Wednesday, January 23, 2013

मैसूरदीप परफ्यूमरी हाऊस अगरबत्ती फैक्ट्री में काम करने वाले ने चुराया दो लाख का माल


इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- शहर में बढ़ती हुयी चोरियों के मद्‌देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देद्गिात किया जिन्होने नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा प्रशांत चौबे के नेतृत्व में टीम गठित कर उसे दिशा निर्देश देकर लगाया। जिसमें थाना प्रभारी लसूड़िया अजीम खान व उनि एस. के. एस. परिहार, आरक्षक आशाराम, रामकुमार को लगाया जिस पर टीम द्वारा थाना लसूड़िया के अपराध क्रं. 67/13 धारा 457,380 भादवि की पतारसी की गयी तो ज्ञात हुआ कि मैसूरदीप परफ्यूमरी अगरबत्ती फैक्ट्री में काम करने वाला शेरू उर्फ शेखर पिता छित्तू हरिजन (45) निवासी बजरंग नगर लसूड़िया इंदौर अपनी आमदनी से अधिक खर्च कर रहा है। शेरू उर्फ शेखर को पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसने मैसूरदीप परफ्यूमरी हाऊस अगरबत्ती फैक्ट्री से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी शेरू के मेमोरेण्डम के आधार पर उसके कब्जे से अगरबत्ती बनाने की डाई, 80 किलो केमिकल, अगरबत्ती बनाने की अन्य सामग्री कुल कीमती 2 लाख का माल जप्त किया गया है।

वाहन चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया की टीम को इस हेतु लगाया गया था। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा संदिग्ध रऊफ पिता गनी (23) निवासी 131 राजीव नगर खजराना को पकड़ा गया, जिससे थाना छोटी ग्वालटोली से चुरायी गयी एक बजाज पल्सर मोटरसायकल नं. एमपी-09/एलबी/2437, थाना संयोगितागंज क्षैत्र से चुरायी गयी बजाज पल्सर मोटरसायकल नं. एमपी-09/एमक्यू/6101 तथा करीद्गमा मोटरसायकल का इंजन जो थाना राजेन्द्र नगर क्षै़त्र से चुराना बताया बरामद किया गया। 
           उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया, सउनि उमाशंकर यादव, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, राजभान, विजयसिंहचौहान, आरक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह,  रविन्द्र कुशवाह व सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

02 आदतन व 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 स्थाई, 58 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 24 स्थाई, 58 गिरफ्तारी व 175 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

अवैध शराब ले जाते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 15.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीवन ज्योति कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता भालजी साहू (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 15.50 बजे किद्गानगंज से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले पूनमचंद्र पिता श्यामलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपये कीमत की 16 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 11.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोयाबीन अनुसंधान इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बराड टांडा जिला धार निवासी सोबरनपिता इंद्रसिंह भील (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा मय 02 कारतूस जप्त किया गया।  
         पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 19.30 बजे भंडारी मील चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नंदानगर इंदौर निवासी गौरव पिता मनोहर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 15.50 बजे बाणगंगा नाका इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बादल का भट्‌टा इंदौर निवासी राजकुमार पिता रामप्रसाद (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2013 को 14.00 बजे शंकर बाजार इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेद्गा पिता गुलाबसिंह भील (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

वाहन चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया की टीम को इस हेतु लगाया गया था। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा संदिग्ध रऊफ पिता गनी (23) निवासी 131 राजीव नगर खजराना को पकड़ा गया, जिससे थाना छोटी ग्वालटोली से चुरायी गयी एक बजाज पल्सर मोटरसायकल नं. एमपी-09/एलबी/2437, थाना संयोगितागंज क्षैत्र से चुरायी गयी बजाज पल्सर मोटरसायकल नं. एमपी-09/एमक्यू/6101 तथा करीद्गमा मोटरसायकल का इंजन जो थाना राजेन्द्र नगर क्षै़त्र से चुराना बताया बरामद किया गया। 
            उक्त आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया, सउनि उमाशंकर यादव, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, राजभान, विजयसिंह चौहान,आरक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह,  रविन्द्र कुशवाह व सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।