Thursday, January 3, 2013

'' 24वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह ''


 इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2013- इंदौर पुलिस व्दारा दिनांक 01 जनवरी 2013 से 07 जनवरी 2013 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिवस यातायात नियमों के जानकारी, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रशिक्षण, तथा स्कूली बच्चों में यातायात नियमों की जागरूकता के सम्बन्ध में निम्नानुसार आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किये गये । 
                यातायात विभाग द्वारा आयशर मोटर्स के सहयोग से 80 लोक परिवहन चालको, सेव लाईव सायकल के सहयोग से शिवाजी मार्केट पार्किगं में 75 लोक परिवहन चालक एवं ओम शान्ति भवन में ब्रम्हकुमारी उषा दीदी के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागृति के संबंध में 110 आटो रिक्शा चालको को एवं टाटा मोटर के सहयोग से ट्रुबा कॉलेज के 60 स्कुल बस चालको को इस प्रकार कुल 325 चालकों को प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई।
        आज यातायात विभाग व्दारा आर.टी.ओ, खाद्‌य विभाग, प्रदूषण विभाग एवं नापतौल विभाग के साथ सयुक्त रूप से पलासिया चौराहा एवं भंवरकुआ चौराहा पर वाहन परीक्षण केम्प चलाया गया जिसमें डीजल के 110 वाहन एवं पेट्रोल के 68 वाहनोंकी चेकिंग की गई, जिसमें से 16 वाहनों पर कार्यवाही करते हुये 9600/- रूपये राशि वसूल की गई । 
         आज दिनांक को यातायात पुलिस के सौजन्य से एव ट्राफिक वार्डन श्री सूदन साहब व्दारा यातायात नियमों का पालन करने वाले 500 वाहन चालको को कार्ड देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम अनुसार यातायात पुलिस विभाग एवं सेव लाईव सायकल व्दारा स्कूल नम्बर-27 मालवा मील में स्कूल क्रमांक 3,7,98,99 एवं 100 के स्कूली बच्चो को सामूहिक रूप से यातायात नियमों के बारे में प्रशिक्षण एवं साहित्य वितरण किया गया। 
        आर.आई. गु्रप के सदस्यों द्वारा विभिन्न चौराहों पर यातायात कर्मचारियों के साथ यातायात के नियमों का पालन कराया गया एवं साहित्य वितरण किया गया । 
        यातायात थाना परिसर पर कठपुतिली के माध्यम से यातायात नियमों के पालन में प्रस्तुती देकर जागरूकता पैदा की गई । यातायात पुलिस विभाग व्दारा वायरलेस टी एवं बड़ागणति चौराहे पर यातायात से संबंधित फिल्म का प्रर्दशन किया गया एवं मृगनयनी चौराहा,हुक्मचन्द घण्टाघर चौराहा,भवरकुआ चौराहा एवं यशवंत रोड़ चौराहा पर यातायात पुलिस विभाग व्दारा यातायात से संबंधित साहित्य वितरण एवं प्रचार-प्रसार किया गया।
      सड़कसुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात क्रेनो व्दारा पीए सिस्टम एवं लाउडस्पीकर से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया।

No comments:

Post a Comment