Wednesday, November 13, 2013

दिनांक 15.11.2013 को शुक्रवार को मोहर्रम का जुलूस इमामबाड़े से यशवंत रोड़, मच्छीबाजार, कलेक्टे्रट चौराहा से करबला तक निकाला जाना प्रस्तावित है, जुलूस एवं मेला के समय दोपहर 12:00 बजे के बाद आवश्यकतानुसार निम्नानुसार डायवर्सन प्रस्तावित है


1. भारी वाहन एवं लोक परिवहन का डायवर्सन - भंवरकुआं से जो यातायात महूनाका की ओर जाना चाहते है वह सिटी बस, टाटा मैजिक, आटो रिक्शा, सिटीवेन एवं अन्य व्यवसायिक वाहन पलसीकर चौराहे पर यात्रियों को उतारकर वापस माणिकबाग पुल के ऊपर से गुलजार पुलिस चौकी से खातीवाला टैंक से टावर चौराहा होते हुये जायेगें। शेष प्रायवेट वाहन पलसीकर चौराहे से माणिकबाग पुल के नीचे से आरटीओ रोड़ से मधुवन कालोनी तिराहे से अन्नपूर्णा थाने के सामने से ऊषानगर चौराहे होते हुये महूनाका की ओर जा सकेगें।
2. ऐसे लोक परिवहन वाहन जो अन्नपूर्णा, फूटी कोठी एवं गंगवाल बस स्टेण्ड से भंवरकुआं की ओर जाना चाहते है वह महू नाके पर यात्रियों को उतार कर वापस जायेगें। शेष प्रायवेट वाहन नईदुनिया तिराहा, नरेन्द्र तिवारी मार्ग होते हुए आरटीओ के बगल से राजमहल कालोनी, त्रिवेणी कालोनी से माणिकबाग पुलके नीचे से पलसीकर होते हुये टावर की ओर जा सकते है तथा दिनांक 15.11.13 शुक्रवार को प्रायवेट वाहन महूनाका से थाना छत्रीपुरा, बड़ा घोड़ा के सामने से छत्रीबाग, जयरामपुर पुलिया से हेमू कालानी होते हुए आगे जा सकेगें।
3. ऐसे प्रायवेट एवं दो पहिया वाहन जो अन्नपूर्णा या रणजीत हनुमान मन्दिर रोड़ से रेल्वे स्टेद्गान जाना चाहते है वह महूनाका से गंगवाल बस स्टेण्ड, राजमोहल्ला से मालगंज, नृसिंह बाजार, यद्गावंत रोड़ से राजवाड़ा/नंदलालपुरा चौराहे होते हुये रेल्वे स्टेद्गान आ जा सकते है।
4. ऐसे भारी वाहन जो अन्नपूर्णा, फूटी कोठी, गंगवाल की ओर से भंवरकुआं जाना चाहते है वह वाहन महूनाका से रणजीत हनुमान, फूटीकोठी, पद्गिचमी रिंगरोड़ होते हुए रेतमण्डी चौराहा, रेल्वे क्रासिंग, उत्सव होटल ए.बी रोड़ होते हुए जा सकेंगे। 
5. जब सिटी बस, टाटा मैजिक, आटो रिक्शा, सिटीवेन एवं अन्य व्यवसायिक वाहन जो राजमोहल्ला एवं पटेल प्रतिमा संजय सेतु से यद्गावंत चौराहा की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे उस समय वह राजमोहल्ला से बडागणपति, सुभाष मार्ग, इमली बाजार चौराहा, रामबाग होते हुये आ-जा सकेंगे।
             कृपया यह डायवर्सन प्लान आम जनता की सुविधा केलिये लगाया गया है, कृपया वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा होने पर फोन नं. 2349103 एवं मोबाइल नं. 9479993369, 9479993742 9479993379, 9479993724, 9479993727 पर सम्पर्क करें।

दिनांक 16.11.13 शनिवार एवं 17.11.13 रविवार को मोहर्रम करबला मेला इन्तजाम व्यवस्था के दौरान यातायात डायवर्सन निम्नानुसार प्रस्तावित है, उक्त दिनांक को यह डायवर्सन दोपहर 12:00 बजे के बाद आवश्यकतानुसार रहेगा।

