Wednesday, January 23, 2013

मैसूरदीप परफ्यूमरी हाऊस अगरबत्ती फैक्ट्री में काम करने वाले ने चुराया दो लाख का माल


इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2013- शहर में बढ़ती हुयी चोरियों के मद्‌देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देद्गिात किया जिन्होने नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा प्रशांत चौबे के नेतृत्व में टीम गठित कर उसे दिशा निर्देश देकर लगाया। जिसमें थाना प्रभारी लसूड़िया अजीम खान व उनि एस. के. एस. परिहार, आरक्षक आशाराम, रामकुमार को लगाया जिस पर टीम द्वारा थाना लसूड़िया के अपराध क्रं. 67/13 धारा 457,380 भादवि की पतारसी की गयी तो ज्ञात हुआ कि मैसूरदीप परफ्यूमरी अगरबत्ती फैक्ट्री में काम करने वाला शेरू उर्फ शेखर पिता छित्तू हरिजन (45) निवासी बजरंग नगर लसूड़िया इंदौर अपनी आमदनी से अधिक खर्च कर रहा है। शेरू उर्फ शेखर को पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसने मैसूरदीप परफ्यूमरी हाऊस अगरबत्ती फैक्ट्री से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी शेरू के मेमोरेण्डम के आधार पर उसके कब्जे से अगरबत्ती बनाने की डाई, 80 किलो केमिकल, अगरबत्ती बनाने की अन्य सामग्री कुल कीमती 2 लाख का माल जप्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment