Thursday, January 3, 2013

'' 24वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह ''


 इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2013- इंदौर पुलिस व्दारा दिनांक 01 जनवरी 2013 से 07 जनवरी 2013 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिवस यातायात नियमों के जानकारी, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रशिक्षण, तथा स्कूली बच्चों में यातायात नियमों की जागरूकता के सम्बन्ध में निम्नानुसार आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किये गये । 
                यातायात विभाग द्वारा आयशर मोटर्स के सहयोग से 80 लोक परिवहन चालको, सेव लाईव सायकल के सहयोग से शिवाजी मार्केट पार्किगं में 75 लोक परिवहन चालक एवं ओम शान्ति भवन में ब्रम्हकुमारी उषा दीदी के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागृति के संबंध में 110 आटो रिक्शा चालको को एवं टाटा मोटर के सहयोग से ट्रुबा कॉलेज के 60 स्कुल बस चालको को इस प्रकार कुल 325 चालकों को प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई।
        आज यातायात विभाग व्दारा आर.टी.ओ, खाद्‌य विभाग, प्रदूषण विभाग एवं नापतौल विभाग के साथ सयुक्त रूप से पलासिया चौराहा एवं भंवरकुआ चौराहा पर वाहन परीक्षण केम्प चलाया गया जिसमें डीजल के 110 वाहन एवं पेट्रोल के 68 वाहनोंकी चेकिंग की गई, जिसमें से 16 वाहनों पर कार्यवाही करते हुये 9600/- रूपये राशि वसूल की गई । 
         आज दिनांक को यातायात पुलिस के सौजन्य से एव ट्राफिक वार्डन श्री सूदन साहब व्दारा यातायात नियमों का पालन करने वाले 500 वाहन चालको को कार्ड देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम अनुसार यातायात पुलिस विभाग एवं सेव लाईव सायकल व्दारा स्कूल नम्बर-27 मालवा मील में स्कूल क्रमांक 3,7,98,99 एवं 100 के स्कूली बच्चो को सामूहिक रूप से यातायात नियमों के बारे में प्रशिक्षण एवं साहित्य वितरण किया गया। 
        आर.आई. गु्रप के सदस्यों द्वारा विभिन्न चौराहों पर यातायात कर्मचारियों के साथ यातायात के नियमों का पालन कराया गया एवं साहित्य वितरण किया गया । 
        यातायात थाना परिसर पर कठपुतिली के माध्यम से यातायात नियमों के पालन में प्रस्तुती देकर जागरूकता पैदा की गई । यातायात पुलिस विभाग व्दारा वायरलेस टी एवं बड़ागणति चौराहे पर यातायात से संबंधित फिल्म का प्रर्दशन किया गया एवं मृगनयनी चौराहा,हुक्मचन्द घण्टाघर चौराहा,भवरकुआ चौराहा एवं यशवंत रोड़ चौराहा पर यातायात पुलिस विभाग व्दारा यातायात से संबंधित साहित्य वितरण एवं प्रचार-प्रसार किया गया।
      सड़कसुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात क्रेनो व्दारा पीए सिस्टम एवं लाउडस्पीकर से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।

फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


- गिरोह का सरगना कलेक्ट्रेट में समाधान केन्द्र में अस्थाई रूप से हैल्पर का कार्य करता था।
- जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर आईडी, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र कुछ ही घंटो मे बनाकर दे देते थे।
- कम्प्यूटर व स्कैनर की मदद से तैयार करते थे फर्जी प्रमाण पत्र।
इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष ने बताया कि शहर में विगत कुछ समय से फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी। इस पर क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को निर्देशित किया था। क्राईम ब्रांच की टीम ने निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में जब इस गिरोह के एक सदस्य से मिलकर मुखबिर का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाया तो पता चला कि इस गिरोह में अनेक सदस्य शामिल है व ये दलालों के रूप में जिलाधीश कार्यालय के पास घूमते रहते है। पुलिस ने जानकारी पुखता होते ही जब इस गिरोह पर दबिश दी एवं गिरोह के सरगना निर्मल उर्फ सोनू को पूछताछ हेतु पकडा गया तो पता चला कि यह गिरोह विगत एक वर्ष से सक्रिय है व तीन से पांच हजार रूपये मेंकिसी भी तरह का प्रमाण पत्र कम्प्यूटर, स्कैनर एवं नकली सील सिक्कों की मदद से तैयार कर उपलब्ध करा रहा था।
क्राईम ब्रांच को इनके कब्जे से कई सीले, नकली प्रमाण पत्र, एसडीएम, खाद्‌य अधिकारी की सीले व इस कार्य में प्रयुक्त किये जा रहे कम्प्यूटर प्राप्त हुए है। गिरोह के पास से चोरी की मोटर सायकल भी बरामद हुई है। गिरोह के सदस्यों के नाम निम्नानुसार है :-
1. निर्मल उर्फ सोनू पिता मनोहर मालवीय 24 साल निवासी अंसार कालोनी एमआयजी इन्दौर
2. पवन पिता शंकरलाल पांचाल 30 साल निवासी नंदन नगर एरोड्रम इन्दौर
3. संतोष पिता वीर बहादुर रावल 18 साल निवासी भोई मोहल्ला सदर बाजार इन्दौर
4. सुदीप पिता जगदीश अग्निहोत्री 20 साल निवासी मोती तबेला इन्दौर
5. सुमित पिता भैयालाल जैन 24 साल निवासी लक्ष्मीपुरी मरीमाता इन्दौर
6. रोशन पिता जगदीश कामदार 18 साल निवासी पीर गली एम.जी. रोड इन्दौर
इस गिरोह को पकड़ने में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया, सउनि(अ) अमित दीक्षित, प्र0आर0 ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सौलंकी, राजभान आरक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह, सुभाष सूर्यवंशी, रामदुलारे यादव की सराहनीय भूमिका रही है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रावजीबाजार के सुपुर्द किया गया है।

