Saturday, January 28, 2017

पुलिस थाना हीरानगर का शातिर बदमाश निक्की उर्फ नीलेश, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना हीरानगर द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश निक्की उर्फ नीलेश पिता विजय सोनी निवासी 165/4, मेघदूत नगर, इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
पुलिस थाना हीरानगर का शातिर बदमाश निक्की उर्फ नीलेश थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार, अवैध शराब आदि जैसे विभिन्न 15 अपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर कोभेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी निक्की उर्फ नीलेश को पुलिस थाना हीरानगर द्वारा आज दिनांक 28.01.17 को गिरफ्तार किया गयाएवं जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया।
       उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चौरसिया व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

जुआ खेलते हुये 07 आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार

01 लाख 67 हजार 849 रूपये नगदी एवं ताश पत्तें बरामद 



इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-सी क्षेत्र मे कई दिनो से अवैध रुप से जुआ खेलने संबधी शिकायते प्राप्त हो रही थी जिस पर थाना प्रभारी बाणगंगा एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिरो को मामुर किया गया जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 28/01/2017 को सूचना प्राप्त होने पर सेक्टर सी, अंवतिका गैस प्लांट के पास भवानी नगर से 07 आऱोपियो को जुआ खेलते हुऐ पकड़ा जिनका नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. प्रकाश पिता भागचन्द (50) निवासी 20, शिवधाम कालोनी खण्डवा रोड इन्दौर 2. धर्मेन्द्र उर्फ जीतू पिता कालूराम सोनवाने (34) निवासी 325, नन्दन, नगर धार रोड इन्दौर 3. आरीफ पिता मो. अली (45) निवासी ब्रुकबाण्ड कालोनी चन्दन नगर, इन्दौर 4. अजय पिता रामनाथ जायसवाल (34) निवासी 452, सेक्टर ए सुखलिया इन्दौर 5. रजत पिता विनोद गौसर (21) निवासी 41/2, सिन्धी कालोनी इन्दौर 6. गरवित पिता सतीश खत्री (23) निवासी 74/21, नन्दा नगर इन्दौर 7. सुनील पिता दद्दुराम मराठा (30) निवासी छोटी कुम्हारखाड़ीइन्दौर का होना बताया। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 67 हजार 849 रुपये नगदी एवं लाश पत्ते बरामद किये गये। आरोपी प्रकाश लखानी व आऱोपी सुनील मराठा के विरुद्ध पुलिस थाना बाणगंगा पर जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है, आरोपी गरवित खत्री के विरुद्ध पुलिस थाना परदेशीपुरा व हीरानगर पर 5 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अजय जायसवाल के विरूद्ध पुलिस थाना बाणगंगा पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध है। 
      उक्त आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद कुमार दीक्षित एवं उनकी टीम के उनि शैलेन्द्र पटैया, प्र.आऱ. रावेन्द्र सिह, आर. राममिलन आर. अमित की सराहनीय भमिका रही है।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा दो नकबजन गिरफ्तार चार अपराधो का लगभग 02 लाख रूपये का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017- इंदौर शहर में हो रही नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना विजयनगर की टीम को दो आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। 
      पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत स्कीम न. 74 सी.एच. 201 निवासी फरियादी अभिवन मिश्रा के घर दिनांक-15/12/16 को अज्ञात आरोपियो के द्वारा घर मे घुसकर सोने-चाँदी के जेवर चुरा लिये गये थे, जिसकी रिपोर्ट पर थाना विजयनगर पर अप.क्र. 931/16 धारा 457/380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था। इसी प्रकार अज्ञात आरोपियों ने दिनांक- 13/01/17 को स्कीम न. 74 मे डी.के. 2/ 6 निवासी फरियादी के घर मे घुस कर ताला तोड कर चाँदी की पायजेब व 8 हजार रुपये नगदी की चोरी कर ले गये जिस पुलिस थाना विजयनगर पर अपराध क्र. 38/17 धारा 457/380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। 
नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री जयंत राठौर द्वाराथाना प्रभारी विजयनगर श्री प्रशांत यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा खूफिया तन्त्र को सक्रिय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप कल दिनांक 27/01/17 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर सन्दिग्ध 1. इमरान खाँन पिता शमशुददीन खाँन (24) निवासी 1073 कृष्ण बाग कालोनी दैनिक भास्कर प्रेस के पिछे मालविय नगर इन्दौर 2. मोह. तोसिफ पिता मोह. रफिक (24) निवासी 75 श्रीनगर काकंड लाईफ लाइन हास्पिटल के पीछे एल.आई.जी चौराह से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त दोनो शौक पूरा करने के लिये चोरियों की घटना को अंजाम देते थे जिनसे अभी तक 04 अपराधो में गया माल जिसमे 02 सोने की चैन, 04 सोने की अंगुठिया, 02 कान का सोने का टॉप्स, 01 मंगलसूत्र, 03 जोडी चादी की पायजेब, 01 जोडी बिछूडी, 02 चाँदी की चूडिया, 10 सोने के मोती, 01 चाँदी की चैन कुल कीमती 02 लाख रुपये का माल बरामद किया गया। जो कि उक्त अपराधो का मश्रूका होना पाया गया है। आरोपियो से अन्य प्रकरणो के संबंध में  भी पूछताछ की जा रही है। 
        उक्त दोनो आरोपियो को पकड़ने मे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी विजयनगर श्री प्रशांत यादव एवं उनकी टीम के उनि महेश सिहंचौहान, सउनि राजू सिहं डाबर आर प्रणीत भदौरिया, आर नरेश सिंह, आर सतेन्द्र सिहं, आर बलबीर की सरहानिय भूमिका रही है ।

अंधे कत्ल का पर्दाफा, आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017- दिनांक 15-16/12/2016 की दरम्यानी रात को मृतक रामचन्द्र पिता बाबूलाल बोरासी उम्र 45 साल निवासी 413 लाला का बगीचा विकास नगर इंदौर की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई। जिसकी रिपोर्ट मृतक के पुत्र सुमित पिता रामचन्द्र बोरासी द्वारा पुलिस थाना परदेशीपुरा पर की गई। जिस पर अप.क्र. 595/16 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। 
         उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा उचित दिशा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री संम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा एस.के. दास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा उक्त प्रकरण के आरोपी को पकडने हेतु 10,000/- रुपये के ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी थी। पुलिस टीम द्वारा प्रारंभिक जाँच करने पर पता चला कि मृतक रांमचन्द्रदेर रात्रि में आईडीए बिल्डिंग मे रहने वाले चोकीदार रमेश परिहार के लडके सुभाष के साथ कलाली पर देखा गया था तथा प्रयास करने पर आईडीए की बिल्डिंग के पास लगे कैमरे मे अवलोकन पर पाया कि देर रात्रि करीब 12.30 बजे एक मोटर साईकिल पर दो लोग बैठकर आते दिखाई दिये जिसमें पीछे बैठा मृतक रामचन्द्र बोरासी था तथा मोटर साईकिल चालक की पहचान सुभाष परिहार के रुप में हुई। ये दोनो ही बिल्डिंग पर चढते हुये दिखाई दिये तथा प्रातः तक अन्य कोई भी इस बिल्डिंग मे आता जाता दिखाई नही दिया। जिस पर सुभाष परिहार पर पूर्ण शंका होने पर, ढूंढते हुये पता चला कि वह सुबह तक यहां था किन्तु अभी भाग गया है। जिससे दो अन्य टीम प्रथम उ.