01 लाख 67 हजार 849 रूपये नगदी एवं ताश पत्तें बरामद
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-सी क्षेत्र मे कई दिनो से अवैध रुप से जुआ खेलने संबधी शिकायते प्राप्त हो रही थी जिस पर थाना प्रभारी बाणगंगा एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिरो को मामुर किया गया जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 28/01/2017 को सूचना प्राप्त होने पर सेक्टर सी, अंवतिका गैस प्लांट के पास भवानी नगर से 07 आऱोपियो को जुआ खेलते हुऐ पकड़ा जिनका नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. प्रकाश पिता भागचन्द (50) निवासी 20, शिवधाम कालोनी खण्डवा रोड इन्दौर 2. धर्मेन्द्र उर्फ जीतू पिता कालूराम सोनवाने (34) निवासी 325, नन्दन, नगर धार रोड इन्दौर 3. आरीफ पिता मो. अली (45) निवासी ब्रुकबाण्ड कालोनी चन्दन नगर, इन्दौर 4. अजय पिता रामनाथ जायसवाल (34) निवासी 452, सेक्टर ए सुखलिया इन्दौर 5. रजत पिता विनोद गौसर (21) निवासी 41/2, सिन्धी कालोनी इन्दौर 6. गरवित पिता सतीश खत्री (23) निवासी 74/21, नन्दा नगर इन्दौर 7. सुनील पिता दद्दुराम मराठा (30) निवासी छोटी कुम्हारखाड़ीइन्दौर का होना बताया। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 67 हजार 849 रुपये नगदी एवं लाश पत्ते बरामद किये गये। आरोपी प्रकाश लखानी व आऱोपी सुनील मराठा के विरुद्ध पुलिस थाना बाणगंगा पर जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है, आरोपी गरवित खत्री के विरुद्ध पुलिस थाना परदेशीपुरा व हीरानगर पर 5 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अजय जायसवाल के विरूद्ध पुलिस थाना बाणगंगा पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद कुमार दीक्षित एवं उनकी टीम के उनि शैलेन्द्र पटैया, प्र.आऱ. रावेन्द्र सिह, आर. राममिलन आर. अमित की सराहनीय भमिका रही है।
No comments:
Post a Comment