Monday, March 20, 2017

मंदिर प्रांगण में विस्फोटक सामग्री के प्रकरण का फरार व ईनामी बदमाश राधेश्याम, पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में, आरोपियों को विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने वाला सहयोगी भी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा दिनांक 17.03.17 को मुखबिर की सूचना पर कण्डिलपुरा स्थित विरेश्वर हनुमान मंदिर प्रांगण से पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ 30 नग जिलेटिन सुपर पावर 90,25 एम.एम., 125 ग्राम, और 49 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर जप्त कर, अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करते मात्र चंद घंटो में ही मामले का पर्दाफाश करते हुऐ, आरोपी जनक सिंह को दिनांक 18/03/2017 को गिरफ्तार किया गया था।  प्रकरण में आरोपी जनकसिंह का साथी व मुखय फरार आरोपी राधेश्याम पिता शंकरलाल पाटीदार निवासी प्रीतम नगर, थाना बिलपांक जिला रतलाम हाल निवासी-रामचंद्र नगर थाना मल्हारगंज, इंदौर जिसके विरुद्ध थाना माणक चौक जिला रतलाम के अपराध धारा 420,467,468 भादवि. में गिरफ्तारी वारंट जारी है, की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।  प्रकरण की गंभीरता को देखते पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000/- रुपये का नगद का ईनाम घोषित किया गया था।
पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम द्वारा फरार आरोपी राधेश्याम पाटीदार को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है, एवं साथ ही आरोपी राधेश्याम व जनक सिंह कुशवाहा को विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध कराने में सहयोगी संजय पिता मनोहर दास बैरागी निवासी झरसेंधला, थाना बिलपांक जिला रतलाम को भी गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज, श्री पवन सिंघल, उनि. बलजीत सिंह, उनि. आर.सी. डामोर, सउनि. हरिद्वार गुजरभोज, आर. 892 भावेश, आर. 755 धीरेन्द्र, आर. 3336 अर्जुन तथा आर. पंकज शुक्ला (सी.एस.पी. कार्यालय मल्हार गंज) का विशेष व सराहनीय योगदान रहा ।


दो वाहन चोर, चोरी की दो मोटर सायकलों सहित, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017-इन्दौर शहर में वाहर चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच द्वारा दो वाहन चोरों को चोरी की दो मोटर सायकलों सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इन्दौर श्री अमरेन्द्रसिंह द्वारा बताया गया कि शहर मे बढती दो पहिया वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये उक्त निर्देशों पर क्राईम ब्राचं की टीमों को लगाया गया था। इस कड़ी में मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना विजय नगर की टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये दो संदिग्ध व्यक्तियो को पकडा गया। जिनसे नाम पता पूछने पर इन्होने अपना नाम 1. अंकित पिता शम्भु रधुवंद्गाी (28) निवासी म.न. 224 जनता कालोनी इंदौर तथा 2. गौरव पिता किद्गाोर शर्मा (26) निवासी 220 जनता र्क्वाटर इंदौर बताया। जिनसे मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर दो मोटर साइकिल चोरी करना बतायी, जिसमे से एक मोटर सायकल जिसको वह उपयोग में ला रहे थे, थाना विजयनगर क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया, जिसका वाहन क्रमांक एमपी-14/एमबी-5247 हैं तथा एक अन्य मोटर साइकिल क्रं एमपी-09/एमआर-2217 थाना एम.जी. रोड क्षेत्र से चुराना बताया। पुलिस द्वारा उक्त दोनों मोटर सायकलों को जप्त किया गया है। दोनो ही आरोपी नशा करने के आदि है, नशे की लत को पूरा करने के लिए ही चोरी किया करते है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा पांच बदमाशो को डकैती डालने के पूर्व ही धरदबोचा, इनके कब्जे से एक पिस्टल व दो कारतूस सहित धारदार हथियार जप्त


इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017-इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, संदिग्धों व अपराधियों पर नजर रख प्रभावी चैकिंग कर, कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्र के एक डॉक्टर के घर पर डकैती डालने की योजना बनाते पांच आरोपियों को मय हथियारों के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना चंदन नगर को दिनांक 19.03.17 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की सिरपुर छोटा तलाब की पाल के किनारे 6-7 आदमी हथियारो से लेस होकर महावीर नर्सिंग होम के डाक्टर एन.के. जैन के घर पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर द्वारा डकैतो की योजना को विफल करने के लिये दो पुलिस पार्टिया बनाकर डकैतो की घेरा बंदी की गई जिसमें पांच आरोपी पकड़े गये तथा दो मौके का फायदा उठा कर भाग गये। पकड़े गये आरोपियो के नाम 1. मौमीन पिता इस्माईल खान निवासी देपालपुर, 2. राहूल पिता मांगीलाल खत्री निवासी देपालपूर, 3. गोपाल पिता लाखन सिंह पंवार निवासी देपालपुर, 4. मोहित पिता दिलीपसिंह पटेल निवासी देपालपुर तथा 5 बबलू पिता राजकूमार सैनी निवासी भरतपूर हाल जयहिंद नगर बाणगंगा है । पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर इनके कब्जे से एक पिस्टल दो कारतूस, एक तलवार, एक छूरा, एक फालिया व एक लोहे का पाईप तथा दो मोटर साईकिल जप्त की गयी है। भागने वाले आरोपी के नाम सोहेल गोल्डी व आसिफ बच्चा मालूम पड़े, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त आरोपियों के मंसूबे पर पानी फेरकर, एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व ही इन्हे धरदबोचा। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर, उक्त पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातो के बारे में व जप्त शुदा हथियारो के बारे में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि बी.एस. सिकरवार, उनि. व्हाय.एस. रघुवंशी, उनि वीरेन्द्र बरकरे, पीएसआई हरेन्द्र यादव, आर. आरिफ, आर. पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 20.03.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री निर्लेश तिवारी, 110-बी भवानीपुर कॉलोनी, अन्नपूर्णा रोड इन्दौर के साथ संवाद किया गया। श्री निर्लेश तिवारी झोनल मैनेजर (फार्मा)/सामाजिक कार्यकर्ता, फाउण्डर मेम्बर प.जिमखाना क्रिकेट क्लब, इन्दौर, प्रबंध संपादक ''श्री गौड़ नवचेतना संवाद'', उपसंपादक ''हलधरवाणी'' मासिक पत्रिका, संचालक स्व.श्री डी.पी.जो पारमर्थिक ट्रस्ट, प्रचार सचिव श्री साहित्य सभा, इन्दौर के पदो पर पदासीन हैं।