नि. शिवकुमार सिंह परिहार के नेतृत्व में तथा द्वितीय उ.नि. नेपाल सिंह चौहान के नेतृत्व मे टीम बनायी जाकर खोज बीन हेतु लगाया गया पता चला कि सुभाष परिहार मूल निवासी ग्राम गुडा थाना डकोर जिला जालोन उ.प्र. का होने से वहां भाग सकता है दूसरी सूचना यह मिली की यह सूरत मे किन्नरों की गैंग के साथ ट्रेनो मे भ्रमण कर पैसे मांगने वालो के साथ पहले रहता था जो वहां भी छिप सकता है। इस सूचना पर तत्काल उ.नि.शिवकुमार सिंह परिहार को ग्राम गुढा तरफ तथा उ.नि. चौहान की टीम को सूरत शहर तरफ रवाना किया गया। लगातार सर्चिंग की जाने पर अपने गृह नगर ग्राम गुढा व आसपास रिश्तेदारो मे जाना नही पाया, किन्तु सूरत रेल्वे स्टेशन व आसपास के स्टेशनो पर इसे देखा जाना बताया। सूरत व आसपास के रेल्वे स्टेशनो पर इसका अच्छा खासा दबदबा तथा किन्नरो की पार्टी मे होना पाया गया परन्तु पता चला कि इसे पुलिस की सूरत आने की खबर लग गयी है जिससे वह यहां से भी भाग गया है। जिस पर दोनो स्थानो मे पुलिस सफल नही हो सकी। इसी दरम्यान थाना प्रभारी परदेशीपुरा एस.के. दास को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुभाष ने एक स्थानीय व्य़क्ति से अपनी मोटर साईकिल हेतु फोन से सम्पर्क किया है। जिस पर पुनः आशा कि किरण दिखाई पडी वह उक्त मोबाईन न. को प्राप्त कर लगातार उस नम्बर से टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी सुभाष की सम्भावित लोकेशन प्राप्त होने लगी। लोकेशन से पता चला की वह व्यक्ति पीथमपुर मे छिपा हुआ है। लोकेशन के आधार पर जाल बिछाया जाकर पुलिस टीम द्वारा उसे धर दबोचा गया। आरोपी सुभाष परिहार द्वारा खुलासा किया कि घटटना तारीख को देर रात्रिमे मालवा मिल कलाली मे और शराब पीने हेतु गया था जहाँ पर रामचंद्र बोरासी पहले से ही शराब पीते मिला था। जिसके साथ उसने देशी शराब का क्वार्टर पिया। फिर मोटर साईकिल पर रामचन्द्र को बिठाकर आईडीए बिल्डिग जिसमें पास-पास के कमरो मे दोनो रहते थे। फिर दोनो रात 12.30 बजे ऊपर गये जहाँ खाना खाने बैठे शऱाब के नशे में किसी बात पर उनका विवाद हो गया तथा ज्यादा नशे मे होने से दोनो एक दूसरे से मारपीट करने लगे। तो मैने (सुभाष) रामचन्द्र को मेरे लठ्‌ठ जो हमेशा अपने कमरे के सामने रखता हूँ, उठाकर उससे मारा तथा अपने घऱ चला गया। सुबह देखने पर पता चला कि रामचन्द्र वहीं पड़ा है जिस पर मै तत्काल ट्रेन से रतलाम तरफ भाग गया तथा फिर सूरत तरफ जहाँ पहिले से पहिचान थी वहां रहकर समय काटा पुलिस के वहां पहुचने पर मे पीथमपुर आ गया था। जहाँ पकडा गया। उसकी इस कहानी पर विश्वास नही होने से संयुक्त रुप से बारीकी से पूछताछ की जिस पर पाया कि आरोपी सुभाष परिहार किन्नोर के साथ वर्षो रहा है। जो वही गंदी आदतों का शिकार होकर होमो सेक्सुअल हो गया और देर रात्रि रामचन्द्र को इसी कार्य हेतु तैयार करने लगा नही मानने परउसकी हत्या कर दी। मृतक मौके पर बगैर कपडे के मृत अवस्था मे मिला था। विस्तृत पूछताछ पर सुभाष परिहार ने अपना यह जुर्म स्वीकार कर लिया है। 
           उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री एस.के. दास एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

