपाल के साथ मिलकर भोपाल मिनाल में 40 लाख रूपये की नकबजनी भी की गईथी। आरोपी कमल के कब्जे से मिली वेगन आर कार नं. एमपी-09/सीएफ/4690 के बारे में पूछताछ करते थाना भंवरकुआ चौराहे के पास 15 सिद्धार्थ नगर से दो माह पूर्व घर में चोरी कर उसी घर से कार भी चुराना स्वीकार किया गया। आरोपी की कार से रात्री मे मकानों के ताले सेंट्रल लॉक अलमारी तोडने के विशेष उपकरण एवं घटना करते समय पहने जाने वाले दस्ताने और एअर गन पिस्टल चाकू मिले है। आरोपी से पूछताछ कर उसके घर से चोरी के सोने चांदी के जेवरात तथा आर्टिफिशियल ज्वेलरी लाखों रूपयें की बरामद की गई है। वेगनआर कार चोरी के संबध में अप. क्रं. 1126/12 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध है। आरोपी द्वारा उसके साथी दिनेश निवासी भोपाल के साथ मिलकर कई वारदातें करना कबूल की है। आरोपी द्वारा बताया गया की वह उसके साथी दिनेश के साथ चार पहिया वाहन से रात्रि 08-09 बजे वीआयपी कालोनियों में घूमकर ताला लगा मकान की रेकी कर लेते थे और उस मकान के आसपास कार खडी कर कार में लेट जाते थे और 2 बजे बाद उस मकान में वारदात कर वहा से निकल जाते थे। आरोपी काफी शातिर चुस्त एवं चालक है। फरार आरोपी दिनेश की तलाश जारी है। आरोपीकमल से कडी पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य कई बडी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। 
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के प्रआर दीपक पंवार, रजाक, अनिल सिलावट, रामअवतार दीक्षित, इफि्‌तखार खान, धर्मेन्द्र शर्मा, योगेश, राजकुमार, रामपाल का सराहनीय योगदान रहा। 

03 आदतन व 10 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गिरफ्तारी व 107 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 11 गिरफ्तारी व 107 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 17 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2013- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 15.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी किनारे इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें अनिल, मोहम्मद शकील, साहिद अली, विजय तथा चंदर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।   
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 17.30 बजे मैकेनिक नगर इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें इकबाल, रामबाबू तथा राधेद्गयाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2900 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।  
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 18.40 बजे शांतीपथ रोड़ इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें अजय, शद्गाीकांत, मनोज तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपयें नगदी तथा ताद्गापत्तें बरामद किये गये। 
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 00.30 बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें बहादुर, वीरू, कैलाद्गा, हीरालाल तथा जगन्नाथ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 770 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 15.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आद्गााराम बापू चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले भील कॉलोनी इंदौर निवासी करण पिता सुरेद्गा भूरिया (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रूपये कीमत की 24 बॉटल बियर बरामद की गयी।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2013 को 13.30 बजे ग्राम खिलावदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले भंवरसिंह पिता गुलाबसिंह बागरी (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद कीगयी।
       पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।