1. भारी वाहन एवं लोक परिवहन का डायवर्सन - भंवरकुआं से जो यातायात महूनाका की ओर जाना चाहते है वह सिटी बस, टाटा मैजिक, आटो रिक्द्गाा, सिटीवेन एवं अन्य व्यवसायिक वाहन पलसीकर चौराहे पर यात्रियों को उतारकर वापस माणिकबाग पुल के ऊपर से गुलजार पुलिस चौकी से खातीवाला टैंक से टावर चौराहा होते हुये जायेगें। शेष प्रायवेट वाहन पलसीकर चौराहे से माणिकबाग पुल के नीचे से आरटीओ रोड़ से मधुवन कालोनी तिराहे से अन्नपूर्णा थाने के सामने से ऊषानगर चौराहे होते हुये महूनाका की ओर जा सकेगें।
2. ऐसे लोक परिवहन वाहन जो अन्नपूर्णा, फूटी कोठी एवं गंगवाल बस स्टेण्ड से भंवरकुआं की ओर जाना चाहते है वहमहू नाके पर यात्रियों को उतार कर वापस जायेगें, शेष प्रायवेट वाहन नईदुनिया तिराहा, नरेन्द्र तिवारी मार्ग होते हुए आरटीओ के बगल से राजमहल कालोनी, त्रिवेणी कालोनी से माणिकबाग पुल के नीचे से पलसीकर होते हुये टावर की ओर जा सकते है तथा महूनाका से थाना छत्रीपुरा, बड़ा घोड़ा के सामने से छत्रीबाग, जयरामपुर पुलिया से हेमू कालानी होते हुए आगे जा सकेगें।
3. ऐसे प्रायवेट एवं दो पहिया वाहन जो अन्नपूर्णा या रणजीत हनुमान मन्दिर रोड़ से रेल्वे स्टेद्गान जाना चाहते है वह महूनाका से गंगवाल बस स्टेण्ड, राजमोहल्ला से मालगंज, नृसिंह बाजार, यद्गावंत रोड़ से राजवाड़ा/नंदलालपुरा चौराहे होते हुये रेल्वे स्टेद्गान आ जा सकते है।
4. ऐसे भारी वाहन जो अन्नपूर्णा, फूटी कोठी, गंगवाल की ओर से भंवरकुआं जाना चाहते है वह वाहन महूनाका से रणजीत हनुमान, फूटीकोठी, पद्गिचमी रिंगरोड़ होते हुए रेतमण्डी चौराहा, रेल्वे क्रासिंग, उत्सव होटल ए.बी रोड़ होते हुए जा सकेंगे। 
         कृपया यह डायवर्सन प्लान आम जनता की सुविधा के लिये लगाया गया है, कृपया वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा होने पर फोन नं. 2349103 एवंमोबाइल नं. 9479993369, 9479993742 9479993379, 9479993724, 9479993727 पर सम्पर्क करें।