इंदौर पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण के पांच आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017- दिनांक 17.01.2017 को इन्दौर शहर के थाना लसुडिया के तलावली चांदा पेट्रोल पम्प के आगे दोपहर लगभर 01.00 बजे अंचल अवस्थी पिता स्व. शिवकुमार अवस्थी निवासी 44/1 शंकरगंज थाना मल्हारगंज इन्दौर को दो मोटर सायकिल सवार बदमाशो द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मार कर प्राण घातक चोट पहुचाई थी जो अंचल अवस्थी देवास जेल मे बन्द अपने भाई जीतू अवस्थी से मिल कर कार से वापस लोट कर इन्दौर आ रहा था। घटना कि गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुचे थे। घटना स्थल का निरीक्षण कर राहिल, अंचल अवस्थी एंव उसकी कार के चालक व साथी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। अंचल अवस्थी को जबडे मे गोली लगी थी। परन्तु गोली की गति गाडी के काँच लगे होने से कम हो गयी थी जिससे अंचल अवस्थी की जान बच गयी अंचल अवस्थी ने पूछताछ मे बताया कि गोल्डी गडकर पिता पन्नालाल गडकर, उमेश पिता पन्नालाल गडकर इन्दौर द्वारा उस पर जान लेवा हमला किया गया है ।
        पुलिस द्वारा घटना की वास्तविकता जानने के लिये अंचल अवस्थी के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञातहुआ कि अंचल अवस्थी कुखयात बदमाश शिवकुमार उर्फ नानगुरू का लडका है शिवकुमार उर्फ नानगुरू कीहत्या के आरोपी अर्जून त्यागी की हत्या मे अंचल अवस्थी का भाई जीतू अवस्थी देवास जेल मे बन्द है जीतू अवस्थी के विरूद्ध हत्या के प्रकरण की सुनवाई लगभग अंतिम चरण मे है एंव जीतू अवस्थी से देवास जेल मे मिलने के लिये अंचल अवस्थी देवास गया था। इन्दौर लोटते समय बदमाशो द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है ।
         प्रारंभिक तौर पर घटना रंजीशन प्रतित हो रही थी परन्तु पुलिस विवेचना मे जैसे-जैसे पुलिस ने फरियादी एंव संदेहीयो के बारे मे जानकारी एकत्रित करना शुरू किया तो अत्यन्त महत्वपूर्ण तथ्य उजागर होते चले गये एंव करोडो की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से अत्यंत सूझबूझ से बनाया हुया षडयंत्र उजागर हुआ षडयंत्र की शुरूआत लगभग दो-तीन महिने पूर्व जब गडकर परिवार के सदस्य उमेश पिता पन्नालाल, राजेश गडकर, गोल्डी गडकर, हेमन्त गडकर द्वारा उक्त अंचल अवस्थी की बडा बागडदा स्थित करोडो की जमीन पर कब्जा करने की योजना बनायी गई। षडयंत्रकारियो का सोचना था कि जीतू अवस्थी को सजा होने पर उसका छोटा भाई मानसिक रूप से कमजोर होने के स्थिती मे एक मात्र अंचल अवस्थी को हीमार दिया जाये तो करोडो की जमीन पर आसानी से कब्जा किया जा सकता है। मुखय षडयंत्रकारी उमेश गडकर ने बडी चालाकी से घटना के समय खुद को दिनांक 04.01.2017 से बाहर अहमदाबाद मे रखा तथा पूरी योजना उसके समक्ष उसके संरक्षण मे बनायी गयी। योजना बनाने मे उमेश ने गोल्डी गडकर, राजेश गडकर हेमन्त गडकर एंव गोल्डी के मित्र राहुल की मदद ली गई तथा कुखयात बदमाश सतीष मराठा से उसके गुर्गे सत्यनारायण लुनिया के माध्यम से सागर जेल मे सम्पर्क साधा सतीष मराठा ने सत्यनारायण लुनिया को उक्त कार्य को अन्जाम देने के लिये अपने आदमी इस्तेमाल करने की इजाजत दीएंव प्राप्त होने वाली संपत्ति मे 50 प्रतिशत हिस्सा चाहा। सतीष मराठा को इस कार्य को करने मे ना केवल प्रापर्टी का हिस्सा प्राप्त हो रहा था बलकि वसूली के लिये अपना वर्चस्व स्थापित करने मे सफलता मिलती। सतीष मराठा के इशारे पर उसके मुखय गुर्गे सत्यनारायण लुनिया जो कि सफेद पोस अपराधी है। शंकर पहलवान जो कि सत्यनारायण लुनिया का गुर्गा है, ने शुटर 1.सत्या उर्फ महेश उर्फ कान्तीलाल पिता केवटलाल नि.भानगढ 2. दिनेश काला पिता अम्बाराम वर्मा नि. बर्फानी धाम इन्दौर 3. सागर पिता जगन्नाथ चौहान नि.