इन्दौर -दिनांक 13 नवम्बर 2013- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री गुरूनानक जयन्ती (प्रकाश पर्व) का जुलूस दिनांक 14.11.2013 को निकाला जाना प्रस्तावित है। जुलूस यशवन्त रोड़ गुरूद्वारा से प्रारम्भ होकर राजवाड़ा, किशनपुरा, मृगनयनी चौराहा, जेलरोड़, कोठारी मार्केट, शास्त्री ब्रिज, गांधी चौक, आरएनटी मार्ग होकर मधुमिलन चौराहा, पटेल प्रतिमा, पटेल ब्रिज, बड़ौदा बैंक, सैफी चौराहा, संजय सेतु, जवाहर मार्ग, व नन्दलालपुरा चौराहा होकर यशवन्त रोड़ चौराहा गुरूद्वारा पर समाप्त होगा। जुलूस मार्ग व सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी सुश्री अंजना तिवारी अति.पु.अ. यातायात इन्दौर रहेंगी। पूरे जुलूस मार्ग को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसके प्रभारी सेक्टर वाइज उप पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दोर के रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य यातायात व्यवस्था एवं डायवर्सन प्वॉइन्ट के प्रभारी अधिकारी पृथक से उपुअ यातायात इन्दौर रहेंगे।
1 प्रकाद्गा पर्व जुलूस हेतु यद्गावन्त रोड़ गुरूद्वारा पर भीड़भाड़ होते ही कलेक्ट्रेट एवं हरसिद्धि की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन जुनी इन्दौर एवं महू नाका की ओर कियाजायेगा।
2 इसी प्रकार राजमोहल्ला चौराहे से जवाहर मार्ग पर आने वाली बसें, लोडिंग वाहनों आदि को बड़े गणपति की ओर डायवर्सन किया जायेगा।
3 पटेल प्रतिमा से सिटी बस, मैजिक, सिटी वैन आदि का डायवर्सन छोटी लाईन रेल्वे स्टेद्गान की ओर किया जायेगा जोकि छोटी लाईन शास्त्री अण्डर ब्रिज जीएसटीआईटीएसटी, राजकुमार ओव्हर ब्रिज व डीआरपी दरगाह चौराहा होकर अन्य स्थानों की ओर जा सकेंगे।
4 संजय सेतु जवाहर मार्ग से चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन आवद्गयकता पड़ने पर दो पहिया वाहनों का डायवर्सन संजय सेतु रिवर साइड की ओर मृगनयनी चौराहा होकर नगर निगम व सुभाष मार्ग किया जावेगा।
5 जुलूस राजवाड़ा पर आने की स्थिति में गोराकुण्ड एवं सुभाष चौक से सभी प्रकार के वाहनों का राजवाड़ा की ओर आना प्रतिबंधित रहेगा व साथ ही मृगनयनी चौराहे से भी वाहनों का राजवाड़ा की ओर जाना प्रतिबंधित किया जावेगा।
6 जुलूस आगे बढ़कर मृगनयनी चौराहा पर आने की दद्गाा में नगर निगम चौराहे से मृगनयनी चौराहे की ओर आने वाहनों का आना प्रतिबंधित रहेगा व साथ ही लाल अस्पताल टी से सिटी, मैजिक, सिटी वैन आदि का डायवर्सन शास्त्री मार्केट टी,पत्थर गोदाम, श्रम द्गिाविर होकर नगर निगम चौराहा व डीआरपी दरगाह चौराहा से होकर अन्य स्थानों पर किया जावेगा।
7 जुलूस जेल रोड़ चौराहा, कोठारी मार्केट चौराहा पहुॅचने पर खातीपुरा उतार, एक्साइज चौराहा सिख मोहल्ला टी से जुलूस मार्ग पर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे व लोडिंग व बड़े वाहनों का डायवर्सन चिमनबाग व सैफी चौराहे से किया जावेगा।
8 जुलूस शास्त्री ओव्हर ब्रिज होकर गॉधी चौक पहुॅचता है उस समय मृगनयनी की ओर से गोविन्द प्याऊ पर आने वाले ट्रैफिक को लाल अस्पताल टी तरफ डायवर्सन किया जावेगा जो शास्त्री मार्केट टी, पत्थर गोदाम होकर नया पुरा, दर्गा चौराहा, राजकुमार ब्रिज होकर अन्य स्थानों पर जा सकेगा।
9 जुलूस गॉधी चौक से आरएनटी मार्ग तरफ जाने पर हाईकोर्ट की ओर से गॉधी चौक की ओर आने वाला ट्रैफिक लेन्टर्न चौराहे की ओर डायवर्ट किया जावेगा जोकि जीएसआईटीएस, राजकुमार ब्रिज व डीआरपी दरगाह चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा साथ ही हाईकोर्ट की ओर से आकर आरएनटी मार्ग, मधुमिलन व छावनी चौराहा की ओर जाने वाले छोटे वाहन जा सकेंगे।
10 समस्त यात्री बसें, जो सरवटे बस स्टेण्डआना चाहती है, वे श्विाजी वाटिका से एम.व्हाय.एच. के सामने होते हुये मधुमिलन टॉकीज के सामने से सरवटे आ सकेगी ।
11 रेल्वे रिजर्वेशन के सामने से जाने वाली बसे, बस स्टैण्ड से छोटी लाईन, शास्त्री ब्रिज के नीचे से जी.एस.आई.जी.एस., लेन्टर्न चौराहा, रेसकोर्स रोड, जंजीरा चौराहा, घण्टाघर चौराहा, कंचन पैलेस से गीता भवन होते हुए माय होम के सामने से होते हुए पीपल्याहाना चौराहा जाएगी, जहां से अपने गतंव्य की ओर जा सकेगी । उज्जैन जाने वाली बसे शास्त्री ब्रिज के नीचे से राजकुमार ओव्हर ब्रिज से होते हुये मरीमाता से जा सकेगी ।
12. आवद्गयकता पड़ने पर छावनी चौराहा, बाफना स्टैच्यू, ढक्कन वाला कुॅआ से मधुमिलन चौराहा की ओर आने वाले वाहनों का डायवर्सन किया जायेगा।
13 जुलूस पटेल प्रतिमा पहुॅचने पर अपना होटल (सरवटे बस स्टैण्ड) छोटी लाईन रेल्वे स्टेद्गान, बड़ौदा बैंक से पटेल प्रतिमा की आने वाले ट्रैफिक को बन्द किया जायेगा।
14 जुलूस बड़ौदा बैंक व सैफी चौराहा आने पर हाथीपाला टी, बॉम्बे रेस्टोरेन्ट, सियागंज टी, एक्साइस चौराहा, संजय सेतु जवाहर मार्ग की ओर से जवाहर मार्ग की ओर आने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
15 जुलूसझण्डा चौक होकर संजय सेतु जवाहर मार्ग, नन्दलालपुरा, यद्गावन्त रोड़, गुरूद्वारा आने पर व जुलूस समाप्ति तक गौतमपुरा टी फ्रूट मार्केट, राजवाड़ा, संजय सेतु रिवर साइड, हरसिद्धि, हेमु कॉलोनी चौराहा व राजमोहल्ल चौराहा से बड़े छोटे व आवद्गयकतानुसार सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्शन किया जावेगा।