Tuesday, November 6, 2018

इन्दौर पुलिस की अनूठी पहल के तहत संचालित संजीवनी हेल्पलाईन ने की, 1279 लोगो की मदद की गई ।


·      
  • ·   संजीवनी हेल्पलाईन 7049108080 ने बचाई 89 व्यक्तियो की जान एवं 377 व्यक्तियों की दी गई उचित काउंसलिग।
  • ·        मध्य प्रदेश के साथ साथ छतीसगढ बिहार एवं अन्य राज्यों के लोगो की भी की गयी, टेलिफोन के माध्यम से काउंसलिंग ।
  • ·        देश की सीमा पार लोगो की संजीवनी ने कराई टेलिफोनिक काउंसलिंग।

                           
इंदौर- 06 नवंबर 2018-  पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर(शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन मे इंदौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी“-एक कदम जीवन की ओर हेल्पलाईन द्वारा नकारात्मक विचारो से ग्रसित होकर जीवन से हताश एवं परेशान लोगो की काउंसलिंग कराई जाकर उनको नकारात्मक विचारो से उबारने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री यूसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे इंदौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा किये जा रहे प्रयासो से कई पीडितो को मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे दौर से उबारने मे मदद मिली हैं।
 संजीवनी हेल्पलाईन में कुल 1279 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें उन्हें उचित समझाईश देते हुएइनमें से 377 शिकायतों पर लोगो कि कांउसलिंग कराई गईं तथा उन्हे तनाव से बाहर निकाला गया, साथ ही 89 लोगो को आत्महत्या करने से रोका गया। संजीवनी द्वारा ना सिर्फ शहर एवं प्रदेश की जनता की समस्याओं का निराकरण किया अपितु प्रदेश की सीमाएं लांघकर भी गुजरात, छतीसगढ, पंजाब, उत्तर प्रदेश, कोलकत्ता, महाराष्ट्र एवं दुबई की जनता को सेवाएं देने में सफलता प्राप्त की।
       अंजली चौधरी (परिवर्तित नाम) अपने प्रेमप्रंसग के चलते अवसादग्रस्त हो गयी है जो कि आत्महत्या करने का मन बना चुकी है। अंजली और सुमीत इन्दौर मे साथ मे मॉडलिग करते थे कुछ समय बाद अंजली मॉडलिग के लिए मुम्बई चली गई । जिससे दोनो के रिश्ते मे दूरिया आने लगी इससे परेशान होकर अंजली फिर इन्दौर आ गई । सुमित से रिश्ता आगे बढाना चाहा तो अंजली के पता चला कि सुमित किसी और लडकी के साथ रिलेशनशीप में है। यह बात जानने के बाद अंजली डिप्रेशन मे चली गई व आत्महत्या का प्रयास करने लगी। पूर्व मे भी अंजली मुम्बई मे एक बार अपनी हाथ की नस काट कर  आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है।  इस बात की सूचना मिलते ही संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अजंली से संपर्क किया गया जिसकी मनोस्थिति का आंकलन कर संजीवनी टीम के द्वारा मनोचिकित्सक विशेषज्ञो से युवती अंजली की काउंसलिंग कराई गई तथा अंजली को इस प्रकार आत्महत्या करने से रोकने के साथ ही उसके मानसिक अवसाद को दूर करने के उपाय भी बताये गये जिसको अमल मे लाकर अंजली अब सामान्य स्थिति मे होकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है।
     तन्वी  (परिवर्तित नाम) उम्र 16 साल निवासी इन्दौर कक्षा 11 वी छात्रा है। घर मे अकेलापन महसूस करने वाली तन्वी फेसबुक के माध्यम से ऐसे लोगो के संपर्क मे आ गई जो तन्वी को नशे के दलदल मे खीचकर ले गये। ड्रग्स की लत के चलते तन्वी डिप्रेशन मे चली गई थी। इस बात की सूचना मिलते ही संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तनवी से संपर्क किया गया । जिसकी मनः स्थिति का आंकलन कर संजीवनी टीम के द्वारा मनोचिकित्सक विशेषज्ञो से तनवी की काउंसलिंग कराई गई साथ ही तन्वी का चिकित्सक द्वारा इलाज भी करवाया गया।तनवी को इस प्रकार आत्महत्या करने से रोकने के साथ ही उसके मानसिक अवसाद को दूर करने के उपाय भी बताये गये जिसको अमल मे लाकर तनवी अब सामान्य स्थिति मे होकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है। 
  