संगम नगर हाल पालिया हातोद को तैयार किये, शंकर पहलवान नि. राम नगर ने रैकी का काम अनुज सैन को सौपा जो कि 25-30 दिनो से लगातार देवास जाकर जीतू अवस्थी के बारे मे जानकारी एकत्रित करता रहा एवं उससे मिलने जुलने वाले हर आदमी की जानकारी शंकर पहलवान को देता रहा। जीतू अवस्थी से अंचल अवस्थी के मिलने की पुखता जानकारी मिलने पर गोल्डी, राहुल, शंकर पहलवान देवास मे मिले एंव अनुज सैन की जानकारी के आधार पर शंकर और 3 शुटर दो मोटरसायकिल पर अंचल अवस्थी के पीछे टारगेट बनाकर रवाना हुये। गोल्डी व राहुल भी एक मोटर सायकिल पर इन्हे फालो कर रहे थे एवं हेमन्त पूर्व से तलावली चांदा पेट्रोल पम्प पर खडा होकर निगरानी कर रहा था। निर्धारित समय एंव स्थान पर मोटर सोयकिल सवार शूटर सत्या उर्फ कान्तीलाल ने पिस्टल से अंचल अवस्थी पर अपनी तरफ से फायर किया दूसरी तरफ दिनेश व सागर, अंचल अवस्थी की तरफ से फायर करने की स्थिती मे तैयार स्थिती मे थे परन्तु इसी दौरान एक एम्बुलैन्स के बीच मे आ जाने से एवं अंचल अवस्थी के जबडे मे गोली लगी देख कर काम हो जाने की संभावना के देखते हुये ये सभी लोग घटना स्थल से अलग-अलग दिशाओ मे भागगये। घटना के षडयंत्रकारियो द्वारा पूर्व मे ही भाग कर छुपने के स्थान के बारे मे उक्त षडयंत्र मे महू के पवन राजगुरू को भी शामिल किया गया था जो कि कुखयात सटोरिया है। पूर्व से तय योजना के मुताबिक गोल्डी व राहुल भाग कर पवन राजगुरू के यहॉ पहुचे एंव हेमन्त घटना स्थल के आस-पास पुलिस की कार्यवाही की जायजा लेता रहा। बाद मे हेमन्त ने गोल्डी एंव राहुल के घर से सामन व बैग लिया व पवन राजगुरू के घर महू पहुचाया। इसके बाद गोल्ड एंव राहुल शिर्डी के लिये निकल गये। अन्य शुटर अलग-अलग दिशाओ मे भागे इन्होने आपस मे 15 दिनो तक ना मिलने का तय कर रखा था। शंकर पहलवान सहित सभी को निर्देश थे कि किसी भी स्थिती मे सत्यनारायण लुनिया का नाम इस षडयंत्र मे नही आना चाहिये। आरोपी पक्ष के द्वारा षडयंत्र के तहत एक स्थानीय बदमाश विष्णु बमबम पिता मधुसुदन दुबे नि. मयुर नगर आजाद नगर इन्दौर को शराब पिलाकर एक स्थानीय वकिल के माध्यम से न्यायालय मे पेश कराया गया एवं मिडिया के समक्ष बयान दिलाया गया कि अंचल अवस्थी पर हमला उसके द्वारा किया गया था। जब कि विवेचना मे उक्त व्यक्ति की घटना मे संलिप्ता नही पायी गई थी। स्पष्ट है कि आरोपी पक्ष पर बढते दबावके कारण इस संभावना के तहत कि पुलिस वास्तविक अपराधियो तक पहुचने के नजदीक है। आरोपी पक्ष ने पुलिस का ध्यान बांटने के लिये यह योजना बनायी थी। जिसके तहत विष्णु बमबम को मिडिया व न्यायालय मे पेस कराया।
       जिसने उपरोक्त षडयंत्र की कडी से कडी जोड कर अत्यंत मेहनत से अनुसंधान किया एवं उतकृष्ट स्तर की विवेचना के बाद संम्पूर्ण षडयंत्र का पर्दाफाश कर पुलिस प्रकरण मे मुखय षडयंत्रकारी 1. उमेश गडकर, 2. शुटर सत्या व अन्य षडयंत्रकारी 3. हेमन्त तथा 4. पवन राजगुरू, रैकी करने वाले 5. अनुज सैन को गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है। घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकिल एवं हथियार जप्त किये है। इंदौर पुलिस द्वारा अन्य फरार आरोपी गोल्डी गडकर, राजेश गडकर, राहुल, दिनेश काला, सागर चौहान, कल्लू ढोली एंव सरगना सत्यनारायण लुनिया प्रत्येक पर नगद ईनाम की घोषणा की गई हैं तथा उनकी लगातार तलाश जारी है।
घटना मे संलिप्त अपराधियो का पूर्व का अपराधिक रिकार्ड है ।
1.सत्यनारायण लुनिया के विरूद्ध- कुल 7 अपराध जिसमे हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार सहित विभिन्न धाराओ मे दर्ज है ।
2.गोल्डी गडकर के विरूद्ध -02 अपराध  
3.उमेश पिता पन्नालाल पर02 अपराध
4. हेमन्त गडकर पर   02 अपराध
5.राजेश गडकर   02 अपराध
6.राहुल   02 अपराध7.सतीष मराठा   14 अपराध
8.सत्या उर्फ कान्तीलाल   05 अपराध
9. दिनेश काला   02 अपराध
10. कल्लू ढोली  -09 अपराध
फरियादी पक्ष का भी अपराधिक रिकार्ड सामने आया है जो इस प्रकार है  
