Thursday, March 24, 2011

१० आदतन, २७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४स्थायी, ५० गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २४ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ मार्च २०११ को ०४ स्थायी, ५० गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १५ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ मार्च २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को २०.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर मस्जिद के पास इंदौर से सट्टा करते  हुए मिले लाबरिया भैरू निवासी आजाद पिता मंजूद खां तथा इलियास पिता याकूब को  पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८५० रूपये तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को १८.१५ बजे दो अलग अलग स्थानो गुरूव्दारे के पास पाटनीपुरा, ६२/११ नंदानगर इन्दौर पर सट्टा करते   रूपसिंह पिता रविषंकर बैरवा(२४) व मुकेष पिता सरदार नाई  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७५ रूपये तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को २०.०५ बजे बोहरा कालोनी गांधीनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले हकीमुद्दीन, नजीमुद्दीन ,जायबअली, व राधेष्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को २०.५० बजे १०३ तेजपुर गडबडी के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेन्द्र पिता दषरथ,जितेन्द्र पिता कैलाष, कपिल पिता गोपाल, सुनील पिता विसमल, तथा दरबार पिता मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६९० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
इसी प्रकार पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को १९०० बजे ग्राम डबलचौकी काकड  के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त मिले अखेरपुरा देवास निवासी प्रेमनारायण पिता ओंकारलाल मीणा (३६), तथा नरेन्द्र पिता माधवसिंह मीणा(४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ३२१५ रू तथा २७५५ रू े तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ मार्च २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २३मार्च २०११ को   २१.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आकाष नमकीन की दुकान के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते हुए ५९६ भागीरथपुरा इन्दौर का रहने वाला रोहन पिता हेमंत कुमायु को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४०० रूपए कीमत की ६४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को जगन्नाथ धर्मषाला के पास छावनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ६९/३ पवनपुरी कालोनी का रहने वाला मयूर पिता संतोष(१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई। ।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २३मार्च २०११ को घनष्यामदास नगर तथा महूनाका कलाली के सामने से  अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ३६८+ऋषि विहार कालोनी  तथा घनष्यामदास नगर के रहने वाले लालू पिता चुन्नीलाल ठाकुर तथा संजय पिता रामेष्वर ठाकुर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से२२०० रू कीमत की क्रमषः ४० क्वाटर  तथा २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चन्दन नगर  द्वारा कल दिनांक २३६ मार्च २०११ को २०.१५ बजे जीरा फेक्ट्री के पास स्कीम न. ७१ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सचिन पिता जितेन्द्र साल्वी  (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६००रूपये कीमत की १७क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को १३.०० बजे कोटियाझिरी मानपुर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले प्रकाष पिता देवीसिंह भील (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की ०५ लीटर कच्ची देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०८ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २४ मार्च २०११- पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २३मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बडागणपति तथा छत्रीपुरा इंदौर निवासी राजेष पिता रमेष चौहान (४०), तथा लाल उर्फ रंजन पिता रामस्वरूप (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २३मार्च २०११ को १३.५० बजे साकेत नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २२गांधीग्राम खजराना के रहने वाले संजय पिता बाबूलाल चौहान (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को १५.४५ बजे कलाली के सामने बाणगंगा मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राकेष पिता मनोहर (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गंडासा बरामद किया गया।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर  द्वारा कल दिनांक २४ मार्च २०११ को ११.०० बजे गोल बगीचे के सामने पलसीकर कालोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बलाइ मोहल्ला रावजीबाजार निवासी मुकेष उर्फ बबलू पिता सोहनराव (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ खंजर बरामद किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २३ मार्च २०११ को १७.३० बजे राजश्री ट््रेडर्स के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बेटमा  निवासी चंदन पिता दरयाव सिंह  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।