इन्दौर - दिनांक २३ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Wednesday, February 23, 2011
४१ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक २३ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को ४१ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते व सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ व्यक्ति गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २३ फरवरी २०११- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को १३.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला मराठी स्कूल के पीछे इंदौर से सट्टा करते ७७/२ मोती तबेला इन्दौर निवासी विजय पिता मोतीराव मराठा(५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४२० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को १३.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गीता नगर राजा पेट्रोल पंप के सामने षिवमंदिर के पास इंदौर से सट्टा करते सिरपुर धार रोड इन्दौर निवासी आनन्दीलाल पिता गोपाल(५७) तथा मिश्रा वाली गली चंदननगर निवासी जावेद पिता वाजिद(३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८० रूपये नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम तिन्छा जंगल सिमरोल से जुऑ खेलते घोंसीखेडा निवासी धनसिंह पिता पूनाजी भील (३९), प्रहलाद पिता झापू सिंह , रामेष्वर पिता लक्ष्मीनारायण को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २३ फरवरी २०११- पुलिस थाना महॅू द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाट मैदान महूॅ से तेलीखेडा महूॅ निवासी आषुतोष पिता सुनोती राय (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६००रू कीमत की १७ क्वाटर कीमत देषी षराब बरामद की।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को सिंधी कलोनी से अवैध रूप सेद्यषराब बेचते हुए १५० श्रीराम नगर साई मंदिर के पीछे व्दारकापुरी निवासी गोपाल पिता षिवराम पाटिल (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की १८ क्वाटर शराब बरामद की।
पुलिस व्दारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २३ फरवरी २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचषील नगर झुग्गी झोपडी के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कपिल पिता सुभाषचंद्र यादव (२२) निवासी पंचषीलनगर झुग्गी झोपडी इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया ।
- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २२ फरवरी २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंबेडकर चौराहा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले झालरा निवासी कैलाष पिता सरदारनाथ को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गयी ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)