1.जीतू अवस्थी   03 अपराध
2.अंचल अवस्थी -02 अपराध
        उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही मे पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री हरीनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री जयंन्त सिंह राठौर द्वारा थाना प्रभारियों के नेतृत्व मे गठित टीमो जिसमें थाना प्रभारी लसुडिया श्री बी.एल. मण्डलोई, थाना प्रभारी किशनगंज श्री अरूण कुमार, थाना प्रभारी क्षिप्रा श्री अनिल सिंह चौहान एवं इनकी टीमों के उनि. चौहान, सउनि. संजय भदौरिया, सउनि. अनिल कुमार मुजाल्दे, सउनि. भगवत सिंह रघुवंशी, प्र.आर. चन्द्रशेखर, प्र.आर.रजाक, आर. लोकेन्द्र सिसोदिया, आर. सौरभ जादौन, आर.धीरेन्द्र, आर. जितेन्द्र सैन के द्वारा अत्धिक परिश्रम कर कार्य को अन्जाम दिया गया ।पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने पर संपूर्ण टीम को नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 125 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 28 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2017 को 03 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2017 को 14.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पावर हाउस के सामने बिचौली मर्दाना कनाड़िया रोड़, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, दुर्गेश पिता शोभाराम, भूरू पिता गंगाराम तथा राहुल पिता मांगीलाल चौखारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2400 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2017 कोमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा, थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिलें 17/4 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी-विकास पिता ओमप्रकाश पाल तथा रोड़ नं. 4 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी भूषण पिता सुभाष सोनोने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2017 को 16.50 बजे, गीता बावड़ी के पास बंजरंग नगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 11 न्यू अंजनी नगर भमौरी पुल के पास इंन्दौर निवासी मिलिन पिता सुदामा पाटिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2017 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राही नगर रघुवंशी कालोनी, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 29 राही नगर इन्दौर निवासी आदित्य पिता गोपालकृष्ण भट्‌टा को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 28 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 83 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

33 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 33 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2017 को 08 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2017 को 17.41 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया परमार सेमसंग वेयर हाउस के पीछे, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, रविन्द्र पिता राजाराम, गोलू पिता रमेश नितिन उर्फ जितेन्द्र पिता गोकुल तथा अर्जुन पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 820 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2017 को20.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नूरानी नगर चौराहा, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 140 डायमंड पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी राहुल पिता प्रकाश बरगुन्डा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।