   पूनम निवासी सागर 23 वर्षीय कालेज छात्रा जो कि वर्तमान मे थाना क्षेत्र तिलक नगर इन्दौर मे निवास करती है। जो कि विगत 06 माह से एक तरफा प्रेम प्रंसग मे दो बार हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है साथ ही वर्तमान मे छात्रा काफी डिप्रेशन मे चल रही है और आगे भी आत्महत्या करने की बात करती है। संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूनम की कांउसलिग की व मनः स्थिति का आंकलन कर संजीवनी टीम के द्वारा मनोचिकित्सक विशेषज्ञो से छात्रा पूनम की काउंसलिंग कराई गई तथा पूनम को इस प्रकार आत्महत्या करने से रोकने के साथ ही उसके मानसिक अवसाद को दूर करने के उपाय भी बताये गये जिसको अमल मे लाकर पूनम  अब सामान्य स्थिति मे होकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है।
  मोहित विश्वकर्मा (परिवर्तित नाम) उम्र 32 साल निवासी बिज्जूखेडी इन्दौर मे रहता है एंव वह मजदूरी का काम करता है। आत्महत्या का प्रयास कर रहा है। इस बात की सूचना मिलते ही संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना लसुडिया को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया उस पर से थाना लसुडिया द्वारा पुलिस टीम भेजकर मोहित के आत्महत्या करने से रोका गया । मोहित व उनकी पत्नी की काउसलिग की गई जिससे मोहित और उनकी पत्नी सामान्य स्थिती मे होकर खुशी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे
         कोलकाता की रहने वाली शादीशुदा महिला नें कॉल कर बताया की में पंजाब की रहने वाली हु और कोलकाता में अपने पति के साथ पिछलें तीन माह सें रह रही हु मेरा पति मुझें घर में बंद कर रखता है और कही भी आने जाने नही देता है मेरी शादी को चाह माह ही हुए है साथ ही मुझसें मारपीट भी करता है इसी कारण सें मैंने आत्महत्या करने का फैसला किया है, इस संजीवनी हेल्प लाईन द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए कोलकाता पुलिस कंट्रोलरूम की मदद सें शादीशुदा महिला को बंद घर सें छुडाया गया साथ ही कोलकाता पुलिस नें शादीशुदा महिला को उसके परिवार के सुपूर्द किया गया, इस प्रकार महिला पर हो रहे अत्याचार को रोका गया । 
    इंदौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से यह अपील की जाती है कि ऐसे किसी भी अवसादग्रस्त व्यक्ति के संबंध मे जानकारी प्राप्त होने ( जोकि आत्महत्या जैसे विचार मन मे लाता है) पर इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही संजीवनी हेल्पलाईन के मोबाईल नंबर 7049108080 पर सूचित करे ताकि ऐसे निराशावादी ग्रसित लोगो को विशेषज्ञो द्वारा उचित परामर्श मुहैया कराई जाकर आत्महत्या करने से रोका जा सके। 
हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा-संजीवनी हेल्पलाईन 7049108080


इन्दौर पुलिस द्वारा आचार संहिता के तहत की जाने वाली प्रतिदिन की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर  2018- मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर 2018 को विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है, जिसके तहत प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। आचार संहिता के पालन व जिला इन्दौर में निविघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस एक्शन में आकर  शहर में, अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण के उद्‌देश्य से व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक व निजी संपत्तियों पर, राजनैतिक दलों व नेताओं द्वारा बिना अनुमति लगाये गये होर्डिग्स/बैनरों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम व प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर आदि का प्रयोग करने वालो पर कार्यवाही सहित विभिन्न प्रकार की कार्यवाहीयां प्रतिदिन की जा रही है।
इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 05.11.18 की सुबह से आज दिनांक 06.11.18 के सुबह तक उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर के पूर्व एंव पश्चिम क्षेत्र व देहातके थाना क्षेत्रो में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ संपत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत कुल 01 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी और इनमें 01 से अधिक जगहों से अवांच्छित सामग्री हटवाई गयी है, जिनमें राजनैतिक दलों के प्रचार-प्रसार, नेताओं आदि के जन्मदिन आदि सें संबंधित होर्डिग्स व बैनर व आदि शामिल है। 
इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु 586 अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है तथा 80 बदमाशों के विरूद्ध आगे कोई अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने संबंधी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की गयी है। 
    इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व वारंटियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 14 बिना जमानती (गिरफ्तारी) वारंटी एवं 21 स्थायी वारंटी इस प्रकार कुल 35 वारंटियों की तामिली कर, आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध शराब एवं अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, आबकारी एक्ट के तहत 19 प्रकरणों में व अवैध हथियारों के विरूद्ध 04 प्रकरणों में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर अवैध हथियार जप्त किये गये है। चुनाव के मद्‌देनजर की कार्यवाही में इन्दौर शहर के 39 लायसेंसी हथियार शहर के विभिन्न थानों में जमा करवाये गये है। 
       इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।