श्री निर्लेश तिवारी के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं : -
01.          शहर में छात्र छात्राओं द्वारा उठाये जा रहे आत्मघाती कदम के संदर्भ में संभावित कारण एवं सुझाव यह हैं कि वर्तमान परिवेश में छात्र-छात्राओं द्वारा मानसिक तनाव, प्रतिस्पर्धा, अकेलापन, एकल परिवार, अति व्यस्तम शैक्षणिक केलेण्ड़र वर्ष, संसाधानों का दुरूपयोग (विशेषकर मोबाईल, इंटरनेट/लेपटॉप), खेल व्यायाम एवं खेल भावना की कमी तथा अत्याधुनिक व ग्लैमर चकाचौंध के दुष्प्रभाव, अशलील व अधांधुंध टीवी चैनलो की भरमार तथा देश प्रेम की भावना में सुप्तावस्था के चलते उक्त आत्मघाती कदम उठाये जा रहे हैं। इनकी रोकथाम हेतु छात्र-छात्राओं में तनाव को कम करने के लिए नियमित योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार, ध्यान (मेडिटेशन), उच्चकोटि की प्रतियोगी भावना एवं जीत का विशवास, मिलनसारिता के भाव द्वारा दोस्तो व सामूहिक सफलता की परिपाटी, टीम भावना से अकेलापन दूर होगा । साथ ही परिवार में एकजुटता व एक दूसरे की समस्याओं की व्याखया/निदान व आपसी सम्मान ही कारगर साबित होगा ।
02.            शिक्षण संस्थानों में योगा के साथ-साथ खेल भी आवशयक होना चाहिए, जिससे जीत हार की समझ बढ़ेगी, जो की जीवन का वास्तविक सच हैं। इसके अतिरिक्त शिक्षण सत्र के अलावा नियमित अंतराल पर पूर्व के समान बाल सभा, समर कैम्प, राष्ट्रीय खेल कूद जैसे कार्यक्रम कराये जाने से भी छात्र छात्राओं के मानसिक तनाव में कमी आएगी, जिससे छात्र छात्राएं आत्मघाती कदम नहीं उठाएंगे।
03.      प्रमुख रूप से ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं शहर में आकर शहर की चकाचौंध एवं आबोहवा में अपने लक्ष्य को भूल जाने से परीक्षा परिणाम बेहतर नहोने के कारण आत्मघाती कदम उठाते हैं। इन छात्र-छात्राओं के लिए समन्वयक का होना बेहद जरूरी हैं ।


इस कार्यक्रम में आयें अतिथी श्री निर्लेश तिवारी के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा श्री तिवारी का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए बताया कि इंदौर शहर में इन्दौर पुलिस द्वारा ''संजीवनी'' हेल्प लाईन जैसी महत्वांकाक्षी मुहिम चलाई जा रही है, जिससे निश्चित ही आमजन द्वारा उठाये जाने वाले आत्मघाती कदम पर अंकुश लगेगा ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

      
इन्दौर 20 मार्च 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मार्च 2017 को 02 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2017 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिजली के खंभे के उजाले में सुखलिया पानी की टंकी के पीछे, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अशफाक उर्फ अज्जू पिता अहमद, जय शाक्य पिता गुलजारी लाल शाक्य तथा परम पिता हरिराम कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 20 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिसअधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गयी।

04 गैर जमानती व 16 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मार्च 2017 को 04 गैर जमानती व 16 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिकतत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017-पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2017 को 17.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अम्बर होटल के सामने महू, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अरूण पिता कैलाश वर्मा, अजय पिता रामदुलारे वर्मा तथा दिनेश पिता असरफीलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 360 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2017 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गूजरखेडा शमशान गेट के पास, महू से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सुतारखेडी महू निवासी संतोष यादव पिता देवकरण यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट केतहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2017-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2017 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्‌टी, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले राजा पिता बाबूलाल धानक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2017 को 16.20 बजे, हनुमान मंदिर के पास हरनियाखेडी, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बुरालिया बडगौंदा हाल मुकेश का ईंट का भट्‌टा हरनियाखेडी निवासी नाथू पिता सरवन खराडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।