शातिर नकबजन गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ रही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु अपराध शाखा के निरीक्षक जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सदरबाजार क्षैत्र में कुखयात नकबजन मेहबूब शाह पिता सलीम शाह निवासी बगमार टेमी खंडवा का घरों की खिडकी की जाली तोडकर नकबजनी कर रहा है। जिसे कई अन्य थानों की पुलिस भी तलाश कर रही है। टीम द्वारा घेराबंदी कर कुखयात नकबजन मेहबूब को पकडा एवं पूछताछ करने पर मेहबूब ने सदरबाजार क्षेत्र से दर्जनों चोरी करना कबूल किया। आरोपी की निशादेही पर सोने-चांदी के जेवरात लाखों की कीमत के जप्त किये गये एवं नकबजनी में चोरी किये गये मोबाईल फोन जप्त किये गये। आरोपी ने दर्जनों साईकिलें भी चोरी कर अपने गांव बागमार टेमी में बेचना बताया आरोपी से पूछताछ एवंबरामदगी जारी है। आरोपी के कई थानों में स्थाई वारंट हैं उसकी भी जानकारी ली जा रही है। आरोपी शातिर बदमाश होकर पूर्व में भी पुलिस को चकमा देकर भाग चुका है। आरोपी के पास से थाना सदरबाजार के अप क्रं 313/12 धारा 457, 380 भादवि, अप क्रं 482/12 धारा 380 भादवि, अप क्र 466/12 धारा 457 380 भादवि के प्रकरणों का मश्रुका बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सदरबाजार के सुपूर्द किया गया। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, अमित दीक्षित, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणवीरसिंह,, जितेन्द्र सेन,बसीर खान अजीत यादव सुनिल बिसेन रामप्रकाश बाजपेयी का सराहनीय योगदान रहा। 

02 आदतन व 25 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थाई, 45 गिरफ्तारी व 169 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जनवरी 2013 को 10 स्थाई, 45 गिरफ्तारी व 169 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2013 को 17.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रूपेद्गा यादव नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दीपक, अजय तथा विकास को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 920 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2013 को 15.'00 बजे बस स्टेण्ड मानपुर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले पुडवा निवासी संतोष पितामालेराव (35) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2013- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कलीफांटा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राजू पिता रामसिंग (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2013 को 11.50 बजे सत्यसांई बस चौराहा के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 193/2 वृदावन कॉलोनी निवासी ओम प्रकाद्गा पिता सत्यनारायण (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2013 को 15.10 बजे ग्राम रसकुईया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले रमेद्गा पिता जगतसिंह (45) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 400 रूपये कीमत की 8 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

क्राईम ब्रांच के द्वारा शातिर नकबजन को पकड़ा


इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ रही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु अपराध शाखा के निरीक्षक जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सदरबाजार क्षैत्र में कुखयात नकबजन मेहबूब शाह पिता सलीम शाह निवासी बगमार टेमी खंडवा का घरों की खिडकी की जाली तोडकर नकबजनी कर रहा है। जिसे कई अन्य थानों की पुलिस भी तलाश कर रही है। टीम द्वारा घेराबंदी कर कुखयात नकबजन मेहबूब को पकडा एवं पूछताछ करने पर मेहबूब ने सदरबाजार क्षेत्र से दर्जनों चोरी करना कबूल किया। आरोपी की निशादेही पर सोने-चांदी के जेवरात लाखों की किमत के जप्त किये गये एवं नकबजनी में चोरी किये गये  मोबाईल जप्त किये गये । आरोपी ने दर्जनों साईकिलें भी चोरी कर अपने गांव बागमार टेमी में बेचना बताया आरोपी से पुछताछ एवं बरामदगी जारी है। आरोपी के कई थानों में स्थाई वारंट हैं उसकी भीजानकारी ली जा रही है। आरोपी शातिर बदमाश होकर पूर्व में भी पुलिस को चकमा देकर भाग चुका है। आरोपी के पास से थाना सदरबाजार के अप क्रं 313/12 धारा 457, 380 भादवि , अप क्रं 482/12 धारा 380 भादवि ,अप क्र 466/12 धारा 457 380 भादवि का मश्रुका के प्रकरणों का मश्रुका बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सदरबाजार के सुपूर्द किया गया। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, अमित दीक्षित, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणवीरसिंह,, जितेन्द्र सेन,बसीर खान अजीत यादव सुनिल बिसेन रामप्रकाश बाजपेयी का सराहनीय योगदान रहा।