गुरूनानक जयन्ती (प्रकाश पर्व) पर यातायात व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 13 नवम्बर 2013- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री गुरूनानक जयन्ती (प्रकाश पर्व) का जुलूस दिनांक 14.11.2013 को निकाला जाना प्रस्तावित है। जुलूस यशवन्त रोड़ गुरूद्वारा से प्रारम्भ होकर राजवाड़ा, किशनपुरा, मृगनयनी चौराहा, जेलरोड़, कोठारी मार्केट, शास्त्री ब्रिज, गांधी चौक, आरएनटी मार्ग होकर मधुमिलन चौराहा, पटेल प्रतिमा, पटेल ब्रिज, बड़ौदा बैंक, सैफी चौराहा, संजय सेतु, जवाहर मार्ग, व नन्दलालपुरा चौराहा होकर यशवन्त रोड़ चौराहा गुरूद्वारा पर समाप्त होगा। जुलूस मार्ग व सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी सुश्री अंजना तिवारी अति.पु.अ. यातायात इन्दौर रहेंगी। पूरे जुलूस मार्ग को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसके प्रभारी सेक्टर वाइज उप पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दोर के रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य यातायात व्यवस्था एवं डायवर्सन प्वॉइन्ट के प्रभारी अधिकारी पृथक से उपुअ यातायात इन्दौर रहेंगे। 
1 प्रकाद्गा पर्व जुलूस हेतु यद्गावन्त रोड़ गुरूद्वारा पर भीड़भाड़ होते ही कलेक्ट्रेट एवं हरसिद्धि की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन जुनी इन्दौर एवं महू नाका की ओर कियाजायेगा।
2 इसी प्रकार राजमोहल्ला चौराहे से जवाहर मार्ग पर आने वाली बसें, लोडिंग वाहनों आदि को बड़े गणपति की ओर डायवर्सन किया जायेगा।
3 पटेल प्रतिमा से सिटी बस, मैजिक, सिटी वैन आदि का डायवर्सन छोटी लाईन रेल्वे स्टेद्गान की ओर किया जायेगा जोकि छोटी लाईन शास्त्री अण्डर ब्रिज जीएसटीआईटीएसटी, राजकुमार ओव्हर ब्रिज व डीआरपी दरगाह चौराहा होकर अन्य स्थानों की ओर जा सकेंगे।
4 संजय सेतु जवाहर मार्ग से चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन आवद्गयकता पड़ने पर दो पहिया वाहनों का डायवर्सन संजय सेतु रिवर साइड की ओर मृगनयनी चौराहा होकर नगर निगम व सुभाष मार्ग किया जावेगा।
5 जुलूस राजवाड़ा पर आने की स्थिति में गोराकुण्ड एवं सुभाष चौक से सभी प्रकार के वाहनों का राजवाड़ा की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा व साथ ही मृगनयनी चौराहे से भी वाहनों का राजवाड़ा की ओर जाना प्रतिबंधित किया जावेगा।
6 जुलूस आगे बढ़कर मृगनयनी चौराहा पर आने की दद्गाा में नगर निगम चौराहे से मृगनयनी चौराहे की ओर आने वाहनों का आना प्रतिबंधित रहेगा व साथ ही लाल अस्पताल टी से सिटी, मैजिक, सिटी वैन आदि का डायवर्सन शास्त्री मार्केट टी,पत्थर गोदाम, श्रम द्गिाविर होकर नगर निगम चौराहा व डीआरपी दरगाह चौराहा से होकर अन्य स्थानों पर किया जावेगा।
7 जुलूस जेल रोड़ चौराहा, कोठारी मार्केट चौराहा पहुॅचने पर खातीपुरा उतार, एक्साइज चौराहा सिख मोहल्ला टी से जुलूस मार्ग पर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे व लोडिंग व बड़े वाहनों का डायवर्सन चिमनबाग व सैफी चौराहे से किया जावेगा।
8 जुलूस शास्त्री ओव्हर ब्रिज होकर गॉधी चौक पहुॅचता है उस समय मृगनयनी की ओर से गोविन्द प्याऊ पर आने वाले ट्रैफिक को लाल अस्पताल टी तरफ डायवर्सन किया जावेगा जो शास्त्री मार्केट टी, पत्थर गोदाम होकर नया पुरा, दर्गा चौराहा, राजकुमार ब्रिज होकर अन्य स्थानों पर जा सकेगा।
9 जुलूस गॉधी चौक से आरएनटी मार्ग तरफ जाने पर हाईकोर्ट की ओर से गॉधी चौक की ओर आने वाला ट्रैफिक लेन्टर्न चौराहे की ओर डायवर्ट किया जावेगा जोकि जीएसआईटीएस, राजकुमार ब्रिज व डीआरपी दरगाह चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा साथ ही हाईकोर्ट की ओर से आकर आरएनटी मार्ग, मधुमिलन व छावनी चौराहा की ओर जाने वाले छोटे वाहन जा सकेंगे।
10 समस्त यात्री बसें, जो सरवटे बस स्टेण्डआना चाहती है, वे श्विाजी वाटिका से एम.व्हाय.एच. के सामने होते हुये मधुमिलन टॉकीज के सामने से सरवटे आ सकेगी । 
11 रेल्वे रिजर्वेशन के सामने से जाने वाली बसे, बस स्टैण्ड से छोटी लाईन, शास्त्री ब्रिज के नीचे से जी.एस.आई.जी.एस., लेन्टर्न चौराहा, रेसकोर्स रोड, जंजीरा चौराहा, घण्टाघर चौराहा, कंचन पैलेस से गीता भवन होते हुए माय होम के सामने से होते हुए पीपल्याहाना चौराहा जाएगी, जहां से अपने गतंव्य की ओर जा सकेगी । उज्जैन जाने वाली बसे शास्त्री ब्रिज के नीचे से राजकुमार ओव्हर ब्रिज से होते हुये मरीमाता से जा सकेगी । 
12. आवद्गयकता पड़ने पर छावनी चौराहा, बाफना स्टैच्यू, ढक्कन वाला कुॅआ से मधुमिलन चौराहा की ओर आने वाले वाहनों का डायवर्सन किया जायेगा।
13 जुलूस पटेल प्रतिमा पहुॅचने पर अपना होटल (सरवटे बस स्टैण्ड) छोटी लाईन रेल्वे स्टेद्गान, बड़ौदा बैंक से पटेल प्रतिमा की आने वाले ट्रैफिक को बन्द किया जायेगा।
14 जुलूस बड़ौदा बैंक व सैफी चौराहा आने पर हाथीपाला टी, बॉम्बे रेस्टोरेन्ट, सियागंज टी, एक्साइस चौराहा, संजय सेतु जवाहर मार्ग की ओर से जवाहर मार्ग की ओर आने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
15 जुलूसझण्डा चौक होकर संजय सेतु जवाहर मार्ग, नन्दलालपुरा, यद्गावन्त रोड़, गुरूद्वारा आने पर व जुलूस समाप्ति तक गौतमपुरा टी फ्रूट मार्केट, राजवाड़ा, संजय सेतु रिवर साइड, हरसिद्धि, हेमु कॉलोनी चौराहा व राजमोहल्ल चौराहा से बड़े छोटे व आवद्गयकतानुसार सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्शन किया जावेगा।

23 आदतन व 30 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आतदन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

42 स्थायी, 61 गिरफ्तारी व 184 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 13 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 नवम्बर 2013 को 42 स्थायी, 61 गिरफ्तारी व 184 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्टतामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 नवम्बर 2013- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2013 को 15.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जे.जे. स्कूल के सामने आमरोड़ महूॅ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पीठरोड़ महूॅ निवासी विनोद उर्फ बंबईया पिता माणक राम (25) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 नवम्बर 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2013 को 14.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर धार रोड़ ग्राम झलारा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम संदौड़ निवासी धन्नालाल पिता रामसिंह (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 हजार रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 नवम्बर 2013- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 12 नवम्बर 2013 को 20.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पी व्हाय रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले नितिन पिता आनंद देव (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।